Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

प्यार की ये कहानी - Pyaar Ki Ye Kahani (Sunidhi Chauhan, Gayatri Iyer, Honeymoon Travels Pvt. Ltd.)

$
0
0
Movie/Album: हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि. (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, गायत्री अय्यर

प्यार की ये कहानी सुनो
इक लड़का था, इक लड़की थी
होती क्या है जवानी सुनो
इक लड़का था, इक लड़की थी
वो भी एक दौर था, वक़्त ही और था
जब वो थे अजनबी
दोनों तन्हाँ से थे, पर वो कहते किसे
बात जो दिल में थी
प्यार की ये कहानी...

गुमसुम-गुमसुम रहते थे दोनों
फिर भी दिल में कहते थे दोनों
कोई सपना हम भी तो पायें
एक दिन टूटे ग़म के वो घेरे
झिलमिल-झिलमिल आये सवेरे
मौसम बदला जागी फ़िज़ायें
वो मिल गये, वो खिल गये
और प्यार हो ही गया
जो चाहा था, वो पाया तो
होश खो ही गया
प्यार की ये कहानी...

हौले-हौले अब वो दीवाने
गुनगुन गाये दिल के तराने
सुन-सुन झूमें सारी हवायें
धड़कन-धड़कन है बहकी-बहकी
तन-मन तन-मन चाहत है महकी
सपनें अपने जादू चलायें
फिर देखोगे, तो जानोगे
क्या है नशा प्यार का
यही सोचोगे, यही चाहोगे
संग रहेंगे सदा
प्यार की ये कहानी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles