Movie/Album: अतरंगी रे (2021)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल
हाय चका चक, चका चक है तू
हाय चका चक, चका चक हूँ मैं
तपती दोपहरी सी, लड़की गिलहरी सी
मेरी जैसी चाहिए, तेरे जैसे को
फूलों वाली डाली भी हो
चुम्मा भी हो गाली भी हो
बोलो कैसी चाहिए, तेरे जैसी को
पलंग टूटता पहली रात
सारा मोहल्ला करता आवाज़
हुई चौबारे में बरसात
कौन वहाँ था किसके साथ
हाय चका चक...
मुझे तुम्हारे नखरे वखरे, प्यारे हैं प्यारे हैं
तुझे है भाये लटके झटके, मेरे जी मेरे जी
मरी हूँ मैं, मरी हूँ मैं
अब तेरे इश्क़ बुखार में
रख लेना रख लेना
रख लेना रख लेना
रख ले दिल प्यार में
हाय चका चक...
मेरे वाला मेरे वाला मेरे वाला तू
तेरे वाली तेरे वाली तेरे वाली मैं
जंगली सी जहर सी, कोरट कचहरी सी
मेरी जैसी चाहिये, तेरे जैसे को
छुई-मुई, छुरी भी हूँ
अच्छी भी हूँ, बुरी भी हूँ
बोलो कैसी चाहिए, तेरे जैसे को
पतना की चाट हूँ, सोलह स्वाद
माटी में मेरे प्यारी की खाद
आस-पड़ोस भी रखे याद
आतिशबाजी शाम के बाद
हाय चका चक...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल
हाय चका चक, चका चक है तू
हाय चका चक, चका चक हूँ मैं
तपती दोपहरी सी, लड़की गिलहरी सी
मेरी जैसी चाहिए, तेरे जैसे को
फूलों वाली डाली भी हो
चुम्मा भी हो गाली भी हो
बोलो कैसी चाहिए, तेरे जैसी को
पलंग टूटता पहली रात
सारा मोहल्ला करता आवाज़
हुई चौबारे में बरसात
कौन वहाँ था किसके साथ
हाय चका चक...
मुझे तुम्हारे नखरे वखरे, प्यारे हैं प्यारे हैं
तुझे है भाये लटके झटके, मेरे जी मेरे जी
मरी हूँ मैं, मरी हूँ मैं
अब तेरे इश्क़ बुखार में
रख लेना रख लेना
रख लेना रख लेना
रख ले दिल प्यार में
हाय चका चक...
मेरे वाला मेरे वाला मेरे वाला तू
तेरे वाली तेरे वाली तेरे वाली मैं
जंगली सी जहर सी, कोरट कचहरी सी
मेरी जैसी चाहिये, तेरे जैसे को
छुई-मुई, छुरी भी हूँ
अच्छी भी हूँ, बुरी भी हूँ
बोलो कैसी चाहिए, तेरे जैसे को
पतना की चाट हूँ, सोलह स्वाद
माटी में मेरे प्यारी की खाद
आस-पड़ोस भी रखे याद
आतिशबाजी शाम के बाद
हाय चका चक...