Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

हमें तो लूट लिया - Humein To Loot Liya (Ismail Azaad Qawwal, Al Hilaal)

$
0
0
Movie/ Album: अल हिलाल (1958)
Music By: बुलो सी रानी
Lyrics By: शेवान रिज़वी
Performed By: इस्माइल आज़ाद क़व्वाल

हमें तो लूट लिया मिल के हुस्नवालों ने
काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
हमें तो लूट लिया...

नज़र में शोख़ियाँ और बचपना शरारत में
अदाएँ देख के हम फँस गए मुहब्बत में
हम अपनी जान पे जाएँगे जिनकी उल्फ़त में
यक़ीन है कि न आएँगे वो ही मय्यत में
ख़ुदा सवाल करेगा अगर क़यामत में
तो हम भी कह देंगे हम लूट गए शराफ़त में
हमें तो लूट लिया...

वहीं-वहीं पे क़यामत हो वो जिधर जाएँ
झुकी-झुकी हुई नज़रों से काम कर जाएँ
तड़पता छोड़ दे रस्ते में और गुज़र जाएँ
सितम तो ये है कि दिल ले लें और मुकर जाएँ
समझ में कुछ नहीं आता कि हम किधर जाएँ
यही इरादा है ये कह के हम तो मर जाएँ
हमें तो लूट लिया...

वफ़ा के नाम पे मारा है बेवफ़ाओं ने
के दम भी हमको न लेने दिया जफ़ाओं ने
ख़ुदा भूला दिया इन हुस्न के ख़ुदाओं ने
मिटा के छोड़ दिया इश्क़ की ख़ताओं ने
उड़ाया होश कभी ज़ुल्फ़ की हवाओं ने
हया ने, नाज़ ने लूटा, कभी अदाओं ने
हमें तो लूट लिया...

हज़ारों लुट गए नज़रों के इक इशारे पर
हज़ारों बह गए तूफ़ान बन के धारे पर
न इन के वादों का कुछ ठीक है न बातों का
फ़साना होता है इनका हज़ार रातों का
बहुत हसीन है वैसे तो भोलपन इनका
भरा हुआ है मगर ज़हर से बदन इनका
ये जिसको काट ले पानी वो पी नहीं सकता
दवा तो क्या है दुआ से भी जी नहीं सकता
इन्हीं के मारे हुए हम भी हैं ज़माने में
हैं चार लफ़्ज़ मुहब्बत के इस फ़साने में
हमें तो लूट लिया...

ज़माना इनको समझता है नेक और मासूम
मगर ये कैसे हैं, क्या हैं, किसी को क्या मालूम
इन्हें न तीर, न तलवार की ज़रुरत है
शिकार करने को काफ़ी निगाह-ए-उल्फ़त है
हसीन चाल से दिल पायमाल करते हैं
नज़र से करते हैं, बातें कमाल करते हैं
हर एक बात में मतलब हज़ार होते हैं
ये सीधे-सादे, बड़े होशियार होते हैं
ख़ुदा बचाए हसीनों की तेज़ चालों से
पड़े किसी का भी पाला, न हुस्नवालों से
हमें तो लूट लिया...

हुस्न वालों में मुहब्बत की कमी होती है
चाहने वालों की तक़दीर बुरी होती है
उनकी बातों में बनावट ही बनावट देखी
शर्म आँखों में, निगाहों में लगावट देखी
आग पहले तो मुहब्बत की लगा देते हैं
अपने रुख़सार का दीवाना बना देते हैं
दोस्ती कर के फिर अनजान नज़र आते हैं
सच तो ये है कि बेईमान नज़र आते हैं
मौत से कम नहीं दुनिया में मुहब्बत इनकी
ज़िन्दगी होती है बर्बाद बदौलत इनकी
दिन बहारों के गुज़रते हैं मगर मर-मर के
लुट गए हम तो हसीनों पे भरोसा कर के
हमें तो लूट लिया...

