Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

दिल ले गई तेरी बिंदिया - Dil Le Gayi Teri Bindiya (Udit Narayan, Sapna Mukherjee, Amit Kumar, Mohd. Aziz, Vishwatma)

$
0
0
Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, सपना मुख़र्जी, अमित कुमार, मोहम्मद अज़ीज़

दिल ले गयी तेरी बिंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
मैं कहीं भी रहूँ इस जहान में
मेरा दिल है हिंदुस्तान में

तू ले गया मेरी निंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
बस जा मेरे जी जान में
मेरा घर है हिंदुस्तान में

हम दोनों हिन्दुस्तानी
ये अपनी प्रेम कहानी
इक दूजे को दे बैठे
हम दिल ओ दिलबर जानी
इक प्यार भरी मुस्कान में
मैं कहीं भी रहूँ...

जो बात है तेरे दिल में
वो बात है मेरे दिल में
होठों पर आ ना जाये
ये बात भरी महफ़िल में
इस बात को रखना ध्यान में
बस जा मेरे जी जान में...

नैनों से नैन मिला दूँ
परदेस में देस दिखा दूँ
कुर्बान तेरे हो जाऊँ
दिल क्या मैं जान गँवा दूँ
तेरी चाहत के इम्तहान में
मैं कहीं भी रहूँ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>