Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

खो गया है मेरा प्यार - Kho Gaya Hai Mera Pyar (Mahendra Kapoor, Hariyali Aur Rasta)

$
0
0
Movie/Album: हरियाली और रास्ता (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर

खो गया है मेरा प्यार, खो गया है मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार, मेरा प्यार
ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार, ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार...

ऐसे तूफाँ में छोड़कर, चल दिया दिल को तोड़कर
गम की मौजों में हाय कोई, छुप गया मुँह को मोड़ कर
खो गया है मेरा प्यार...

ज़िन्दगानी उदास है, वो कहाँ किसके पास है
गहरी नदिया बता दे तू, मुझको मिलने की आस है
खो गया है मेरा प्यार...

चलती साँसों में शोर है, तेरी यादों का ज़ोर है
भटके दिल को करार नहीं, जाने कैसा ये दौर है
खो गया है मेरा प्यार...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles