Movie/Album: बारिश बन जाना (2021)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव
मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगीं
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगीं
रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा
जब मैं बदल बन जाऊँ
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है
बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा
जब मैं बदल बन जाऊँ...
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव
मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगीं
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगीं
रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा
जब मैं बदल बन जाऊँ
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें
तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है
बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा
जब मैं बदल बन जाऊँ...