Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

नव कल्पना नव रूप से - Nav Kalpana Nav Roop Se (Md.Rafi)

$
0
0
Movie/Album: मृग तृष्णा (1975)
Music By:शम्भू सेन
Lyrics By: शम्भू सेन
Performed By: मो.रफ़ी

नव कल्पना नव रूप से
रचना रची जब नार की
सत्यम शिवम सुन्दरम से
शोभा बढ़ी संसार की

कला की दासी कामिनी
सोलह कला परिपूर्ण है
विश्व में विश कन्या केये नाम से प्रसिद्ध है
हाव भाव अनुभाव सेसेवा करे भगवान की
नव कल्पना नव रूप...

चँद्रमा सो मुख सलोनो
श्याम वरणा केश है
नैनों से मृगनयनी है
वाणी मधुर उच्चारती
नृत्य गान त्रिकधान पूजा
इनका धरम है आरती
नव कल्पना नव रूप...

नी रे गा, गा रे गा नी रे पा मा गा
सां नी पा मा गा रे, मा गा रे सा
देव लोक की देवदासी
सुन्दर रूप लुभावनी
पैंजन कंचुकी करधनी
सोलह श्रृंगार सुहावनीशंख डमरू झाँझ झालर
नूपुर ध्वनि मनमोहनी
नव कल्पना नव रूप...

दुनिया करे सवाल - Duniya Kare Sawal (Lata Mangeshkar, Bahu Begum)

$
0
0
Movie/Album: बहू बेगम (1967)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें
दुनिया करे सवाल...

पूछे कोई कि दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
किस-किस से अपना रिश्ता-ए-जाँ तोड़ आये हैं
मुश्किल हो अर्ज़-ए-हाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो...

पूछे कोई कि दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
रातों को जागने की सज़ा कौन दे गया
कहने से हो मलाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो...

कितना प्यारा तुझे रब ने - Kitna Pyara Tujhe Rab Ne (Udit Narayan, Alka Yagnik)

$
0
0
Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
कितना सोना तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ

तू है पागल, तू है जोकर
तू है दिलबर जानी
सबसे प्यारा मेरा यारा
राजा हिन्दुस्तानी
कितना प्यारा तुझे रब...

अंबर से आई है परियों की रानी
देख जिसे होती है सबको हैरानी
सुंदर सा मुखड़ा है फूलों के जैसा
होगा ना दुनिया में कोई ऐसा
कितना सीधा, कितना सच्चा
मेरा राजा कितना अच्छा
मुझको तो अच्छी लगती है
तेरी हर नादानी
सबसे प्यारा मेरा यारा
राजा हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा तुझे रब...

कोयल के जैसी है तेरी ये बोली
मूरत के जैसी है सूरत ये भोली
बागों में जाओ ना दिल मेरा घबराए
पैरों में काँटा कोई हाय ना चुभ जाए
मैं दीवानी हो ना जाऊं
तेरी बातों में खो ना जाऊं
उड़ता बादल बहता पानी
बोले रुत मस्तानी
सबसे प्यारा मेरा यारा
राजा हिन्दुस्तानी
कितना प्यारा तुझे रब...

पूछो ज़रा पूछो - Poocho Zara Poocho (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Raja Hindustani)

$
0
0
Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

पूछो ज़रा पूछोमुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
रूठा है क्यों राजा क्यों मुझसे खफा है
कैसी बेरूख़ी है मेरे दिल को पता है
तुमसे दिल लगाने...

काँटे हो या कलियाँ हों, बस महबूब की गलियाँ हों
साथ तुम्हारे चलना है, इश्क़ की आग में जलना है
चीर के देखो दिल मेरा, इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है, दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो...

छोड़ के तुमको किधर जायें, हम तो तेरे बिन मार जायें
जी करता कुछ कर जायें, प्यार में हद से गुज़र जायें
हम वो नहीं जो डर जाएँ, वादा करके मुकर जायें
इस प्यार का तकरार का, चाहत का है अपना मज़ा
पूछो ज़रा पूछो...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में - Aaye Ho Meri Zindagi Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik, Raja Hindustani)

$
0
0
Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही,,,

उदित नारायण
घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी
ना शोख थी हवाएँ, ना खुशबू मनचली थी
आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के
मेरे दिल में...

मन का नगर था खाली, सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके, बेनूर थी दिवाली
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में...

