Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

बदतमीज़ दिल - Badtameez Dil (Benny Dayal, Shefali Alveras, Yeh Jawani Hai Deewani)

$
0
0
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, शेफाली अल्वेरस

पान में पुदीना देखा, नाक का नगीना देखा
चिकनी चमेली देखी, चिकना कमीना देखा
चाँद ने चीटर हो के चीट किया तो
सारे तारे बोले गीली गीली अक्खा
पा परा परा..
मेरी बात, तेरी, ज्यादा बातें बुरी बात
थाली में कटोरा ले के, आलू भात, मुड़ी भात
मेरे पीछे किसी ने रिपीट किया तो
साला मैंने तेरे मुँह पे मारा मुक्का
इसपे भूत कोई चढ़ा है, ठहरना जाने ना
अब तो क्या बुरा क्या भला है, फर्क पहचाने ना
ज़िद पकड़ के खड़ा है कमबख्त, छोड़ना जाने ना
(बदतमीज़ दिल, बदतमीज़ दिल, बदतमीज़ दिल
माने ना, माने ना)-2
ये जो हाल है, सवाल है, कमाल है
जाने ना, जाने ना
बदतमीज़ दिल...

हवा में हवाना देखा, ढिमका फलाना देखा
सिंग का सिंघाड़ा खा के, शेर का गुर्राना देखा
पूरी दुनिया का गोल गोल चक्कर ले के
मैंने दुनिया को मारा धक्का
पा परा परा...
हे बॉलीवुड हॉलीवुड, वेरी वेरी जॉलीवुड
राई के पहाड़ पर तीन फूटा लिलिपुट
मेरे पीछे किसी ने रिपीट किया तो
साला मैंने तेरे मुँह पे मारा मुक्का
अय्याशी के वन वे से खुद को मोड़ना जाने ना
कम्बल बेवजह ये शरम का ओढना जाने ना
ज़िद पकड़ के खड़ा है कमबख्त छोड़ना जाने ना
बदतमीज़ दिल...

आज सारे, चाँद तारे, बन गए हैं डिस्को लाइट्स
जल के बुझा के, हमको बुला के, कह रहे हैं, पार्टी ऑल नाइट्स
नाता बेतुकी दिल्लगी का, तोड़ना जाने ना
आने वाले कल की फिकर से जोड़ना जाने ना
ज़िद पकड़ के खड़ा है कमबख्त, छोड़ना जाने ना
बदतमीज़ दिल..

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>