Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मनमा इमोशन जागे - Manma Emotion Jaage (Amit Mishra, Anushka Manchanda, Antara Mitra, Diwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित मिश्रा, अनुष्का मनचन्दा, अन्तरा मित्रा

गोरिया रे, छोरिया रे
तेरा जलवा देखा तो
दिल हुआ मिल्खा
बड़ी तेज़ भागे रे
मनमा इमोशन जागे रे...
दिल जगह से हिल गया रे
टुकडों में निकला रे दिल का छिलका
तूने फेंका खा के रे 
मनमा इमोशन जागे रे...

हैया, मेरा देसी टिपिकल सैयां
पीपल की ठंडी छैंया
में नाचे ता ता थैया
थैया दैया दैया
ओ मेरे सैयां, सैयां सैयां

दिल की फँसी है नईया मझधार में
सुन ले विस्तार में
हो लुट गया प्यार में
ये तो बता दे मेरे जज़्बात का
इतना कम रेट क्यूँ है तेरे बाज़ार में
कर के वादा क्यूँ ना आई
हुआ दिल का जगराता
हल्का-फुल्का सा धोखा खा के रे
मनमा इमोशन जागे रे...

तू जो मिला मुझे मनाली के मोड़ पे
एक्सप्रेस हाईवे के बाजू वाली रोड़ पे
बदतमीज़ गाड़ी रोकी सीटी मारी मुझे
झगड़ा किया, मुझको इशारा किया अश्लील आढ़ा-टेढ़ा
देखा, मोड़ा, बढ़ा
बोला लख ते जिगर, मस्त फिगर
आके अन्दर बैठ जा
बाजू वाली सीट खाली
आजा बैठ जा
हैया, मेरा देसी टिपिकल सैय्याँ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>