Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

हमारी अधूरी कहानी - Hamari Adhuri Kahani (Arijit Singh, Hamari Adhuri Kahani)

$
0
0
Movie/Album: हमारी अधूरी कहानी (2015)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह, विराग मिश्रा
Performed By: अरिजीत सिंह

पास आये दूरियाँ फिर भी कम ना हुई
इक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमां को ज़मीं ये ज़रूरी नहीं
जान ले, जान ले
इश्क़ सच्चा वही
जिसको मिलती नहीं
मंज़िलें, मंज़िलें

रंग थे, नूर था, जब करीब तू था
एक जन्नत सा था ये जहां
वक़्त की रेत पे, कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तु कहाँ
हमारी अधूरी कहानी...

खुशबुओं से तेरी यूँ ही टकरा गए
चलते चलते देखो ना हम कहाँ आ गए
जन्नतें गर यहीं, तु दिखे क्यों नहीं
चाँद सूरज सभी है यहाँ
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कबसे यहाँ
हमारी अधूरी कहानी...

प्यास का ये सफ़र ख़त्म हो जाएगा
कुछ अधूरा सा जो था, पूरा हो जाएगा
झुक गया आसमां, मिल गए दो जहां
हर तरफ है मिलन का समां
डोलियाँ है सजी, खुश्बूएँ है हर कहीं
पढ़ने आया खुदा खुद यहाँ
हमारी अधूरी कहानी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>