Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

आबाद बर्बाद - Aabaad Barbaad (Arijit Singh, Ludo)

$
0
0
Movie/Album: लूडो (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव
Performed By: अरिजीत सिंह

या तो बर्बाद कर दो

या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो

वो ग़लत था, ये सही है
झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो

इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लब पे आ कर जो रुके हैं
ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
(कर दो, कर दो, कर दो)

मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो...

मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
मीठा सा ये...

तुम जो शीरीं ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं...

ख़्वाबों को जगह न मिली आँखों में
वहाँ से पहले से सैलाब था
नग़मे बनाता फिरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
ख़्वाबों को जगह न मिली...

मेरी बेजाँ हसरतों को
क़ाबिलेदार कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>