Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

गुदगुदी - Gudgudi (Sunidhi Chauhan, Secret Superstar)

$
0
0
Movie/Album: सीक्रेट सुपरस्टार (2017)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सुनिधि चौहान

अभी-अभी आँखों ने सीखा मटकना
अभी-अभी दाँतों ने सीखा चमकना
लगता है जैसा अभी-अभी इस दिल ने
सीखा दिल से हँसना

अभी-अभी बालों ने सीखा है खुलना
अभी-अभी दागों ने सीखा है धुलना
लगता है जैसा अभी-अभी इस दिल ने
सीखा दिल से हँसना

गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी खिड़कियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी कुर्सियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगा है हर नज़ारा

गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी तितलियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी चिड़ियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगा है हर नज़ारा

सरफिरी ज़िन्दगी देखो कैसे सताए
बैठे-बैठे रुलाए कभी दिल दुखाए
हैं मगर धड़कनें मनचली क्या बताएँ
छोटी-छोटी सी बातों पे खिलके हँसाए
हा हा हा हा
अभी-अभी खुशियों ने सीखा छलकना
अभी-अभी सीखा कमर ने लचकना
लगता है जैसे अभी-अभी इस दिल ने
सीखा दिल से हँसना

गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी बिंदियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी चोटियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगा है हर नज़ारा

गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी सब्ज़ियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगी रोटियाँ
गुदगुदी-गुदगुदी करने लगा है हर नज़ारा
गुदगुदी-गुदगुदी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>