ज़रा ज़रा बहकता है - Zara Zara Behekta Hai (Bombay Jayashri, RHTDM)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: बॉम्बे जयश्री

ज़रा ज़रा बहकता है, महकता है
आज तो मेरा तन-बदन
मैं प्यासी हूँ
मुझे भर ले अपनी बाहों में
है मेरी कसम, तुझको सनम
दूर कहीं ना जा
ये दूरी कहती है
पास मेरे आजा रे

यूँ ही बरस-बरस काली घटा बरसे
हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में
मेरी खुली-खुली लटों को सुलझाए
तू अपनी उँगलियों से
मैं तो हूँ इसी ख्वाहिश में
सर्दी की रातों में
हम सोये रहें एक चादर में
हम दोनों तन्हाँ हो
ना कोई भी रहे इस घर में
ज़रा ज़रा बहकता है...

तड़पाएँ मुझे तेरी सभी बातें
एक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही, प्यार तो कर
मैं भूली नहीं हसीं मुलाकातें
बैचेन कर के मुझको
मुझसे यूँ ना फेर नज़र
रूठेगा ना मुझसे
मेरे साथिया ये वादा कर
तेरे बिना मुश्किल है
जीना मेरा मेरे दिलबर
ज़रा ज़रा बहकता है...

ऐकला चौलो रे - Ekla Cholo Re (Amitabh, Vishal, Kahaani)

$
0
0
Movie/Album: कहानी (2012)
Music By: विशाल - शेखर
Lyrics By: समीर
Performed By: अमिताभ बच्चन

Open thy mind, walk alone
Be not afraid, walk alone
जोदी तोर डाक शुने केउ ना आशे
तोबे ऐकला चौलो रे
तोबे ऐकला चौलो, ऐकला चौलो
ऐकला चौलो, ऐकला चौलो रे
Open thy mind, walk alone
Be not afraid, walk alone

जोदी केउ कोथा ना कोये
ओरे ओरे ओ अभागा
केउ कोथा ना कोये
जोदी शोबाई थाके मुख फिराये
शोबाई कोरे भोए
तोबे पोरान खुले, तोबे पोरान खुले
ओ तुई मुख फूटे तोर मोनेर कोथा
ऐकला बौलो रे
जोदी तोरो डाक शुने...

जब काली घटा छाए
ओरे ओरे ओ अँधेरा
सच को निगल जाए
जब दुनिया सारी डर के आगे
सर अपना झुकाए
तू शोला बन जा, वो शोला बन जा
जो खुद जल के जहां रोशन कर दे
ऐकला जौलो रे
जोदी तोर डाक शुने...
Open thy mind...

ख्यालों में किसी के - Khayalon Mein Kisi Ke (Geeta Dutt, Mukesh, Bawre Nain)

$
0
0
Movie/Album: बावरे नैन (1950)
Music By: रौशन
Lyrics By: किदार नाथ शर्मा
Performed By: गीता दत्त, मुकेश

ख्यालों में किसी के, इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के...

दिलों को रौंदकर, दिल अपना बहलाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते
दिलों को रौंदकर...

हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
मिली हो चाँद की सूरत तो इतराया नहीं करते
किसी को बेवफा...

जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
मोहब्बत करने वाले, ग़म से घबराया नहीं करते
किसी को बेवफा...

मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
के दिल की बात भी लब तक कभी लाया नहीं करते
जो ठुकराये...

नवराई माझी - Navraai Maajhi (Sunidhi, Swanand, Natalie, Neelambari, English Vinglish)

$
0
0
Movie/ Album: इंग्लिश विंग्लिश (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुनिधि चौहान, स्वानंद किरकिरे, नताली डी लुशियो, नीलाम्बरी किरकिरे

नवराई माझी लाडाची-लाडाची ग
आवड़ हिला चंद्राची चंद्राची ग
नवराई माझी नवसाची-नवसाची ग
अप्सरा ज(स)शी इंद्राची-इंद्राची ग
नवराई माझी...

बौराई चली शरमाती, घबराती वो
पिया के घर इठलाती, बलखाती वो
सुरमई नैना छलकाती-छलकाती वो
पिया के घर भरमाती, सकुचाती वो

चुनर में इसकी, सितारे
सारे चमकीले, चमकीले, चमकीले
कंगन में इसके, बहारें
पाजेब हरियाले, हरियाले, हरियाले
नवराई माझी...

सुनियो जी इसको रखियो जतन से
ओ बड़ी नाज़ुक है, नाज़ुक है, नाज़ुक
कली ये अनमोल, कली ये अनमोल
आओ जी आओ, ठुमका लगाओ
ज़रा बहको जी, बहको जी, बहको
खुशियों के बाजे ढोल, खुशियों के बाजे ढोल

आँखों में इसके इशारे
बड़े नखरीले, नखरीले, नखरीले
सपनों के लाखों नज़ारें
सारे रंगीले, रंगीले, रंगीले
बौराई चली शरमाती, घबराती वो
पिया के घर...

इतनी सी बात है - Itni Si Baat Hai (Arijit, Antara, Azhar)

$
0
0
Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अरिजीत सिंह, अंतरा मित्रा

तेरे दर पे आ के थम गए
नैना नमाज़ी बन गए
इक दूजे में यूँ ढल के
आशिक़ाना आयत बन गए
मैं और तुम
कैसी दिल लगाई कर गए
रूह की रुबाई बन गए
खाली-खाली दोनों थे जो
थोड़ा सा दोनों भर गए
मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
यूँ ही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है...

लगे ना ये धूप ज़रूरी
लगे ना ये छाँव ज़रूरी
मिलते हैं इश्क़ ज़मीं पर
अब दो ही नाम ज़रूरी
मैं और तुम
अपना ख़ुदा भी होगा
अपना ही रब ले लेंगे
खुद की बना के दुनिया
ये ज़िन्दगी जी लेंगे
मैं और तुम
चलो जी आज...

इक तुम, इक मैं
तीजा मांगूँ क्या ख़ुदा से
दिल दूँ, जाँ दूँ
क्या दूँ इतना बता दे
तेरा-मेरा रिश्ता है
साँसों से भी नाज़ुक
तुमसा-हमसा कोई दूजा
ना होगा ना हुआ रे
दो दिल एक सीने में है
जैसे मैं और तुम
अब दोनों हम एक जीने में है
जैसे मैं और तुम
जाँ से ज़्यादा चाहा तुमको पिया रे
हरपल, हरदम, हमदम तुमको जिया रे
आज साफ़-साफ़...

बातें ये कभी ना - Baatein Ye Kabhi Na (Arijit Singh, Palak Muchhal, Khamoshiyan)

$
0
0
Movie/Album: खामोशियाँ (2015)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: अरिजीत सिंह, पलक मुछाल

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए महफ़ूज़ हो
दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना...

हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना...

जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिल के तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पा के तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना...

अम्बर की इक पाक सुराही - Ambar Ki Ik Paak Suraahi (Asha Bhosle, Kadambari)

$
0
0
Movie/ Album: कादम्बरी (1975)
Music By: उस्ताद विलायत ख़ाँ
Lyrics By: अमृता प्रीतम
Performed By: आशा भोंसले

अम्बर की इक पाक सुराही
बादल का इक जाम उठाकर
घूँट चाँदनी पी है हमने
बात कुफ़्र की की है हमने
अम्बर की इक...

कैसे इसका कर्ज़ चुकाएँ
माँग के अपनी मौत के हाथों
उम्र की चोली सी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक...

अपना इसमें कुछ भी नहीं है
रोज़-ए-अज़ल से उसकी अमानत
उसको वही तो दी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक...

मेरी महबूब कहीं और - Meri Mehboob Kahin Aur (Md.Rafi, Gazal)

$
0
0
Movie/ Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो. रफ़ी

ताज तेरे लिए मज़हर-ए-उल्फ़त ही सही
तुझको इस वादी-ए-रंगीं से अक़ीदत ही सही

मेरी महबूब कहीं और मिलाकर मुझसे
मेरी महबूब कहीं और...

अनगिनत लोगों ने दुनिया में मुहब्बत की है
कौन कहता है के सादिक़ न थे जज़्बे उनके
लेकिन उनके लिए तशहीर का सामान नहीं
क्यूँ के वो लोग भी अपनी ही तरह मुफ़लिस थे
मेरी महबूब कहीं और...

ये चमनज़ार, ये जमना का किनारा, ये महल
ये मुनक्कश दर-ओ-दीवार, ये मेहराब, ये ताक़
इक शहंशाह ने दौलत का सहारा लेकर
हम ग़रीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मज़ाक
मेरी महबूब कहीं और...

तुम्हीं हो बंधू - Tumhi Ho Bandhu (Neeraj, Kavita, Cocktail)

$
0
0
Movie/ Album: कॉकटेल (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नीरज श्रीधर, कविता सेठ

यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आई जग तज के इश्क़ सिखा
मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आई जग तज के इश्क़ सिखा
जब यार करे परवाह मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
जग मुझपे लगाए पाबंदी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की

तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधू सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े...
एवरी टाइम, एवरी मिनिट, ऑल द डे
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही
तुम्हीं दिन चढ़े...

दिल की तखती पर हूँ लिखती इशका, इशका
तू क्या जाने, दिल को मेरे इशका किसका
लग यार गले, ले सार मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
तू जीत मेरी, जग हार मेरी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की
तुम्हीं दिन चढ़े...

बन के चाहत, नज़रों से ख़त लिखना, लिखना
तू है जैसा, मुझको वैसा दिखना, दिखना
दे सबक सुरूरों का साक़ी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
तू पास मेरे, जग पास मेरे
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की
तुम्हीं दिन चढ़े...

मैंने तुझे माँगा - Maine Tujhe Maanga (Asha, Kishore, Deewaar)

$
0
0
Movie/ Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मैंने तुझे माँगा तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा मुझे पाया है
आगे हमें जो भी मिले
या न मिले, गिला नहीं
मैंने तुझे माँगा...

छाँव घनी ही नहीं, धूप कड़ी भी होती है राहों में
ग़म हो के ख़ुशियाँ हो, सभी को हमें लेना है बाँहों में
दुःखी हो के जीने वाले, क्या ये तुझे पता नहीं
मैंने तुझे माँगा...

ज़िद है तुम्हें तो लो, लब पे न शिकवा कभी भी लाएँगे
हँस के सहेंगे जो दर्द या ग़म भी जहाँ से पाएँगे
तुझको जो बुरा लगे, ऐसा कभी किया नहीं
मैंने तुझे माँगा...

बाख़ुदा तुम्हीं हो - Baakhuda Tumhi Ho (Atif, Alka, Kismat Konnection)

$
0
0
Movie/ Album: किस्मत कनेक्शन (2008)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: आतिफ़ असलम, अलका याग्निक

तुम्हीं एहसासों में
तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में
तुम्हीं दिन-रातों में

बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
ये जहां तुम्हीं हो, वो जहां तुम्हीं हो
इस ज़मीँ से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
तुम ही हो बेशुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, तुम ही हो

कैसे बताएँ तुम्हें और किस तरह ये
कितना तुम्हें हम चाहते हैं
साया भी तेरा दिखे, तो पास जा के
उसमें सिमट हम जाते हैं
रास्ता तुम्हीं हो, रहनुमा तुम्हीं हो
जिसकी ख़्वाहिश है हमको, वो पनाह तुम्हीं हो
तुम ही हो बेशुबा...

कैसे बताएँ तुम्हें, शब में तुम्हारे
ख़्वाब हसीं जो आते हैं
कैसे बताएँ तुम्हें, लम्स वो सारे
जिस्म को जो महकाते हैं
इब्तिदा तुम्हीं हो, इंतिहा तुम्हीं हो
तुम हो जीने का मक़सद, और वजह तुम्हीं हो
बाख़ुदा तुम्हीं हो...

ओ बबुआ ये महुआ - O Babua Ye Mahua (Asha Bhosle, Sadma)

$
0
0
Movie/ Album: सदमा (1983)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

ओ बबुआ, ये महुआ
महकने लगा है
आ मेरे साँस जलते हैं
बदन में साँप चलते हैं
तेरे बिना
ओ बबुआ...

शाम सुलगती है जब भी
तेरा ख़याल आता है
सूनी सी गोरी बाँहों में
धुँआ सा भर जाता है
बर्फ़ीला रास्ता कटता नहीं
ज़हरीला चाँद भी हटता नहीं
तेरे बिना
ओ बबुआ...

खोई हुई सी आँखों से
चादर उतर जाती है
झुलसी हुई रह जाती हूँ
रात गुज़र जाती है
ऐसे में तुम कभी देखो अगर
काटा है किस तरह शब का सफ़र
तेरे बिना
ओ बबुआ...

