Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

कस्तो मजा है - Kasto Maza Hai (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

कस्तो मजा है ले लैईमा
रमयलो ऊ काली ओराली

ये हवाएँ गुनगुनाएँ पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख़्वाबों की गलियों में
ये हवाएँ....

धरती सजी, अम्बर सजा, जैसे कोई सपना
इसमें हो घर, ओ हमसफ़र, तेरा मेरा अपना
सूना तेरे बिना ख़्वाबों का ये मकां
आ भी जाओ, आओ ना
कस्तो मजा है ले लैईमा...

ओ रे पिया, सुन बोले जिया, दिल में यूँ ही रहना
ख़ुशी मेरे ग़म, सारे तुझसे सनम, तु ही दिल का गहना
ख़्वाबों की राहों पर खुशियों का कारवां
आ भी जाओ, आओ ना
कस्तो मजा है ले लैईमा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>