Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

पल दो पल का - Pal Do Pal Ka (Rafi, Asha, The Burning Train)

$
0
0
Movie/Album: द बर्निंग ट्रेन (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
इस मंज़िल पर मिलने वाले
उस मंज़िल पर खो जाने हैं
पल दो पल का...

दो पल, पल दो पल का साथ हमारा, हमारा
पल दो पल का...

नज़रों के शोख़ नज़राने, होंठों के गर्म पैमाने
हैं आज अपनी महफ़िल में, कल क्या हो कोई क्या जाने
ये पल ख़ुशी की जन्नत है, इस पल में जी ले दीवाने
आज की खुशियाँ एक हक़ीकत, कल की खुशियाँ अफ़साने हैं
पल दो पल का...

हर ख़ुशी कुछ देर की मेहमान है
पूरा कर ले दिल में जो अरमान है
ज़िन्दगी इक तेज़-रौ तूफ़ान है
इसका जो पीछा करे नादान है
गुमशुदा खुशियों पे क्यूँ हैरान है
वक़्त लौटे इसका कब इम्कान है
झूम जब तक झूम
झूम जब तक धड़कनों में जान है
झूमना ही ज़िन्दगी की शान है
झूम जब तक झूम
अव्वल-आख़िर हर कोई अनजान है
ज़िन्दगी बस, राह की पहचान है
झूम जब तक झूम
झूम जब तक धड़कनों में...
दोस्तों, अपना तो ये ईमान है
जो भी जितना साथ दे, एहसान है
उम्र का रिश्ता जोड़ने वाले
अपनी नज़र में दीवाने हैं
पल दो पल का...

ना मैं धन चाहूँ - Na Main Dhan Chaahoon (Geeta, Sudha, Kala Bazaar)

$
0
0
Movie/ Album: काला बाज़ार (1960)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: गीता दत्त, सुधा मल्होत्रा

ना मैं धन चाहूँ, ना रतन चाहूँ
तेरे चरणों की धूल मिल जाए
तो मैं तर जाऊँ
श्याम तर जाऊँ, हे राम तर जाऊँ

मोह मन मोहे, लोभ ललचाए
कैसे-कैसे ये नाग लहराए
इससे पहले कि दिल उधर जाए
मैं तो मर जाऊँ, क्यूँ न मर जाऊँ
न मैं धन चाहूँ...

लाए क्या थे, जो ले के जाना है
नेक दिल ही तेरा ख़ज़ाना है
साँझ होते ही पंछी आ जाए
अब तो घर जाऊँ, अपने घर जाऊँ
तेरे चरणों की धूल...

थम गया पानी, जम गई काई
बहती नदियाँ ही साफ़ कहलाई
मेरे दिल ने ही जाल फैलाई
अब किधर जाऊँ, मैं किधर जाऊँ
अब किधर जाऊँ...

दीवानी मस्तानी - Deewani Mastani (Shreya, Ganesh, Mujtaba, Shadab, Altamash, Farhan, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्दार्थ गरिमा, नासिर फराज़, गणेश चन्दनशिवे
Performed By: श्रेया घोषाल, गणेश चन्दनशिवे, मुजतबा अज़ीज़ नज़ा, शादाब फरीदी, अल्तामश फरीदी, फरहान सबरी

नभातुन आली अप्सरा
नभातुन आली अप्सरा
अशी सुन्दरा साज सजवून
आली आली आली
आली ग आली
केसा मधी मांडला गजरा
लोकांच्या नजरा खिल्या तिच्यावर
आली आली आली...

दुनियाची प्यारी तू
अग रानी हरनी ग
अग रानी सुन्दरा हा हा हा
आली ग आली...
ओ महारानी आली आली...
अग ग ग ग...

नज़र जो तेरी लागी मैं दीवानी हो गयी
दीवानी हाँ दीवानी, दीवानी हो गई
मशहूर मेरे इश्क़ की कहानी हो गयी
जो जग ने न मानी, तो मैंने भी ठानी
कहाँ थी मैं देखो कहाँ चली आई
कहते हैं ये दीवानी मस्तानी हो गयी
मशहूर मेरे इश्क़ की...

ज़ख़्म ऐसा तूने लगाया
दीवानी, दीवानी, दीवानी हो गयी
मरहम ऐसा तूने लगाया
रूहानी, रूहानी, रूहानी हो गयी
पहचान मेरे इश्क़ की अब तो
रवानी, रवानी, रवानी हो गयी
मशहूर मेरे इश्क़ की...

सब नूर-नूर सा बिखरा है
एक तू ही ख्यालों में उतरा है
बस झूम झूम
झूम झूम जाता है दिल
तू मस्तानी है, तू दीवानी है
पाकीज़ा हस्ती है तेरी, तू नूरानी है
सब नूर-नूर सा बिखरा है
एक तू ही ख्यालों में उतरा है

सा रे ग म प म ग रे - Sa Re Ga Ma Pa Ma Ga Re (Kishore, Lata, Man Pasand)

$
0
0
Movie/ Album: मन पसंद (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

सा रे ग म प म ग रे सा, गाओ
सा रे ग म प म ग रे सा
सा रे ग म प म ग रे सा ग, सा ग, फिर से गाओ
सा रे ग म प म ग रे सा ग, सा ग
शाब्बास!

सा रे ग म प म ग रे सा ग, सा ग
रे ग म प म ग रे स, रे प, रे प
प ध नी स नी ध प म, म ध, ग ध प, नी स

आवाज़ सुरीली का, जादू ही निराला है
संगीत का जो प्रेमी, वो किस्मत वाला है
तेरे-मेरे, मेरे-तेरे सपने-सपने
सच हुए देखो सारे अपने-सपने
फिर मेरा मन ये बोला, बोला, बोला
क्या?
सा रे ग म प म ग रे...

चारु चंद्र की चंचल चितवन बिन बदरा बरसे सावन
मेघ मल्हार मधुर मन भावन पवन पिया प्रेमी पावन
चल, चाँद-सितारों को, ये गीत सुनाते हैं
हम धूम मचाकर आज, सोया जहां जगाते हैं
हम-तुम, तुम-हम गुमसुम-गुमसुम
झिलमिल-झिलमिल, हिलमिल-हिलमिल
तू मोती मैं माला, माला, ला ला

अरमान भरे दिल की धड़कन भी बधाई दे
अब धुन मेरे जीवन की कुछ सुर में सुनाई दे
रिमझिम-रिमझिम, छमछम-गुनगुन
तिल-तिल, पल-पल, रुमझुम-रुमझुम
मनमंदिर में पूजा, पूजा, आहा
सा रे ग म प म ग रे...

मन को अति भावे - Man Ko Ati Bhaave (Shankar, London Dreams)

$
0
0
Movie/Album: लन्दन ड्रीम्स (2009)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शंकर महादेवन

मन को अति भावे सैयाँ, करे ताता थईयाँ
मन गाये रे, हाय रे, हाय रे, हाय रे
हम प्रियतम ह्रदय बसैयाँ, पागल हो गइयाँ
मन गाए रे, हाय रे...

जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम-मगन कण-कण
हो बेब्बे, बेब्बे, सौंपा तुझको तन-मन
मन को अति भावे सैयाँ...

क्या उथल-पुथल, बावरा-सा पल
साँसों पे सरगम का त्यौहार है
बन के मैं पवन, चूम लूँ गगन
हो ऋतुओं पे अब मेरा अधिकार है
संकेत किया प्रियतम ने, आदेश दिया धड़कन ने
सब वार दिया फिर हमने, हुआ सफल-सफल जीवन
अधरों से वो मुस्काई, काया से वो सकुचाई
फिर थोड़ा निकट वो आई, था कैसा अद्भुत क्षण
हो बेब्बे, बेब्बे, मैं हूँ सम्पूर्ण मगन
मन को अति भावे सैयाँ...

पुष्प आ गए, खिलखिला गए
उत्सव मनाता है सारा चमन
चन्द्रमा झुका, सूर्य भी रूका
दिशाएँ मुझे कर रही हैं नमन
तूने जो थामी बईयाँ, सबने ली मेरी बलईयाँ
सुधबुध मेरी खो गईयाँ, हुआ रोम-रोम उपवन
जब प्रीत-फ़सल लहराई, धरती ने ली अंगड़ाई
और मिलन-बदरिया छाई, कस के बरसा सावन
हो बेब्बे, बेब्बे, सब हुआ तेरे कारण
मन को अति भावे सैयाँ...

मय्या मय्या - Mayya Mayya (Chinmayi, Keerthi, Maryem, Guru)

$
0
0
Movie/Album: गुरु (2007)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: चिन्मयी, कीर्ति सागठिया, मरियम टोलर

तू नील समंदर है
मैं रेत का साहिल हूँ
आग़ोश में ले ले
मैं देर से प्यासी हूँ

एक सौदा रात का, एक कौड़ी चाँद की
चाहे तो चूम ले, तू थोडी चाँद की
एक सौदा रात का...
एक चाँद की कश्ती में, चल पार उतरना है
तू हलके हलके खेना, दरिया न छलके
मय्या मय्या, गुलाबी तारे चुन ले, सारे चुन
मय्या मय्या, कि जिस्मों की परतों में दर्दों के मारे चुन ले
मय्या मय्या, गुलाबी...

जब नील समंदर जागे, आग़ोश में ले कर साहिल
लहराता है और मस्ती में महताब का चेहरा चूमता है
मैं सीने में तेरी साँसे भर लेती हूँ
करवट-करवट, मैं तुझसे लिपटकर, रात बसर कर लेती हूँ

मइया मइया मइया मइया
सीने से मेरे, उठता है धुआँ
माइया माइया माइया माइया
दीवार पे क्या लिखता है धुआँ
धीमा धीमा धीमा धुआँ
हर बार ये क्या कहता है धुआँ?
मई-मई-मइया
अरे-एहे-एहे-एहे-एहे
मई-मई-मइया
अरे-एहे-एहे-एहे-एहे
एक सौदा रात का, एक कौड़ी चाँद की
चाहे तो चूम ले, तू थोडीकी
एक मेघ की कश्ती में, चल पार उतरना है
तू हलके हलके कहना, दरिया न छलके
मय्या मय्या...

जाने दे - Jaane De (Atif Aslam, Qarib Qarib Single)

$
0
0
Movie/Album: करीब करीब सिंगल (2017)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: आतिफ असलम

वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें

क्यूँ ना रोक कर खुद को
एक मशवरा कर लें
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा...

बीता जो बीते ना हाय क्यूँ
आये यूँ आँखों में
हमने तो बे-मन भी सोचा ना
क्यूँ आये तुम बातों में
पूछते जो हमसे तुम
जाने क्या-क्या हम कहते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे...

आसां नहीं है मगर
जाना नहीं अब उधर
मालूम है जहाँ दर्द है
वहीं फिर भी क्यूँ जाएँ
वही कश्मकश वही उलझनें
वही टीस क्यूँ लायें
बेहतर तो ये होता
हम मिले ही ना होते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे...

रंग रंग मेरे रंग रंग में - Rang Rang Mere Rang Rang Mein (Sonu, Alisha, Bollywood/Hollywood)

$
0
0
Movie/Album: बॉलीवुड/हॉलीवुड (2002)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: अजय विरमानी
Performed By: सोनू निगम, अलिशा शिनॉय

रंग रंग मेरे रंग रंग में
रंग जाएगी तू रंग
संग संग मेरे संग संग में
संग आएगी संग

रंग-संग मेरा मिल जाएगा
अंग-अंग तेरा खिल जाएगा
रंग-संग मेरा...
रंग रंग मेरे रंग रंग...

रंगों में है इश्क़-प्यार
आँखों में है मस्त बहार
हो बाँहों में है पहला यार
अरे लम्हों में है इंतज़ार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
रंग रंग मेरे रंग रंग...

गोरा-सा बदन शरमाए
कोरा-सा ये अंग खिल जाए
मस्ती भरा मन मुसकाए
हँसते-हँसते हम खो जाएँ
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
रंग रंग मेरे रंग रंग...

जवानी जानेमन - Jawani Janeman (Asha Bhosle, Namak Halaal)

$
0
0
Movie/Album: नमक हलाल (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: आशा भोंसले

जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा
मिले दो दिल जवाँ निसार हो गया
शिकारी खुद यहाँ शिकार हो गया
ये क्या सितम हुआ, ये क्या ज़ुलम हुआ
ये क्या गज़ब हुआ, ये कैसे कब हुआ
न जानूँ मैं, न जाने वो, आहा

आयी, आयी दूर से, देखो, देखो
दिलरुबा ऐसी, ऐसी
खायी खायी बेजुबां दिल ने दिल ने
चोट ये कैसी
अरे वो हाँ-हाँ, मिली नज़र
अरे ये हाँ-हाँ, हुआ असर
नज़र-नज़र मिली, समां बदल गया
चलाया तीर जो, मुझी पे चल गया
गज़ब हुआ, ये क्या हुआ, ये कब हुआ
न जानूँ मैं, न जाने वो, ओहो
जवानी जानेमन...

दिल ये, दिल ये, प्यार में कैसे, कैसे
खोता है देखो, देखो
कातिल, कातिल जानेमन कैसे, कैसे
होता है देखो
अरे वो हाँ-हाँ, मिला सनम
अरे ये हाँ-हाँ, हुआ सितम
वो दुश्मन-ए-जाना दिलदार हो गया
सैयाद को बुलबुल से प्यार हो गया
गज़ब हुआ, ये क्या हुआ, ये कब हुआ
न जानूँ मैं, न जाने वो, ओहो
जवानी जान-ए-मन...

तिरछी टोपी वाले - Tirchi Topi Wale (Sapna, Amit, Tridev)

$
0
0
Movie/Album: त्रिदेव (1989)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सपना मुख़र्जी, अमित कुमार

भाग - १
ओये ओये ओये ओ आ
तिरछी टोपी वाले
ओ बाबू भोले-भाले
तू याद आने लगा है
दिल मेरा जाने लगा है

ओ तिरछे नैनों वाली
ओ बीबी भोली-भाली
तू याद आने लगी है
जाँ मेरी जाने लगी है

अँखियाँ मिला, मुझे दिल में बसा, पलकों पे बिठा
इस बात का, साफ़ मतलब बता, तेरी मर्ज़ी है क्या
मेरा चैन उड़ा दे ज़ुल्मी, मेरी नींद चुरा ले
तिरछी टोपी वाले...

झूठा सही तेरा वादा मगर, मुझे सच्चा लगा
ये तो बता तुझे मुझमें भला, क्या अच्छा लगा
ये गोरा-गोरा मुखड़ा तेरा, ऑंखें काली-काली
तिरछे नैनों वाली...

भाग - २
तिरछे नैनों वाली
ओ बीबी भोली-भाली
तू याद आने लगी है
जाँ मेरी जाने लगी है

तिरछी टोपी वाले
ओ बाबू भोले-भाले
तू याद आने लगा है
दिल मेरा जाने लगा है

मैं गाँव का सीधा-साधा बलम, कहाँ मैं आ गया
इस शहर में मेरा जानम भला, आ के घबरा गया
ओ मेरी दुनिया से ये तेरी दुनिया है निराली
तिरछी नैनों वाली...

लगता है डर कलियाँ प्यार की, यहाँ खिलती नहीं
मिलते हैं दिल तकदीरें मगर, सदा मिलती नहीं
मोहब्बत के दुश्मन होते हैं दुनिया वाले
तिरछी टोपी वाले...

बन के तेरा जोगी - Ban Ke Tera Jogi (Sonu, Alka, Phir Bhi Dil Hai Hindustani)

$
0
0
Movie/Album: फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बड़ा, मुझे घरबार लगे बेकार
फिरूँ मैं, बन के तेरा जोगी
तू यार, तू ही दिलदार...

कहता है दीवाना, तेरा ही अफ़साना
तेरे बिन दुनिया में क्या खोना, क्या पाना
आरज़ू है, दिल है तू ही तू
तेरे संग बना हूँ मलंग, तो सब है दंग
हुई ये दुनिया मुझसे तंग, लाई है उमंग
एक तरंग, बाजे मृदंग, तो बदले ढंग
फिरूँ मैं, बन के तेरा जोगी
तू यार, तू ही दिलदार...

धरती के आँगन में, अम्बर के दामन में
सूरज की किरणों में, सागर की लहरों में
हर-कहीं, हर-सू है तू ही तू
सब लोग मनाए सोग, कहें ये जोग
है मेरे मन का कोई रोग, है ये प्रेम-आग
तो बेलाग रात को जाग, गाऊँ मैं राग
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
तू यार, तू ही दिलदार...

निंदिया से जागी बहार - Nindiya se Jaagi Bahar (Lata Mangeshkar, Hero)

$
0
0
Movie/Album: हीरो (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

निंदिया से जागी बहार
ऐसा मौसम देखा पहली बार
कोयल कूके-कूके, गाये मल्हार
निंदिया से जागी बहार...

प नि सं प, प नि प सं
मैं हूँ अभी कमसिन-कमसिन
नि ध नि ध म प
प म प म र ग
ग र ग र ऩ स ग प
जानूँ ना कुछ इस बिन, इस बिन
रातें जवानी की, बाली उमर के दिन
कब क्या हो नहीं ऐतबार
ऐसा मौसम देखा...

कैसी ये रुत आई, रुत आई
सुन के मैं शरमाई-शरमाई
कानों में कह गयी क्या, जाने ये पुरवाई
पहने फूलों ने किरणों के हार
ऐसा मौसम देखा...
निंदिया से जागी बहार...

साथी तेरे नाम एक दिन - Saathi Tere Naam Ek Din (Asha, Bhupinder, Usha, Ustadi Ustad Se)

$
0
0
Movie/Album: उस्तादी उस्ताद से (1982)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: दिलीप ताहिर
Performed By: आशा भोंसले, भूपिंदर सिंह, उषा मंगेशकर

साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जायेंगे
तू है मेरा ख़ुदा, तू न करना दगा
तुम बिन मर जायेंगे
साथी तेरे नाम...

पूजता हूँ तुझे पीपल की तरह
प्यार तेरा-मेरा गंगाजल की तरह
धरती अम्बर में तू, दिल के मंदर में तू
फूल पत्थर में तू और समंदर में तू
तू है मेरा ख़ुदा...

खुशबुओं की तरह तू महकती रहे
बुलबुलों की तरह तू चहकती रहे
दिल की हर तार से, आ रही है सदा
तू सलामत रहे बस यही है दुआ
तू है मेरा ख़ुदा...

लगी आज सावन की - Lagi Aaj Sawan Ki (Suresh Wadkar, Chandni)

$
0
0
Movie/Album: लगी आज सावन की (1989)
Music By: हरीप्रसाद चौरसिया, शिव कुमार शर्मा
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सुरेश वाडकर, अनुपमा देशपांडे

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वही आग सीने में फिर जल पड़ी है
लगी आज सावन की...

कुछ ऐसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे
चमन में नहीं, फूल दिल में खिले थे
वही तो है मौसम मगर रुत नहीं वो
मेरे साथ बरसात भी रो पड़ी है
लगी आज सावन की...

कोई काश दिल पे ज़रा हाथ रख दे
मेरे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
मगर ये है ख़्वाबों-ख्यालों की बातें
कभी टूट कर चीज़ कोई जुड़ी है
लगी आज सावन की...

सुन साहिबा सुन - Sun Sahiba Sun (Lata Mangeshkar, Ram Teri Ganga Maili)

$
0
0
Movie/Album: राम तेरी गंगा मैली (1985)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सुन साहिबा सुन
प्यार की धुन
हो मैंने तुझे चुन लिया
तू भी मुझे चुन
सुन साहिबा सुन...

कोई हसीना कदम, पहले बढ़ाती नहीं
मजबूर दिल से न हो, तो पास आती नहीं
ख़ुशी मेरे दिल को हद से ज़्यादा है
तेरे संग ज़िन्दगी बिताने का इरादा है
ओ प्रीत के ये धागे तू भी संग मेरे बुन
सुन साहिबा सुन...

तू जो हाँ कहे तो बन जाये बात भी
हो तेरा इशारा तो चल दूँ मैं साथ भी
तेरे लिए साहिबा नाचूँगी मैं गाऊँगी
दिल में बसा ले तेरा घर भी बसाऊँगी
हो डाल दे निग़ाह कर दे प्यार का शगुन
सुन साहिबा सुन...

मेरा ही खून-ए-जिगर देता गवाही मेरी
तेरे ही हाथों लिखी शायद तबाही मेरी
दिल तुझपे वारा है जान तुझपे वारूँगी
आये के न आये तेरा रस्ता निहारूँगी
हो कर ले कबूल मुझे होगा बड़ा पुन
सुन साहिबा सुन...

