Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय
आँखों की नमी, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है
आँचल जो उड़ा, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है
लहरों से है, सागर से गहरी भी है
ये तेरी मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी मेरी बातें...
हर सांस सुनाती है, तेरा ही नाम
पलकों के छाँव में, दो पल का आराम
कच्चे ये धागे हैं, कच्चे हैं रंग
छू लूं तो जी भी लूं, कुछ तेरे संग
लहरों सी है...
मैं नींद बुलाता हूँ, हाथों में हाथ
चादर के कोने में, रह जाती बात
ख़्वाबों की निशानी है, आसमां के पार
जिस रात के सीने में, छलका है प्यार
आँखों की नमी...
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय
आँखों की नमी, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है
आँचल जो उड़ा, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है
लहरों से है, सागर से गहरी भी है
ये तेरी मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी मेरी बातें...
हर सांस सुनाती है, तेरा ही नाम
पलकों के छाँव में, दो पल का आराम
कच्चे ये धागे हैं, कच्चे हैं रंग
छू लूं तो जी भी लूं, कुछ तेरे संग
लहरों सी है...
मैं नींद बुलाता हूँ, हाथों में हाथ
चादर के कोने में, रह जाती बात
ख़्वाबों की निशानी है, आसमां के पार
जिस रात के सीने में, छलका है प्यार
आँखों की नमी...