Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

प्यार करता जा - Pyar Karta Ja (Manna Dey, Bhoot Bangla)

$
0
0
Movie/Album: भूत बंगला (1965)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे

प्यार करता जा, प्यार करता जा
दिल कहता है, दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला
प्यार करता जा...

हम नौजवाँ, मस्ती भरे
धरती पे हम आसमान हैं
सब झूमने वाले
कौन है क्या, किसे है खबर
पहले तो हम इन्सान हैं
हम हिम्मत वाले
प्यार करता जा...

छोटा बड़ा, कोई भी हो
अपने लिए, सभी एक हैं
ये प्यार धरम है
सबसे गले, मिल के चलो
जग बेवफा, सभी नेक हैं
ये प्यार का रंग है
प्यार करता जा...

दिल की अगन, बढ़ती रहे
जलते रहें, मीठी आग में
हम प्यार के राही
गुंचा-ए-दिल, खिल ही गया
है वो असर, मेरे राग में
दिल, दिल से मिले हैं
प्यार करता जा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>