हँस मत पगली - Hans Mat Pagli (Sonu, Shreya, Toilet: Ek Prem Katha)

$
0
0
Movie/Album: टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017)
Music By: विक्की प्रसाद
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

जबसे मिला हूँ तुझसे, मुस्कुराता रहता हूँ
जो भी मिलता है मुझसे, सुनाता फिरता हूँ
दूर रहना इस मायाजाल से
वर्ना तेरा जीना दुश्वार हो जाएगा
हँस मत पगली प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली...

मैं तो ये सोचता था, सोचता था बेवज़ह
ख़्वाबों की खिड़की थी बन्द, अब इश्क होगा भी क्या
तुझसे यूँ थोड़ा खुल गया हूँ मैं
यूँ तेरी आँखों में घुल गया हूँ मैं
जैसे पानी में चन्दन हुआ
दिल अब कुछ भी करने को तैयार हो जाएगा
हँस मत पगली...

जैसे नदिया मेैं आजकल, बलखाती चलती हूँ
तेरी नज़र से दर्पण, देखकर निकलती हूँ
सजी रहूँ तेरे ख्याल से, तो हर दिन जैसे त्यौहार हो जाएगा
हँस मत पगले...

तूने खोला मेरा आसमाँ, एक चाँद रौशन हुआ
खाली सा था मन मेरा, तारों का आँगन हुआ
बातो में तेरी खो गयी हूँ, बदला मौसम या मैं नयी हूँ
कैसे दूर रहूँ तेरे ख्याल से
अब हर पल तेरा इन्तजार हो जाएगा
हँस मत पगली...
हँस मत पगले...

अल्लाह वारियाँ - Allah Waariyan (Shafqat Amanat Ali Khan, Yaariyan)

$
0
0
Movie/Album: यारियाँ (2014)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: शफ़क़त अमानत अली खान

अपने रूठे, पराए रूठे, यार रूठे ना
ख्वाब टूटे, वादे टूटे, दिल ये टूटे ना
रूठे तो खुदा भी रूठे, साथ छूटे ना
ओ अल्लाह वारियाँ, मैं तो हारियाँ
टूटी यारियाँ, मिला दे ओए
ओ अल्लाह वारियाँ...

उड़ते पतंगों में, होली वाले रंगों में
झूमेंगे फिर से दोनों यार
वापस तो आजा यार
सीने से लगा जा यार
दिल तो हुए हैं ज़ार-ज़ार
हो अपने रूठे, पराए रूठे...
ओ अल्लाह वारियाँ...

रह भी ना पाएँ यार
सह भी ना पाएँ यार
बहती ही जाए दास्ताँ
उम्र भर का इंतज़ार
एक पल भी ना क़रार
ऊँगली पे नचाये दास्ताँ
हो अपने रूठे, पराये रूठे...
ओ अल्लाह वारियाँ...

हम चीज़ हैं (यारम) - Hum Cheez Hain (Yaaram) (Sunidhi, Clinton, Ek Thi Daayan)

$
0
0
Movie/Album: एक थी डायन (2013)
Music By: विशाल भारद्धाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुनिधि चौहान, क्लिंटन सेरेजो

हम चीज़ हैं बड़े काम की, यारम
हमें काम पे रख लो कभी, यारम

हो सूरज से पहले जगाएँगे
और अख़बार की सब सुर्ख़ियाँ हम गुनगुनाएँगे
पेश करेंगे, गर्म चाय भी
कोई ख़बर, आई ना पसंद, तो एन्ड बदल देंगे
हो, मुँह खुली जम्हाई पर, हम बजाएँ चुटकियाँ
धूप न तुमको लगे, खोल देंगे छतरियाँ
पीछे-पीछे, दिन भर, घर दफ़्तर में, ले के चलेंगे हम
तुम्हारी फाइलें, तुम्हारी डायरी, गाड़ी की चाबियाँ
तुम्हारी ऐनकें, तुम्हारा लैपटॉप, तुम्हारी कैप-फ़ोन
और अपना दिल, कँवारा दिल
प्यार में हारा, बेचारा दिल
और अपना दिल...

ये कहने में कुछ रिस्क है, यारम
नाराज़ न हो, इश्क़ है, यारम
हो, रात-सवेरे, शाम या दोपहरी
बंद आँखों में, ले के तुम्हें ऊँघा करेंगे हम
तकिये, चादर महके रहते हैं
जो तुम गए, तुम्हारी ख़ुशबू सूँघा करेंगे हम
हो, ज़ुल्फ़ में फ़ँसी हुई, खोल देंगे बालियाँ
कान खिंच जाए अगर, खा लें मीठी गालियाँ
चूमते चलें पैरों के निशाँ, कि उन पर और न पाँव पड़े
तुम्हारी धड़कनें, तुम्हारा दिल सुने
तुम्हारी साँस में लगी कपकपी
हाँ गजरे बुनें, जूही, मोगरा
तो कभी दिल, हमारा दिल
प्यार में हारा, बेचारा दिल
कँवारा दिल...

बे इन्तेहाँ - Be Intehaan (Atif, Sunidhi, Race 2)

$
0
0
Movie/Album: रेस २ (2013)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: मयूर पूरी
Performed By: आतिफ असलम, सुनिधि चौहान

सुनो ना कहे क्या, सुनो ना
दिल मेरा सुनो ना, सुनो ज़रा
तेरी बाहों में, मुझे रहना है रात भर
तेरी बाँहों में, होगी सुबह
बे इन्तेहाँ, बे इन्तेहाँ
यूँ प्यार कर, यूँ प्यार कर
बे इन्तेहाँ...
देखा करूँ, सारी उमर, सारी उमर
तेरे निशां, बे इन्तेहाँ
कोई कसर ना रहे
मेरी ख़बर ना रहे
छू ले मुझे इस कदर
बे इन्तेहाँ...

जब साँसों में तेरी सासें घुली तो फिर सुलगने लगे
एहसास मेरे मुझसे कहने लगे
हाँ बाहों में तेरी आ के जहां दो यूँ सिमटने लगे
सैलाब जैसे कोई बहने लगे
खोया हूँ मैं आगोश में, तू भी कहाँ अब होश में
मखमली रात की हो ना सुबह
बे इन्तेहाँ...

गुस्ताखियाँ कुछ तुम करो, कुछ हम करें इस तरह
शर्मा के दो साए हैं जो, मुँह फेर ले हमसे यहाँ
हाँ छू तो लिया है ये जिस्म तूने, रूह भी चूम ले
अल्फ़ाज़ भीगे-भीगे क्यूँ है मेरे
हाँ यूँ चूर हो के मजबूर हो के, क़तरा-क़तरा कहे
एहसास भीगे-भीगे क्यूँ हैं मेरे
दो बेखबर भीगे बदन, हो बेसबर भीगे बदन
ले रहे रात भर अंगड़ाईयाँ
बे इन्तेहाँ...

मान मेरा एहसान - Maan Mera Ehsaan (Md.Rafi, Aan)

$
0
0
Movie/ Album: आन (1952)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकिल बदायुनी
Performed By: मो.रफ़ी

मान मेरा एहसान, अरे नादान
कि मैंने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप, न भरती रूप
तो होता हुस्न तेरा बेकार
मैंने तुझसे किया है प्यार...

उल्फ़त न सही, नफ़रत ही सही
इसको भी मुहब्बत कहते हैं
तू लाख छुपाए भेद
मगर हम दिल में समाए रहते हैं
तेरे भी दिल में आग उठी है जाग
ज़बाँ से चाहे न कर इक़रार
मैंने तुझसे किया...

अपना न बना लूँ तुझको अगर
इक रोज़ तो मेरा नाम नहीं
पत्थर का जिगर पानी कर दूँ
ये तो कोई मुश्किल काम नहीं
छोड़ दे अब ये खेल, तू कर ले मेल मेरे संग
मान ले अपनी हार
मैंने तुझसे किया...
मान मेरा एहसान...

