Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तेरे बिन नहीं लागे जिया - Tere Bin Nahin Laage Jiya (Uzair Jaswal, Tulsi Kumar, Alam Khan, Ek Paheli Leela)

$
0
0
Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: उज़ैर जसवाल, अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: उज़ैर जसवाल, तुलसी कुमार, आलम खान

ये रातें अब नहीं धड़कती
दिन भी सांस नहीं लेते
अब तो आ जाओ मेरे सोणेया
बातें रह गयी ज़रूरी मेरे लबों पे अधूरी
आके सुन जाओ मेरे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन अब तो आजा पिया
तेरे बिन नहीं लागे जिया

पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसी बातें नहीं हैं
सूखे सूखे अल्फ़ाज़ (जज़्बात)
खाली खाली मेरे हाथों की
लकीरें बुलावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया...

चाँद भी वही है, वही है सितारे
तेरे बाद फीके फीके लगते हैं सारे
आजा दे के तू सवेरे, कर जा दूर ये अँधेरे
तेरी दूरी तड़पावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>