Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मैं बोला हे - Main Bola Hey (Karthik Rao, Kota Factory Season 1)

$
0
0
Movie/Album: कोटा फैक्ट्री (2019)
Music By: कार्तिक राव
Lyrics By: कार्तिक राव, अभिषेक यादव, मनीष चंदवानी, सौरभ खन्ना
Performed By: कार्तिक राव

मैं बोला हे, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुना दे तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको
मैं बोला हे, वो आए तो
दो पल साथ बिताए तो
दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको
हाँ तुम रोको

पर हमको तुम रोको ना
जब हम ऐसे खोए हों
अपनी छोटी दुनिया में
क्यूँ हमको तुम रोकोगे

मैं बोला हे, वो मानी तो...

मैं सोचूँ ये, तू माने तो
चाँद पे घर बना के हम
दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ सोचो
मैं सोचूँ ये, तू आए तो
तारों को लुभा के हम
हर लम्हा सजाएँगे, हाँ सोचो
हाँ तुम सोचो

तुम भी ऐसा सोचो ना
जब हम ऐसे खोए हों
तारों की उन गलियों में
कैसे हमको ढूँढोगे

मैं बोला हे, वो मानी तो...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles