Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

जय हिंद की सेना - Jai Hind Ki Sena (Vikram Montrose, Shershaah)

$
0
0
Movie/Album: शेरशाह (2021)
Music By: विक्रम मॉन्ट्रोज़
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: विक्रम मॉन्ट्रोज़

स्वधर्मे निधनम श्रेयाः
जय जय जय

सूरज की तरह जलता जा तू
आंधी की तरह बढ़ता जा तू
चलता जा तू चलता जा
ये धर्म है तेरा लड़ता जा
कदम ये तेरे कभी रुके ना
जय हिन्द की सेना....

बंकरों पे बम गिरा के बोल ज़िंदाबाद तू
शेरशाह हरदम रहेगा सरहदों को याद तू
फूँकता जा फूँकता जा ज़ालिमों की बस्तियाँ
दुश्मनों को क्या पता है आग की औलाद तू

घाव बदन पे सहता जा तू
भारत भारत कहता जा तू
पर्वत पर्वत चढ़ता जा तू
वीर बहादुर लड़ता जा

शपथ है तुझको इस माटी की
लड़ना जब तक जान है बाकी
दम रुक जाए कदम रुके ना
जय हिन्द की सेना...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>