Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार - Tere Chehre Pe Mujhe Pyar (Kumar Sanu, Sonali Bajpai, Baazigar)

$
0
0
Movie/Album: बाज़ीगर (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: ज़मीर काज़मी
Performed By: कुमार सानू, सोनाली बाजपयी

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता है
प्यार छुपता नहीं जितना भी छुपा ले चाहे
तेरी आँखों में भी इकरार नज़र आता है

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे वादों में भी इकरार नज़र आता है
मैंने ख्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है

तूने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसा हुआ (ऐसी हुई) हूँ पागल
मुझे खुद में तेरा दीदार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ाने वाले
मेरी धड़कन में यूँ चुपचाप समाने वाले
मेरी चाहत का तु हक़दार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझे ना है ज़माने की खबर
मैं जहाँ देखूँ तु हर बार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>