अलका याग्निक
मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूँ ही चलना
बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना
मेरी मांग यूँ ही भरना तारे हज़ार बन के
मेरे दिल में...

गर मैं जो रूठ जाऊँ, तो तुम मुझे मानना
थामा है हाथ मेरा, फिर उमर भर निभाना
मुझे छोड़ के ना जाना वादे हज़ार करके
मेरे दिल में...

परदेसी परदेसी जाना नहीं - Pardesi Pardesi Jaana Nahin (Raja Hindustani)

$
0
0
Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, सपना अवस्थी, कुमार सानू, अलीशा शेनोय, सुरेश वाडकर, बेला

मैं ये नहीं कहता(ती) कि प्यार मत करना
किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना

परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के..
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं

अलका, उदित
मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुमपे यार अपना वार दिया
बन गयी जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
ना सोचा ना समझा दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा लौट के आना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी
में जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी
छोड़ के इस हाल में तुम जो जाओगे
सच कहते हाँ हूँ जान बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

अलका, कुमार
फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बनकर उड़ जाते हैं
हँसती आँखों को आँसू दे जाते हैं
वादा करके भी न वापस आते हैं
परदेसी मेरे यारा गुज़रा ज़माना
उसे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

सच कहते हैं दुनियावाले प्यार न कर
प्यार तो है इक रोग बुरा इस रोग से डर
दीवानों की किस्मत में तन्हाई है
इश्क का दूजा नाम तो यार जुदाई है
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

हाय रामा ये क्या हुआ - Hai Rama Ye Kya Hua (Swarnlata, Hariharan, Rangeela)

$
0
0
Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: स्वर्णलता, हरिहरन

हाय रामा ये क्या हुआ
क्यों ऐसे हमें सताने लगे
तुम इतनी प्यारी हो सामने
हम क़ाबू में कैसे रहें
जाओ हमको तो आती शर्म है
तेरी ऐसी अदा पे तो फ़िदा हम हैं

तौबा मेरी तौबा ये भी क्या सितम है
ऐसी ज़िद करने लगे
जाने तुमने क्या-क्या सोचा आगे-आगे
हम तो अब डरने लगे
अरे सोचा है ये कि रात और दिन
तुझे प्यार करेंगे हम
डरते हो क्यूँ ओ जान-ए-मन
मेरे प्यार से
हाय रामा ये...

काली-काली ज़ुल्फ़ें गोरी-गोरी बाँहें
मुझको तड़पाने लगी
होँठ भीगे-भीगे, नशीली ये आँखें
प्यास को जगाने लगी
छोड़ो जी ऐसी बातों को रोको ना राहों को
हो मोड़ो ना मेरी बाँहों को
जाने दो ना
हाय रामा ये...

क्या करें क्या ना करें - Kya Karein Kya Na Karein (Udit Narayan, Rangeela)

$
0
0
Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: उदित नारायण

क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हाय
कोई तो बता दे इसका हल ओ मेरे भाई
कि एक तरफ़ तो उससे प्यार करें हम
और उसको ही ये कहने से डरें हम
क्या करें क्या ना करें...

रोज़-रोज़ हम सोचता यही
आज हमको वो अगर मिल जाये कहीँ
तो ऐसा बोलेगा साला वैसा बोलेगा
खुल्लम-खुल्ला उसपे दिल का राज़ हम खोलेगा
वो सामने चमकती है
साँस ही अटकती है
और ये ज़बान जाती है फिसल
क्या करें क्या ना करें...

कोई बड़ी बात नहीँ हमें कहना था जो भी
वो तो हम यूं भी कहते मगर
फिर भी कहा नहीं वजह उसकी है यही
बस इन्कार से हमको था डर
अब कहें या तब कहें, कहाँ कहें, कब कहें
सोच-सोच में ही वो गई निकल
क्या करें क्या ना करें...

तन्हां तन्हां यहाँ पे जीना - Tanha Tanha Yahan Pe Jeena (Asha Bhosle, Rangeela)

$
0
0
Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: आशा भोंसले

तन्हां तन्हां यहाँ पे जीना ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे किसी का प्यार ले-ले
इस सारे ज़माने में यही प्यारी बात है
तन्हां तन्हां...