रेल गाड़ी - Rail Gaadi (Ashok Kumar, Aashirwad)

$
0
0
Movie/Album: आशिर्वाद (1968)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: हरीन्द्रनाथ चटोपाध्याय
Performed By: अशोक कुमार

आओ बच्चों खेल दिखाएँ, छुक-छुक करती रेल चलाएँ
सिटी लेकर सीट पे बैठो, एक-दूजे की पीठ पे बैठो
आगे-पीछे, पीछे-आगे, लाइन से लेकिन कोई न भागे
सारी-सीधी लाइन में चलना, आँखें दोनों मीचे रखना
बंद आँखों से देखा जाए, आँख खुले तो कुछ न पाएँ
आओ बच्चों रेल चलाएँ

सुनो रे बच्चों टिकट कटाओ
तुम लोग नहीं आओगे तो रेल गाड़ी छूट जाएगी
यठ्ठणणणणण, यठ्ठणणणणण
भफ भफ भफ भफ...

आओ सब लाइन में खड़े हो जाओ
मुन्नी, तुम हो इंजन, डब्बू, तुम हो कोयले का डिब्बा
चुन्नू, मुन्नू, लीला, शीला, मोहन, सोहन, जादव, माधव
सब पैसेंजर, सब पैसेंजर
यठ्ठणणणणण, यठ्ठणणणणण
रेडी? एक दो...

रेल गाड़ी, रेल गाड़ी
छुक छुक छुक छुक...
बीच वाले स्टेशन बोले
रूक रूक रूक रूक...
तड़क-भड़क, लोहे की सड़क
धड़क-धड़क, लोहे की सड़क
यहाँ से वहाँ, वहाँ से यहाँ
यहाँ से वहाँ, वहाँ से वहाँ
छुक छुक छुक छुक छुक

फुलाए छाती, पार कर जाती
बालू रेत, आलू के खेत
बाजरा धान, बुड्ढा किसान
हरा मैदान, मंदिर, मकान, चाय की दुकान
पुल-पगडण्डी, किले पे झंडी
पानी के कुंड, पंछी के झुण्ड
झोंपड़ी, झाड़ी, खेती-बाड़ी
बादल, धुआँ, मोट-कुआँ
कुएँ के पीछे, बाग़-बगीचे
धोबी का घाट, मंगल की हाट
गाँव में मेला, भीड़ झमेला
टूटी दीवार, टट्टू सवार
रेल गाड़ी, रेल गाड़ी...

धरमपुर-ब्रह्मपुर, ब्रह्मपुर-धरमपुर
मंगलौर-बैंगलोर, बैंगलोर-मंगलौर
मांडवा-खांडवा, खांडवा-मांडवा
रायपुर-जयपुर, जयपुर-रायपुर
तालेगाँव-मालेगाँव, मालेगाँव- तालेगाँव
नेल्लूर-वेल्लूर, वेल्लूर-नेल्लूर
शोलापुर-कोल्हापुर, कोल्हापुर-शोलापुर
कुक्कल-डिंडिगल, डिंडिगल-कुक्कल
मछलीपट्नम-भीमनीपटनम, भीमनीपटनम-मछलीपट्नम
ओंगोल-नारगोल, नारगोल-ओंगोल
कोरेगाँव-गोरेगाँव, गोरेगाँव-कोरेगाँव
अहमदाबाद-महमदाबाद, महमदाबाद-अहमदाबाद
शोतपुर-जोधपुर, जोधपुर-शोतपुर
छुक छुक छुक छुक छुक...
बीच वाले स्टेशन बोले...

नज़रों से कह दो - Nazron Se Kah Do (Lata, Kishore, Doosara Aadmi)

$
0
0
Movie/Album: दूसरा आदमी (1977)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुलतानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

नज़रों से कह दो प्यार में
मिलने का मौसम आ गया
बाँहों में बाँहें डाल के
खिलने का मौसम आ गया
नज़रों से कह दो...

अनु-अनु, अरे बाबा जानू
रोको ना तुम मुझे
ज़रा सुनो तो...

इस प्यार से तेरा हाथ लगा
लहरा गए गेसू मेरे
अरे कुछ भी नज़र आता नहीं
मस्ती में मुझे तुझसे परे
कांधे पे मेरे ज़ुल्फ़ के
ढलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के...

तुम मिल भी गए, फिर भी दिल को
क्या जाने कैसी आस है
तुम पास हो फिर भी होंठों में
जाने कैसी प्यास है
होंठों की ठंडी आग में
जलने का मौसम आ गया
नज़रों से कह दो...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>