Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

कोई आया धड़कन कहती है - Koi Aaya Dhadkan Kehti Hai (Asha, Lajwanti)

$
0
0
Movie/Album: लाजवंती (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

कोई आया धड़कन कहती है
धीरे से पलकों की ये गिरती, उठती चिलमन कहती है

होने लगी किसी आहट की फुलकारीयाँ
परवाने बनके उडी दिल की चिन्गारीयाँ
झूम गया झिलमिलाता दिया

चाँद हसा लेके दर्पन मेरे सामने
घबरा के मैं लट उलझी लगी थामने
छेड़ गयी मुझे चंचल हवा

आ ही गया मीठी मीठी सी उलझन लिए
खो ही गई मैं तो शरमाई चितवन लिए
गोरे बदन से पसीना बहा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>