Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

ओ मेरी मैं मान ले - O Meri Maina Maan Le (Manna, Usha, Pyar Kiye Jaa)

$
0
0
Movie/Album: प्यार किये जा (1966)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे, उषा मंगेशकर

ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना
अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना
अई अई ओ, अई अई ओ
ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मिट्ठी बोली
मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा
अई अई ओ, अई अई ओ...

दिल मेरा कहे कि खिड़की में तेरी
बन के कबूतर करूँ मैं गुंटर-गूं
दाना खिलाये जो तू मुझे तो मैं
प्यारे-प्यारे हाथों को बार-बार चूमूँ
ओ मेरे कबूतर, मैं भरकर लाई झोली
पर चोंच न तूने खोली, ज़ालिमा
अई अई ओ...

बत्ती मोमबत्ती तो खिड़की में तेरे
सारी-सारी रात, मैं करती उजाला
मगर जलने का, वही जाने जो हो
प्यार में हँस-हँस के मिटने वाला
ओ मेरी मोमबत्ती, बना ले मुझे पत्ती
मैं हो गया माशारत्ती तेरे बिना
अई अई ओ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>