Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

प्रेम की नैय्या - Prem Ki Naiyya (Neeraj Shridhar, Suzanne D'mello, Ajab Prem Ki Ghajab Kahani)

Movie/Album: अजब प्रेम की गजब कहानी (2009)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नीरज श्रीधर, सुज़ैन डिमेलो

सपनों में आई के, जाई के ओ री गोरिया
हमरी चुराई ले निंदिया
हमपे गिराइके, हाय रे तू बिजुरिया
हमसे चुराइले हमका
बहारों में तू है, नज़ारों में तू है
देखूँ जिधर मैं उधर तू दिखाई दे
प्रेम की नैय्या है राम के भरोसे
अपनी ई नैय्या को पार तू लगाई दे
प्रेम की नैय्या...

हाँ कटते-कटते कट ना जाये
बिना ही प्यार को पाये
देखो मेरी सारी ही उमर
करूँ मैं क्या
कहीं तो होगा कोई उपाय
कि मेरी तू हो जाये
चाहे मुझको तू भी उमर भर
करूँ मैं क्या
क्या मंतर पढूँ मैं, क्या तंतर करूँ मैं
आँखों की चाहत तुझे भी दिखाई दे
प्रेम की नैय्या...

दिल को दिल की प्रेम कहानी
ज़रूरी हुई सुनानी
दिल की बात कैसे मैं कहूँ
करूँ मैं क्या
समझे ना तू बात वो पगली
कि दिल की अदला-बदली
अब तो बिन किये ना मैं रहूँ
करूँ मैं क्या
मैं रह भी ना पाऊँ, मैं कह भी ना पाऊँ
बोले बिना कैसे तुझको सुनाई दे
प्रेम की नैय्या...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>