किसी का तो सपना हो आँखों में तेरी
कोई दिलबर तो हो बाँहोँ में तेरी
कोई तो बने हमसफ़र राहोँ में तेरी
ये ज़िन्दगी तो वैसे एक सज़ा है
साथ किसी का हो तो और ही मज़ा है
तन्हा तन्हा यहाँ पे...

ज़मीं आसमां से तो कुछ कह रही है
लहरें भी साहिल से कुछ कह रही है
चाँदनी भी चाँद से कुछ कह रही है
किसी ना किसी से कोई कुछ तो कह रहा है
तू दिल की बात कह दे, कहने में क्या है
तन्हा तन्हा यहाँ पे...

तेरे दर पर सनम - Tere Dar Par Sanam (Kumar Sanu, Sadhna Sargam)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आई (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: कातिल शफई
Performed By: कुमार सानू, साधना सरगम

तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये

बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास भी ना रही
लड़खड़ाए कदम, चले आये
तेरे दर पर सनम...

इससे पहले की हम पे हँसती रात
बनके नागिन जो हमको डसती रात
लेके अपना भरम, चले आये
तेरे दर पर सनम...

दिल को धड़का लगा था, पल पल का
शोर सुन ले ना कोई पायल का
फिर भी तेरी कसम, चले आये
तेरे दर पर सनम...

आँखों की गुस्ताखियाँ - Aankhon Ki Gustakhiyaan (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy)

$
0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ति

आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो
इक टुक तुम्हें देखती है
जो बात कहना चाहे ज़ुबां
तुमसे ये वो कहती है

आँखों की शर्मा-ओ-हया माफ हो
तुम्हें देख के छुपती है
उठी आँखे जो बात ना कह सकीं
झुकी आँखें वो कहती है

काजल का एक तिल तुम्हारे लबों पे लगा दूँ
चंदा और सूरज की नज़रों से तुमको बचा लूँ
पलकों की चिलमन में आओ मैं तुमको छुपा लूँ
ख़यालों की ये शोखियाँ माफ हो
हरदम तुम्हें सोचती है
जब होश में होता है जहां
मदहोश ये करती है
आँखों की गुस्ताखियाँ...

ये ज़िन्दगी आपकी ही अमानत रहेगी
दिल में सदा आपकी ही मोहब्बत रहेगी
इन साँसों को आपकी ही ज़रूरत रहेगी
इस दिल की नादानियाँ माफ हो
ये मेरी कहा सुनती हैं
ये पलपल जो होती है बेकल सनम
तो सपने नये बुनती हैं
आँखों की गुस्ताखियाँ...

झोंका हवा का आज भी - Jhonka Hawa Ka Aaj Bhi (Hariharan, Hum Dil De Chuke Sanam)

$
0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: हरिहरन

झोंका हवा का आज भी, ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना
तेरा दुपट्टा, आज भी तेरे, सर से सरकता होगा ना
बालों में तेरे आज भी, फूल कोई सजता होगा ना

ठण्डी हवाएं रातों में, तुझको थपकियाँ देती होंगी ना
चाँद की ठण्डक ख़्वाबों में, तुझको लेके तो जाती होगी ना
सूरज की किरणें, सुबह को तेरी, नींदें उड़ाती होंगी ना
मेरे ख़यालों में सनम, खुद से ही बातें करती होगी ना
मैं देखता हूँ, छुप-छुप के तुमको, महसूस करती होगी ना
झोंका हवा का...

काग़ज़ पे मेरी, तसवीर जैसी, कुछ तो बनाती होगी ना
उलट-पलट के, देख के उसको, जी भर के हँसती होगी ना
हँसते-हँसते आँखें तुम्हारी, भर-भर आती होंगी ना
मुझको ढका था धूप में जिससे, वो आँचल भीगोती होगी ना
सावन की रिमझिम, मेरा तराना, याद दिलाती होगी ना
इक इक मेरी बातें तुमको, याद तो आती होगी ना
क्या तुम मेरे इन सब सवालों का कुछ तो जवाब दोगी ना

हम दिल दे चुके सनम - Hum Dil De Chuke Sanam (Kavita Krishnamurthy, Mohammad Salamat)

$
0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, मोहम्मद सलामत

हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम

ये दुनिया करे सितम
तुझपे मिटेंगे हम
तेरी कसम
हम दिल दे चुके सनम...

उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम
थामा है तुम्हारा ही ये दामन
भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हम दिल दे चुके सनम...

तेरी यादों के साये में गुज़रेगी ये ज़िन्दगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो सब तुम्हारा है
हम दिल दे चुके सनम...

चाँद छुपा बादल में - Chand Chhupa Baadal Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik)

$
0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा, हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल...

नज़दीकियाँ बढ़ जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
ये दूरियाँ मिट जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूँ
चाँद को जैसे देखता चकोर है
गुमसुम सा है...

आजा रे आजा चन्दा कि जब तक तू न आयेगा
सजना के चेहरे को देखने, ये मन तरसा जायेगा
ना ना चन्दा तू नहीं आना, तू जो आया तो
सनम शरमा के कहीं चला जाये ना

आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सबर का हमदम
वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
रहने भी दो जाने भी दो, अब छोड़ो न, यूँ मोड़ो न
ये समा, हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल...

तूने मारी एंट्रियां - Tune Maari Entriyaan (Gunday)

$
0
0
Movie/Album: गुंडे (2014)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: विशाल ददलानी, नीति मोहन, केके, बप्पी लाहिड़ी

तूने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे
दिल की सुन कमेंट्रियां रे
प्यार की गारंटीयाँ रे
अरे ताड़ा ताड़ी करना
ना अब नहीं सुधारना
फूटने लगा है, अरे चाहतों का झरना
दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई वारंटीयाँ रे

सीटी वीटी, आँखें वांखें, ना यूं मारो
फैंको ना चाहत के दाने
हाँ, मजनू-राँझे सारे झूठे हैं यहाँ पे
झूठे हैं दिल के फसाने
हो.. चाहे तो, ले ले तू
वफा की आज कसमें-वसमें
हो.. ना हूँ मैं, ना है दिल
ज़रा भी देख अपने बस में
पीछे मेरी आशिक़ों की
पूरी पूरी कंट्रीयाँ रे
मैंने मारी एंट्रियां रे...

हाँ मीठी मीठी बातें
करके आना चाहे
भीड़ से नज़दीक प्यारे
हाँ भोले पंछी तू ना समझे के मैं क्या हूँ
शोलों को समझे तू तारे
हो.. जो भी है, जैसी है
मेरी है जान मैंने माना
हो.. जो भी हो, जैसे हो
मैंने है यार तुझको पाना
सेंटी हो के बातें भी
तू कर रहा है सेंटियाँ रे
मैंने मारी एंट्रियां रे...

सोणिये - Soniye (K.K., Heartless)

$
0
0
Movie/Album: हर्टलेस (2014)
Music By: गौरव दगाओंकर
Lyrics By: सीमा सैनी
Performed By: के.के.

ऐ खुदा बता ज़रा मुझे क्या हुआ
पहली बार ऐसे गुमशुदा दिल मेरा हो गया
दर-ब-दर ढूंढे उसे अब ये नज़र
मैं भी ना जानूं के किस कदर दिल मेरा खो गया
जबसे है देखा तुझे ये अरमां सभी रौशन हुये
एक बारी आजा, तू दिल मिला जा ज़रा खुदा के लिये

सोणिये, अब ये दीवाना दिल बिन तेरे कैसे जिये
सोणिये, साँसें भी चलती हैं अब तो बस तेरे लिये
सोणिये...

कैसी आफत है ये जो चाहत सताये
दिन रात आहें भरूँ
बिन तेरे अब तो साँसें भी ना ये भाये
तू बता दे मैं क्या करूं
चाहे जान ले ले तू, दर्द दे दे तू, हम तो तेरे हुए
दुनिया भुला दूँ, खुद को मिटा दूँ, मैं अब तो तेरे लिये
सोणिये...

तुमसे बढ़कर ना कोई है इस जहां में
सरेआम कहता हूँ मैं
दूर लोगों से, दूर दुनिया जहां से
तेरे दिल में रहता हूँ मैं
खुद को मैं तुझमें आ कैद कर लूँ, निशां ना मेरा मिले
चाहे आज़मा ले, अपना बना ले, मिटा दे सभी फासले
सोणिये...

