Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

हारेया - Haareya (Arijit Singh, Meri Pyari Bindu)

$
0
0
Movie/Album: मेरी प्यारी बिंदु (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: अरिजीत सिंह

देखेया, मैं चाँद देखेया
नूराँ वाले सितारे देखेया
पर तेरे जैसा न कोई देखेया मैं
लगता है निगाहों में तेरी
बिन डूबे रहना ही नहीं
मुझे इश्क ये करने से
अब कोई भी न रोक सकेया
ओ हारेया मैं दिल हारेया
मैं हारा तुझपे ओ…

खुली आँखों से देखा वो
हसीं ख्वाब है तू
दिल में जो उतर जाए वो
प्यारी बात है तू
तेरे नाम का नशा, नशा है
ज़ुबाँ पे छा गया
इस बेखुदी में डूबने से
मैं खुद को ना रोक सकेया
देखेया मैं फूल देखेया
खुशबू के नज़ारे देखेया
पर तेरे जैसा ना कोई, देखेया मैं
लगता है बाहों में तेरी
बिखरे बिन रहना ही नहीं
मुझे इश्क ये करने से
अब कोई भी न रोक सकेया
ओ हारेया मैं दिल हारेया...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles