Movie/Album: हरियाली और रास्ता (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर
खो गया है मेरा प्यार, खो गया है मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार, मेरा प्यार
ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार, ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार...
ऐसे तूफाँ में छोड़कर, चल दिया दिल को तोड़कर
गम की मौजों में हाय कोई, छुप गया मुँह को मोड़ कर
खो गया है मेरा प्यार...
ज़िन्दगानी उदास है, वो कहाँ किसके पास है
गहरी नदिया बता दे तू, मुझको मिलने की आस है
खो गया है मेरा प्यार...
चलती साँसों में शोर है, तेरी यादों का ज़ोर है
भटके दिल को करार नहीं, जाने कैसा ये दौर है
खो गया है मेरा प्यार...
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर
खो गया है मेरा प्यार, खो गया है मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार, मेरा प्यार
ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार, ढूँढता हूँ मैं मेरा प्यार
खो गया है मेरा प्यार...
ऐसे तूफाँ में छोड़कर, चल दिया दिल को तोड़कर
गम की मौजों में हाय कोई, छुप गया मुँह को मोड़ कर
खो गया है मेरा प्यार...
ज़िन्दगानी उदास है, वो कहाँ किसके पास है
गहरी नदिया बता दे तू, मुझको मिलने की आस है
खो गया है मेरा प्यार...
चलती साँसों में शोर है, तेरी यादों का ज़ोर है
भटके दिल को करार नहीं, जाने कैसा ये दौर है
खो गया है मेरा प्यार...