सुभानल्लाह - Subhanallah (Sreeram Chandra, Shilpa Rao, Yeh Jawaani Hai Deewani)

$
0
0
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रीराम चंद्रा, शिल्प राव

इक दिन कभी जो खुद को तराशे
मेरी नज़र से तू ज़रा, हाये रे
आँखों से तेरी क्या-क्या छुपा है
तुझको दिखाऊँ मैं ज़रा, हाये रे
इक अनकही सी दास्ताँ
कहने लगेगा आईना, सुभानल्लाह...
जो हो रहा है, पहली दफा है, वल्लाह
ऐसा हुआ, सुभानल्लाह..

मेरी खामोशी से बातें चुन लेना
उनकी डोरी से तारीफें बुन लेना
कल नहीं थी जो आज लगती हूँ
तारीफ मेरी है खामखां
तोहफा है तेरा मेरी अदा

एक दिन कभी जो खुद को पुकारे
मेरी जुबां से तू ज़रा, हाये रे
तुझमें छुपी सी जो शायरी है
तुझको सुनाऊं मैं ज़रा, हाय रे
ये दो दिलों का वास्ता वास्ता
खुल के बताया जाये ना
सुभानल्लाह...
जो हो रहा है, पहली दफा है, वल्लाह
ऐसा हुआ, सुभानल्लाह...

इलाही - Ilaahi (Mohit Chauhan, Arijit Singh, Yeh Jawaani Hai Deewani)

$
0
0
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहित चौहान, अरिजीत सिंह

शामे मलंग सी, रातें सुरंग सी
बागी उड़ान पे ही ना जाने क्यूँ
इलाही मेरा जी आये आये..
कल पे सवाल है, जीना फिलहाल है
खानाबदोशियों पे ही जाने क्यूँ
इलाही मेरा जी आये आये..

मेरा फलसफा कंधे पे मेरा बस्ता
चला मैं जहाँ, ले चला मुझे रस्ता
बूंदों पे नहीं, बूंदों के समंदर पे वो
इलाही मेरा जी आये आये..
शामे मलंग सी...

कबीरा - Kabira (Rekha Bhardwaj, Tochi Raina, Yeh Jawaani Hai Deewani)

$
0
0
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: रेखा भारद्वाज, तोची रैना

कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
ना धुप चुने ना छांव
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
किसी ठौर टिके ना पाँव

बन लिया अपना पैगम्बर
तर लिया तू सात समंदर
फिर भी सुखा मन के अंदर
क्यूँ रह गया

रे कबीरा मान जा
रे फ़कीरा मान जा
आजा तुझको पुकारे तेरी परछाईयाँ
रे कबीरा मान जा
रे फ़कीरा मान जा
कैसा तू है निरमोही, कैसा हरजाईया

टूटी चारपाई वही, ठंडी पुरवाई रस्ता देखे
दूधों की मलाई वही, मिट्टी की सुराही रस्ता देखे
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
लब नमक रमे ना मिसरी
कैसी तेरी खुदगर्ज़ी
तुझे प्रीत पुरानी बिसरी
मस्त मौला, मस्त कलंदर
तू हवा का एक बवंडर
बुझके यूँ अन्दर ही अन्दर
क्यूँ रह गया
रे कबीरा मान जा...

जागो मोहन प्यारे - Jaago Mohan Pyaare (Lata Mangeshkar, Jagte Raho)

$
0
0
Movie/Album: जागते रहो (1956)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

जब उजियारा छाये
मन का अन्धेरा जाये
किरनों की रानी गाये
जागो हे, मेरे मन, मोहन प्यारे

जागी जागी रे सब कलियाँ जागी
नगर नगर सब गालियाँ जागी
जागी रे जागी रे जागी रे...

जागो मोहन प्यारे, जागो
नव युग चूमे नैन तिहारे
जागो, जागो मोहन प्यारे

जागी जागी रे सब कलियाँ जागी
नगर नगर सब गालियाँ जागी
जागी रे जागी रे जागी रे...

भीगी-भीगी अँखियों से मुसकाये
ये नई भोर तोहे अंग लगाये
बाहें फैला ओ दुखियारे
जागो मोहन प्यारे...

जिसने मन का दीप जलाया
दुनिया को उसने ही उजला पाया
मत रहना अँखियों के सहारे
जागो मोहन प्यारे...

किरन परी गगरी छलकाये
ज्योत का प्यासा, प्यास बुझाये
फूल बने मन के अंगारे
जागो मोहन प्यारे...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>