माहिया - Mahiya (Suzanne D'Mello, Annie Khalid, Awarapan)

$
0
0
Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: सुज़ैन डी'मेलो, एनी खालिद

सुज़ैन डी'मेलो
समवेयर आउट देअर, आइ नो, देअर इज़ समवन
हू'ज़ वैटिंग जस्ट फॉर मी, माहिया
ही'ज़ गोन्ना सेट मी फ्री, माहिया

जिसकी आँखों में मेरी ही नमी हो
कोई तो है वो यार, माहिया
करूँ मैं इंतज़ार, माहिया
जिसके जीने में मेरी ही कमी हो
रहे जो बेक़रार, माहिया
हो मुझपे निसार, माहिया
जिसकी हर बात मुझसे जुड़ी हो
चाहे जो बेशुमार, माहिया
वफ़ा से वफ़ादार, माहिया

हाउ हैव आइ स्टार्टेड क्रेविंग ए फैंटसी?
व्हाई कान्ट यू बी अ पार्ट ऑफ़ माय रियलिटी?

उसको ले ज़िन्दगी के ख़्वाब मैं बुनूँ
चमकीले रंग सारे उनमें भरूँ
उसको अक्सर ख़यालों में सोचा
कहीं तो है वो यार, माहिया
वो मेरा दिलदार, माहिया
समवेयर आउट देअर...

आइ नो देट ही'ज़ गोन्ना बी माय डेस्टिनी
इट्स ऑल अ पार्ट ऑफ़ क्युपिड्स कोन्स्पिरसी

कबसे उसके आने की मैं राह तकूँ
सबसे छुपा के उसे दिल में रखूँ
मेरे दिल ने तराशा उसे जैसा
मिलेगा वही यार, माहिया
है मुझे ऐतबार, माहिया
समवेयर आउट देअर...
जिसकी आँखों में...

एनी खालिद (रीमिक्स)
माहिया
आइ विश यू कुड सी योरसेल्फ द वे आइ सी यू
यू शाइन जस्ट लाइक अ स्टार, माहिया
'कोज़ यू'र माय ओन्ली प्यार, माहिया

मैंने तुझको ही दिल में बसाया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया
तूने ऐसी अदा से मुझे देखा
दिल हो गया निसार, माहिया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया

व्हाई डोन्ट यू टेल मी, माही पुट माय माइन्ड एट ईज़
हाउ डू यू विश टु सी द लॉयल्टी इन मी?
अपनी वफ़ा का इकरार क्या करूँ?
मर जाऊँ, तुझको जो दिल से जुदा करूँ
तूने ऐसी अदा से...

माहिया, यौर आईज़ सेट माय सोल ओन फायर
आइ फेल्ट जस्ट लाइक अ रोज़, माहिया
व्हेन आइ वॉज़ इन योर आर्म, माहिया

आइ कान्ट इमेजिन लाइफ विदाऊट यू वेयर आइ'ड बी
आ'म योर लेडी, आइ गो वेयरवेर यू टेक मी
तेरे बग़ैर जीने की ख़्वाहिश नहीं
मैं तेरे साथ हूँ, ले चल मुझको कहीं
तूने ऐसी अदा से...
माहिया, योर आईज़...

आइ डोन्ट केयर वेयर वि गो, स्टे ओर व्हॉट वि डू
आ'ल टेक योर पेन, किस इट अवे, 'कोज़ आइ लव यू
जैसे भी में रखोगे, मैं रहूँ
दुःख भी मिले तो प्यार में हँस के सहूँ
तूने ऐसी अदा से...

मौसम मस्ताना - Mausam Mastana (Asha, Dilraj, Annette, Satte Pe Satta)

$
0
0
Movie/Album: सत्ते पे सत्ता (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, दिलराज कौर, ऐनेट पिंटो

मौसम मस्ताना, रस्ता अनजाना
जाने कब किस मोड़ पे बन जाये कोई अफ़साना
मौसम मस्ताना...

आजकल दिल अक्सर मचल-मचल जाये
जबसे आई जवानी बड़ा तड़पाये
नहीं भरोसा इसका, कब हो जाये किसका
अभी तलक तो अपना है कब हो जाये बेगाना
मौसम मस्ताना...

सोच के मैं घबराऊँ नयी-नयी बातें
आने ही वाली हैं प्यार भरी रातें
हर कोई ये जाने, प्यार करें दीवाने
एक दिन तो ये होना ही है, फिर कैसा घबराना
मौसम मस्ताना...

