Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

जाती हूँ मैं - Jaati Hoon Main (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Karan Arjun)

$
0
0
Movie/Album: करण अर्जुन (1995)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक
जाती हूँ मैं
जल्दी है क्या
धड़के जिया
वो क्यूँ भला
खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
जाती हूँ मैं...

जादू तेरे जिस्म का, तेरी और खींचे मुझे
काबू न खुद पे रहे, जब-जब मैं देखूँ तुझे
कदम बहक जायेंगे, ये क्यूँ तुमने सोचा
क्या मेरी चाहत पे तुमको नहीं भरोसा
तुम पर मुझको यकीं है, खुद पर यकीं नहीं
जाती हूँ मैं...

ले के तेरे लब की लाली, जीवन को रंगीं करेंगे
आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
खुद को संभाले रखिये, मुझको संभलने दीजिये
होश मैं अपने खो दूँ, इतना प्यार ना दीजिये
प्यार है दीवानापन, होश का काम नहीं
जाती हूँ मैं...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>