Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तमन्‍ना फिर मचल जाए - Tamanna Phir Machal Jaaye (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

तमन्‍ना फिर मचल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्‍ना फिर मचल जाए...

मुझे ग़म है कि मैंने ज़िन्दगी में
कुछ नहीं पाया, मुझे ग़म है
ये ग़म दिल से निकल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े
घर के किस्‍से, काम की बातें
बला हर एक टल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए...

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो
सब हमदर्द हैं मेरे, नहीं मिलते हो
ज़माना मुझसे जल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्‍ना फिर मचल जाए...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>