कौन है वो - Kaun Hai Wo (Kailash Kher, Baahubali)

$
0
0
Movie/Album: बाहुबली - द बिगिनिंग (2015)
Music By: एम्.एम्.करीम
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed by: कैलाश खेर, मौनिमा

जटाकटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिंपनिर्झरी
विलोलवीचिवल्लरी विराजमानमूर्धनि
धगद्धगद्धगज्ज्वल ल्ललाटपट्टपावके
किशोरचंद्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:

कौन है वो, कौन है वो
कहाँ से वो आया
चारों दिशाओं में
तेज सा वो छाया
उसकी भुजाएँ, बदलें कथाएँ
भागीरथी तेरी तरफ
शिवजी चले देख ज़रा
ये विचित्र माया

धराधरेंद्रनंदिनी विलासबन्धुबन्धुर
स्फुरद्दिगंतसंतति प्रमोद मानमानसे
कृपाकटाक्षधोरणी निरुद्धदुर्धरापदि
क्वचिद्विगम्बरे मनोविनोदमेतु वस्तुनि

जटाभुजंगपिंगल स्फुरत्फणामणिप्रभा
कदंबकुंकुमद्रव प्रलिप्तदिग्व धूमुखे
मदांधसिंधु रस्फुरत्वगुत्तरीयमेदुरे
मनोविनोदद्भुतं बिंभर्तुभूत भर्तरि

भँवरे ने खिलाया फूल - Bhanware Ne Khilaya Phool (Lata, Suresh, Prem Rog)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रोग (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: नरेन्द्र शर्मा
Performed By: लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज-कुंवर
भंवरे तू कहना न भूल, फूल तुझे लग जाये मेरी उमर
भँवरे ने खिलाया...

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज-कुंवर
भंवरे तू कहना न भूल, फूल तेरा हो गया इधर-उधर
भँवरे ने खिलाया...

वो दिन अब ना रहे
क्या-क्या विपदा पड़ी फूल पर कैसे फूल कहे
वो दिन अब ना रहे
होनी थी या वो अनहोनी जाने इसे विधाता
छूटे सब सिंगार गिरा गल-हार टूटा हर नाता
शीश-फूल मिल गया धूल में क्या-क्या दुःख न सहे
वो दिन अब ना रहे
भंवरे तू कहना न भूल, फूल डाली से गया उतर
भँवरे ने खिलाया...

सुख-दुःख आये-जाये
सुख की भूख न दुःख की चिंता, प्रीत जिसे अपनाये
सुख-दुःख आये-जाये
मीरा ने पिया विष का प्याला, विष को भी अमृत कर डाला
प्रेम का ढाई अक्षर पढ़ कर मस्त कबीरा गाये
सुख-दुःख आये-जाये
भंवरे तू कहना न भूल, फूल गुज़रे दिन गए गुज़र
भँवरे ने खिलाया...

फैली-फूली फुलवारी में भंवरा
गुन-गुन गुन-गुन गुन-गुन गुन-गुन गाये
काहे सोवत निंदिया जगाये
लाखों में किसी एक फूल ने लाखों फूल खिलाये
मंद-मंद मुस्काये
हाय काहे सोवत निंदिया जगाये
भंवरे तू कहना ना भूल, फूल तेरा मधुर नहीं मधुकर
भँवरे ने खिलाया...
भँवरे तू कहना ना भूल, फूल मेरा सुन्दर सरल सुघड़
भँवरे ने खिलाया...

सो गया ये जहां - So Gaya Ye Jahan (Nitin, Alka, Shabbir, Tezaab)

$
0
0
Movie/Album: तेज़ाब (1988)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अल्का यागनिक, नितिन मुकेश, शब्बीर कुमार

सो गया ये जहां, सो गया आसमां
सो गईं हैं सारी मंज़िलें, सो गया है रस्ता
सो गया ये जहां...

रात आई तो वो जिनके घर थे
वो घर को गए सो गए
रात आई तो हम जैसे आवारा
फिर निकले राहों में और खो गए
इस गली, उस गली, इस नगर, उस नगर
जाएँ भी तो कहाँ जाना चाहें अगर
सो गई हैं सारी मंज़िलें...

कुछ मेरी सुनो, कुछ अपनी कहो
हो पास तो ऐसे, चुप ना रहो
हम पास भी हैं, और दूर भी हैं
आज़ाद भी हैं, मजबूर भी हैं
क्यूँ प्यार का मौसम बीत गया
क्यूँ हमसे ज़माना जीत गया
हर घड़ी मेरा दिल ग़म के घेरे में है
ज़िन्दगी दूर तक अब अँधेरे में है
सो गयी हैं सारी मंज़िलें...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images