Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

सुन सुन सुन दीदी - Sun Sun Sun Didi (Asha Bhosle, Khoobsurat)

$
0
0
Movie/Album: सुन सुन सुन दीदी (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

सुन सुन सुन दीदी तेरे लिए
एक रिश्ता आया है
सुन सुन सुन लड़के में क्या गुण
सुन सुन दीदी सुन
हे सुन सुन सुन दीदी...

अच्छे घर का लड़का है पर हक-हकलाता है
प-प-प्यारी अंजू, ज़रा पा-पा-पास तो आ
अच्छे घर का लड़का है पर हक-हकलाता है
मुँह पर दाग हैं चेचक के और पान चबाता है
पान चबाता है जब थोड़ी पी कर आता है
पीता है जब जुए में वो हार के आता है
ताश भी रोज़ कहाँ बस कभी-कभी ही होती है
अच्छा डाका पड़े तभी तो रम्मी होती है
रोज़ कहाँ ऐसा होता है डाके पड़ते हैं
आधे दिन तो बेचारे के जेल में कटते हैं
सुन सुन सुन लड़के में...

उसका बस चले तो जेल भी तोड़ के आएगा
सीटी एक बजा दोगी तो दौड़ के आएगा
सास ज़रा कम सुनती है पर बोलती ऊँचा है
ससुरा ठीक ही सुनता है पर मुँह से गूंगा है
सुन सुन सुन लड़के में...

किसी नज़र को तेरा - Kisi Nazar Ko Tera (Asha, Bhupinder, Aitbaar)

$
0
0
Movie/Album: ऐतबार (1985)
Music by: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By:आशा भोंसले, भूपिंदर

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

वो वादियाँ वो फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
कि जिनको सोच के दिल सोग़वार आज भी है
वो प्यार जिसके लिये...

बाबुल जो तुमने सिखाया - Babul Jo Tumne Sikhaya (Hum Aapke Hain Koun)

$
0
0
Movie/Album: हम आपके हैं कौन (1994)
Music By: राम-लक्ष्मण
Lyrics By: रविन्द्र रावल
Performed By: शारदा सिन्हा

बाबुल जो तुमने सिखाया, जो तुमसे पाया
सजन घर ले चली, सजन घर मैं चली
यादों के लेकर साये, चली घर पराये
तुम्हारी लाडली

कैसे भूल पाऊँगी मैं बाबा
सुनी जो तुमसे कहानियाँ
छोड़ चली आँगन में मैय्या
बचपन की निशानियाँ
सुन मेरी प्यारी बहना, सजाये रहना
ये बाबुल की गली
सजन घर मैं चली...

बन गया परदेस घर जनम का
मिली है दुनिया मुझे नयी
नाम जो पिया से मैंने जोड़ा
नए रिश्तों से बंध गयी
मेरे ससुर जी पिता हैं
पति देवता हैं
देवर छवि कृष्ण की
सजन घर मैं चली...

वो मेरी नींद - Wo Meri Neend (Sadhna Sargam, Hum Hain Rahi Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: हम हैं राही प्यार के (1993)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: साधना सरगम

वो मेरी नींद, मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार, मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैंने खोयी है
चैन जितना भी मैंने खोया है
वो मेरी नींद...

एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मोहब्बत के सिवा और भी ग़म हैं कितने
मेरे इश्क का इम्तेहाँ यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जाँ यूँ न लो
ख़्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख़्वाब, मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद...

ये मेरी भूल थी जो मैंने तुझे प्यार किया
न मिलने वाली मोहब्बत का इंतज़ार किया
ये क्या रंग लायी है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिए ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास, वो उम्मीद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद...

दुश्मन ना करे - Dushman Na Kare (Lata, Amit, Aakhir Kyon)

$
0
0
Movie/Album: आख़िर क्यूँ? (1985)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे...

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
नाख़ुदा का हमने इन्हें नाम दिया है
उम्र भर का...
दुश्मन न करे

पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से
दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र भर का...
दुश्मन न करे

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
ग़ैरों ने आके फिर भी उसे थाम लिया है
उम्र भर का...
दुश्मन न करे

बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
यारों ने ख़ूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र भर का...
दुश्मन न करे...

एक दो तीन - Ek Do Teen (Alka Yagnik, Amit Kumar, Tezaab)

$
0
0
Movie/Album: तेज़ाब (1988)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अल्का याग्निक, अमित कुमार

अलका याग्निक
एक दो तीन चार पाँच छः सात आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा पिया आई बहार
एक दो तीन...

चौदह को तेरा संदेसा आया
पंद्रह को आऊँगा ये कहलाया
चौदह को आया न पंद्रह को तू
तड़पा के मुझको तूने क्या पाया
सोलह को भी, सोलह किये थे सिंगार
आजा पिया आई...

सत्रह को समझी संग छूट गया
अठारह को दिल टूट गया
रो-रो गुज़ारा मैंने सारा उन्नीस
बीस को दिल के टुकड़े हुए बीस
फिर भी नहीं दिल से गया तेरा प्यार
आजा पिया आई...

इक्कीस बीती, बाईस गई
तेईस गुज़री, चौबीस गई
पच्चीस छब्बीस ने मारा मुझे
बिरहा की चक्की में मैं पिस गई
दिन बस महीने के हैं और चार
आजा पिया आई...

दिन बने हफ़्ते, रे हफ़्ते महीने
महीने बन गये साल
आके ज़रा तू देख तो ले
क्या हुआ है मेरा हाल
दीवानी दर-दर मैं फिरती हूँ
न जीती हूँ, ना मैं मरती हूँ
तन्हाई की रातें सहती हूँ
आजा-आजा-आजा-आजा-आजा
आजा के दिन गिनती रहती हूँ
एक दो तीन...

अमित कुमार
एक दो तीन चार पाँच छः सात आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा सनम आई बहार
एक दो तीन...

चौदह को जब मैंने कहलाया था
पंद्रह को आऊँगा, मैं आया था
पंद्रह को परदे से निकली न तू
तुझको ना पा के मैं घबराया था
सोलह को भी सुबह से था बेक़रार
आजा सनम आई...

सत्रह को सोया नहीं रात भर
अठारह को भी तू न आई नज़र
उन्नीस को मैं दीवाना हुआ
बीस को घर से रवाना हुआ
गलियों में गूंजे दीवाने की पुकार
आजा सनम आई...

इक्कीस को आई, ना बाईस को तू
जब न मिली तेईस-चौबीस को तू
पच्चीस को समझाया सबने मुझे
मत जान दे देना छब्बीस को
दुनिया में बस दिन हैं मेरे और चार
आजा सनम आई...

दिन लगे हफ़्ते, रे हफ़्ते महीने
महीने लगते साल
आके ज़रा तू देख तो ले
क्या हुआ है मेरा हाल
दीवाना दर-दर मैं फिरता हूँ
ना जीता हूँ, ना मैं मरता हूँ
तन्हाई की रात सहता हूँ
आजा-आजा-आजा-आजा-आजा
आजा के दिन गिनता रहता हूँ
एक दो तीन...

सजना जी वारी वारी - Sajna Ji Vaari Vaari (Sunidhi, Shekhar, Honeymoon Travels Pvt. Ltd.)

$
0
0
Movie/Album: हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि. (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, शेखर रव्जियानी

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है, ऐसा मेरा प्यार है
चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
तो मेरा जीना ही बेकार है
ऐसा मेरा प्यार है...

मेरा मान है तू, अभिमान है तू
मेरी पूजा है तू, मेरा ध्यान है तू
तू देवता मैं पुजारन, सजना तुझपे मैं अर्पण
तेरे गुणगान ही तो गाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार...

ओ मेरी धड़कन में तू, मेरे तण-मण में तू
मेरी साँसों में तू, मेरे नैनण में तू
तू है तो चमके कजरा, तू है तो महके गजरा
तेरे बिना तो ना जीने पाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार...

जिसका कोई नहीं - Jiska Koi Nahi (Kishore Kumar, Manna Dey, Lawaaris)

$
0
0
Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, मन्ना डे

किशोर कुमार
एक दिन किसी फ़कीर ने एक बात कही थी
अब जाके दिल ने माना, माना वो बात सही थी

जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है यारों
मैं नहीं कहता, किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं...

हम तो क्या हैं वो फरिश्तों को आज़माता है
बना कर हमको मिटाता है, फिर बनाता है
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारों
जिसका कोई नहीं...

कब तलक हमसे ये तक़दीर भला रूठेगी
इन अंधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
ग़म के दामन में कहीं चैन छुपा है यारों
जिसका कोई नहीं...

इम्तेहानों का यहाँ दौर यूँ ही चलता है
आँधियों में भी उम्मीदों का दीया जलता है
कल की उम्मीद पे इंसान जिया है यारों
जिसका कोई नहीं...

मन्ना डे
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है यारों
मैं नहीं कहता, किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं...

जिसने पैदा किया दुनिया में वही पालेगा
हमको हर मोड़ पे हर ज़ुल्म से बचा लेगा
अपने बन्दों से कहाँ कब वो जुदा है यारों
जिसका कोई नहीं...

ज़ुल्म इंसान का जब हद से गुज़र जाता है
वो किसी और ही सूरत में पास आता है
अनगिनत रूप में वो हमको मिला है यारों
जिसका कोई नहीं...

सच कह रहा है दीवाना - Sach Keh Raha Hai Diwana (KK, RHTDM)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.

सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की कसमें
मैंने हर लम्हां
जिसे चाहा जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा..
सच कह रहा है...

मौसम-मौसम था सुहाना बड़ा
मौसम-मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल
बस पलभर में
आ के बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नज़रों से
क्यों उसे मैं चाहूँ
सच कह रहा है दीवाना...

सुन्दर-सुन्दर वो हसीना बड़ी
सुन्दर-सुन्दर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में
बिन पिए बहका
एक दिन उसे भूला दूँगा मैं
उसके निशां मिटा दूँगा मैं
चाहूँगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दे
ल लाइ लाइ लाइ ला...
मैंने हर लम्हां...

पिंजरा तोड़ के - Pinjra Tod Ke (Sunidhi Chauhan, Simran)

$
0
0
Movie/Album: सिमरन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: सुनिधि चौहान

सितारों में, सितारा जो
है मेरे नाम का
चमका अभी
ज़मीं पे है, ये रौशनी
या है आसमां
बिखरा अभी
जन्नत के साये
जन्नत ले आये
है बाहों में
अब ज़िन्दगी
किस्मत की डोरी जो
बाँधी वो खोली, जीने चली
मैं अब ज़िन्दगी
पिंजरा तोड़ के, तोड़ के
उड़ जाना है
बाहें खोल के, खोल के
उड़ जाना है
पिंजरा तोड़ के...

वो ही हूँ मैं, या हूँ नई
अब कुछ फर्क सा, है जीने में
उतर गया, सुकून से
जो कोई क़र्ज़ था, इस सीने में
जन्नत के साए
जन्नत ले आये
मेरे वास्ते
ये कर लूँ यकीं
अब इस पल को, इतनी दरख्वास्त है
के पल में कहीं, गुम होना नहीं
पिंजरा तोड़ के...

लहरें ख्वाहिशों की दिल में
मेरी बह चली
राहें वो पुरानी छोड़ के
अब मैं चली
पिंजरा तोड़ के...

मीत - Meet (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Simran)

$
0
0
Movie/Album: सिमरन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा

कोरे से पन्ने जैसे ये दिल ने
कोई गज़ल पायी
पहली बारिश इस ज़मी पे
इश्क ने बरसाई
हर नज़र में ढूँढी जो थी
तुझमें पाई वफ़ा
जान मेरी बन गया तू
जान मैंने लिया
तू ही मेरा मीत है जी
तू ही मेरी प्रीत है जी
जो लबों से हो सके ना जुदा
ऐसा मेरा गीत है जी
तू ही मेरा मीत है...

खोलूँ जो आँखें सुबह को मैं
चेहरा तेरा ही पाऊँ
ये तेरी नर्म सी धूप में अब से
जहां ये मेरा सजाऊँ
ज़रा सी बात पे जब हँसती(ता) है तू
हँसती है मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरा मीत है...

सिमरन - Simran Title (Jigar Saraiya, Simran)

$
0
0
Movie/Album: सिमरन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: जिगर सरैय्या

ओ चुलबुली है, चुलबुली है
नकचड़ी है, मनचली है
पलक झपकते, फलक चुरा ले
अपनी सिमरन
जा जा जानी अनजानी
थोड़ी सी दीवानी
दीवाना सबको बना दे
अपनी सिमरन
हो सुलझा के ही खुद ही ये बढ़ाये
अपने दिल और दिमाग की उलझन
ओये ओये ओये सिमरन
अल्हड़ सी सिमरन
ओ ना जाने तू चली रे कहाँ
ओये ओये ओये सिमरन
उड़ी उड़ी उड़ी सिमरन
ओ ना जाने तू चली रे कहाँ आ आ
ओ ख्वाब नैनो में कई सारे, सारे-सारे
उड़ते फिरे बंजारे
नैनों की खिड़की से झाँके
बेचारे मतमारे
ख्वाबों से भरा मन
ओये ओये ओये सिमरन
अल्हड़ सी सिमरन...

तू थोड़ी ज्यादा, सब थोड़े कम हैं
प्यारा सा तू है, ख़तरा-ए-जान मेरी
किस्से अधूरे, जेबें भी खाली
फिर भी बड़ा है सपना, हाँ
चुम्बक जैसी मुस्कानें
होंठों पे तू है सजाये हाँ
ये बड़ी-बड़ी अँखियों से
तू देखे जिसको भी
रुका दे धड़कन
ओये ओये ओये सिमरन...

तू ही तू - Tu Hi Tu (Sreekumar, Chitra, Rahman, Kabhi Na Kabhi)

$
0
0
Movie/ Album: कभी न कभी (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: एम जी श्रीकुमार, के.एस.चित्रा, ए.आर.रहमान

मेरी सारी सुबहों में, शामों में तू ही तू
मेरे दिन के हर पल में, रातों में तू ही तू
तू ही मेरी नींदों में, ख़्वाबों में तू ही तू
तू मेरे ख़यालों में, यादों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...

तू ही मेरा सागर, और तू ही मेरा साहिल
तू ही मेरा रहबर, और तू ही मेरी मंज़िल
बस तू ही तू है राहों में, बस तू ही तू निगाहों में
है ज़िन्दगी तू ही मेरी, तुझसे कैसे ये मैं कहूँ
तू ही तू नज़ारों में, आँखों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...

तू ही है मेरा दिल, और तू ही मेरा अरमाँ
तू ही मेरी महफ़िल, और तू ही मेरा मेहमाँ
बस तू ही तू है धड़कन में, बस तू ही तू मेरे मन में
तेरे सिवा, तू ही बता, इक भी कैसे मैं रहूँ
तू ही तू है साँसों में, आहों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...

ऊपर गगन विशाल - Upar Gagan Vishal (Manna Dey, Mashaal)

$
0
0
Movie/Album: मशाल (1950)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: कवि प्रदीप
Performed By: मन्ना डे

ऊपर गगन विशाल
नीचे गहरा पाताल
बीच में धरती वाह मेरे मालिक
तूने किया कमाल
अरे वाह मेरे मालिक
क्या तेरी लीला
तूने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल...

एक फूँक से रच दिया तूने
सूरज अगन का गोला
एक फूँक से रचा चन्द्रमा
लाखों सितारों का टोला
तूने रच दिया पवन झखोला
ये पानी और ये शोला
ये बादल का उड़न खटोला
जिसे देख हमारा मन डोला
सोच-सोच हम करें अचम्भा
नज़र न आता एक भी खम्बा
फिर भी ये आकाश खड़ा है
हुए करोड़ों साल मालिक
तूने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल...

तूने रचा एक अद्भुत प्राणी
जिसका नाम इंसान
जिसकी नन्हीं जान के भीतर
भरा हुआ तूफ़ान
इस जग में इनसान के दिल को
कौन सका पहचान
इसमें ही शैतान बसा है
इसमें ही भगवान
बड़ा ग़ज़ब का है ये खिलौना
इसकी नहीं मिसाल
मालिक तूने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल...

चारों तरफ इक इंद्रजाल सा
तूने रचा विधाता
तू हम सबके बीच बसा है
फिर क्यूँ नज़र न आता
पत्ता-पत्ता लता लता
पूछ रहे सब तेरा पता
कहाँ छुपा है ये तो बता
सामने आजा, अब न सता
एक बार तो झलक दिखा जा
कर जा हमें निहाल
मालिक तूने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल...

प्यार की ये कहानी - Pyaar Ki Ye Kahani (Sunidhi Chauhan, Gayatri Iyer, Honeymoon Travels Pvt. Ltd.)

$
0
0
Movie/Album: हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि. (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, गायत्री अय्यर

प्यार की ये कहानी सुनो
इक लड़का था, इक लड़की थी
होती क्या है जवानी सुनो
इक लड़का था, इक लड़की थी
वो भी एक दौर था, वक़्त ही और था
जब वो थे अजनबी
दोनों तन्हाँ से थे, पर वो कहते किसे
बात जो दिल में थी
प्यार की ये कहानी...

गुमसुम-गुमसुम रहते थे दोनों
फिर भी दिल में कहते थे दोनों
कोई सपना हम भी तो पायें
एक दिन टूटे ग़म के वो घेरे
झिलमिल-झिलमिल आये सवेरे
मौसम बदला जागी फ़िज़ायें
वो मिल गये, वो खिल गये
और प्यार हो ही गया
जो चाहा था, वो पाया तो
होश खो ही गया
प्यार की ये कहानी...

हौले-हौले अब वो दीवाने
गुनगुन गाये दिल के तराने
सुन-सुन झूमें सारी हवायें
धड़कन-धड़कन है बहकी-बहकी
तन-मन तन-मन चाहत है महकी
सपनें अपने जादू चलायें
फिर देखोगे, तो जानोगे
क्या है नशा प्यार का
यही सोचोगे, यही चाहोगे
संग रहेंगे सदा
प्यार की ये कहानी...

बंगले के पीछे - Bangle Ke Peeche (Lata Mangeshkar, Samadhi)

$
0
0
Movie/Album: समाधी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

बंगले के पीछे, तेरी बेरी के नीचे
हाय रे पिया, आहा रे पिया
काँटा लगा, हाय लगा
हाँ आजा, हाँ राजा
बंगले के पीछे...

बिंदिया छिपाये रे लाली चुनर
ओढ़ के मूंद के मुखड़ा अपना
निकली अँधेरे में दुनिया के डर से मैं सजना
रात बैरन हुई. ओ रे साथिया
देख हालत मेरी, आ लेकर दिया
बंगले के पीछे...

आई मुसीबत तो अब सोचती हूँ
मैं क्यूँ रह सकी ना तेरे बिन
सच ही तो कहती थी सखियाँ फँसेगी तू एक दिन
भूल तो हो गई. जो किया सो किया
तू बचा ले बलम, आज मेरा जिया
बंगले के पीछे...

सबको पुकारे अनाड़ी न समझे
ये मिलने का सारा जतन है
कैसे बताऊँ ये चाहत की सैय्याँ चुभन है
ये वो काँटा सजन, जाए लेकर जिया
नैन सुई लगे तो निकले पिया
बंगले के पीछे...

प्रेम की नैय्या - Prem Ki Naiyya (Neeraj Shridhar, Suzanne D'mello, Ajab Prem Ki Ghajab Kahani)

$
0
0
Movie/Album: अजब प्रेम की गजब कहानी (2009)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नीरज श्रीधर, सुज़ैन डिमेलो

सपनों में आई के, जाई के ओ री गोरिया
हमरी चुराई ले निंदिया
हमपे गिराइके, हाय रे तू बिजुरिया
हमसे चुराइले हमका
बहारों में तू है, नज़ारों में तू है
देखूँ जिधर मैं उधर तू दिखाई दे
प्रेम की नैय्या है राम के भरोसे
अपनी ई नैय्या को पार तू लगाई दे
प्रेम की नैय्या...

हाँ कटते-कटते कट ना जाये
बिना ही प्यार को पाये
देखो मेरी सारी ही उमर
करूँ मैं क्या
कहीं तो होगा कोई उपाय
कि मेरी तू हो जाये
चाहे मुझको तू भी उमर भर
करूँ मैं क्या
क्या मंतर पढूँ मैं, क्या तंतर करूँ मैं
आँखों की चाहत तुझे भी दिखाई दे
प्रेम की नैय्या...

दिल को दिल की प्रेम कहानी
ज़रूरी हुई सुनानी
दिल की बात कैसे मैं कहूँ
करूँ मैं क्या
समझे ना तू बात वो पगली
कि दिल की अदला-बदली
अब तो बिन किये ना मैं रहूँ
करूँ मैं क्या
मैं रह भी ना पाऊँ, मैं कह भी ना पाऊँ
बोले बिना कैसे तुझको सुनाई दे
प्रेम की नैय्या...

तुम्हें देखें मेरी आँखें - Tumhen Dekhen Meri Aankhen (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Rang)

$
0
0
Movie/Album: रंग (1993)
Music By: नदीम- श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तुम्हें देखें मेरी आँखें, इसमें क्या मेरी ख़ता है
हाल क्या है मेरे दिल का, ये तो बस मुझको पता है
तुम्हें देखें मेरी आँखें...

दिल मेरा संभल जाये दुआ करना
पागल ना मचल जाये दुआ करना
ये पूछता है तुझसे दिल दीवाना बेक़रार
वो कौन सी अदा है जिसे तू करेगा प्यार
किसी से दिल ना लगाऊँ, यही धड़कन की सदा है
हाल क्या है...

मैं तेरे सपनों को सजा दूँगी
दिल तेरे क़दमों में बिछा दूँगी
मैं क्या बताऊँ तुझको कैसे हैं मेरे हालात
मजबूरियों के हाथ बिक गए मेरे जज़्बात
जिस पे मैं लुट गई दिलबर, यही वो तेरी अदा है
हाल क्या है...

दिन महीने साल - Din Mahine Saal (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Avtaar)

$
0
0
Movie/Album: अवतार (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

दिन महीने साल गुज़रते जायेंगे
हम प्यार में जीते, प्यार में मरते जायेंगे
देखेंगे, देख लेना
दिन महीने साल...

मत शरमाओ, आ जाओ मेरी बाहों में
देखो अपनी तस्वीर मेरी निग़ाहों में
क्या हुआ गर काँटे हैं अपने राहों में
इन राहों में फूल बिखरते जायेंगे
हम प्यार में जीते...

तुमको हमने मान लिया रब तुम जानो
हम ये जाने बाकि सब तुम जानो
क्या कहना है, क्या नहीं ये अब तुम जानो
तुम जो कहोगे हम वो करते जायेंगे
हम प्यार में जीते...

दुःख-सुख का साथी हाँ जी तुम्हें बनाया है
हमने जीवन का साझी, हाँ जी तुम्हें  बनाया है
दिल की नैय्या का मांझी तुम्हें बनाया है
इस पार से उस पार उतरते जायेंगे
हम प्यार में जीते...

दिल दियाँ गल्लाँ - Dil Diyan Gallan (Atif Aslam, Neha Bhasin, Tiger Zinda Hai)

$
0
0
Movie/Album: टाइगर ज़िन्दा है (2017)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ असलम, नेहा भसीन

कच्ची डोरियों, डोरियों, डोरियों से
मैनूँ तू बांध ले
पक्की यारियों, यारियों, यारियों में
होंदे ना फासले
ए नाराज़गी कागज़ी सारी तेरी
मेरे सोह्णेया सुण लै मेरी
दिल दियाँ गल्लाँ
करांगे नाळ-नाळ बह के
अन्क्ख नाळे अन्क्ख नूँ मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ हाय
करांगे रोज़ रोज़ बह के
सच्चियाँ मोहब्बताँ निभा के
सताये मैनूँ क्यूँ, दिखाए मैनूँ क्यूँ
ऐवें झूठी-मूठी रूस के रूसा के
दिल दियाँ गल्लाँ...

तैनूँ लक्खाँ तों छुपा के रखाँ
अक्खाँ तें सजा के
तू ऐ मेरी वफ़ा, रख अपणा बणा के
मैं तेरे लइयाँ, तेरे लइयाँ यारा
ना पावीं कदे दूरियाँ
मैं जीणा हाँ तेरा
तू जीणा है मेरा
दस लैणा की नखरा दिखा के
दिल दियाँ गल्लाँ...

राताँ कालियाँ, कालियाँ, कालियाँ ने
मेरे दिल साँवले
मेरे हाणियाँ, हाणियाँ, हाणियाँ जे
लग्गे तू ना गले
मेरा आसमां मौसमां दी ना सुने
कोई ख़्वाब ना पूरा बणे
दिल दियाँ गल्लाँ...
पता है मैनूँ क्यूँ, छुपा के देखे तू
मेरे नाम से नाम मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live