Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

मोहब्बत हो ना जाये - Mohabbat Ho Na Jaye (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Kasoor)

$
0
0
Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

देखा जो तुमको ये दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे ये छाया क्या नशा है
मोहब्बत हो ना जाये
दीवाना खो ना जाये
संभालू कैसे इसको, मुझे तू बता
देखा जो तुमको...

भीगी-भीगी अलकों से, चोरी-चोरी पलकों से
क्यूँ मेरा सपना चुराये
झुकी-झुकी अँखियों से, धीरे-धीरे बतियों से
क्यूँ मुझे अपना बनाये
मेरी नज़रों पे छाये, खुशबू के जैसे आये
मेरा तन-मन महकाये
साँसों में ये पल-पल, जाने कैसी हलचल
कुछ भी समझ में ना आये
शरारत हो ना जाये
मोहब्बत हो ना जाये...

मेरी है ये मुश्किल, अब तो ये मेरा दिल
बस में हुज़ूर नहीं है
इतना बता दे मुझे, कैसे समझाऊँ तुझे
मेरा ये कुसूर नहीं है
चाहें हम चाहें भी तो, पहरे लगाये भी तो
कैसे दिन-रात को रोकें
आग बिना ये जले, ज़ोर ना कोई चले
कैसे जज़्बात को रोकें
यूँ चाहत हो ना जाये
मुहब्बत हो ना जाये...

वो बीते दिन याद हैं - Wo Beete Din Yaad Hain (Asha Bhosle, Ajit Singh, Purana Mandir)

$
0
0
Movie/Album: पुराना मंदिर (1984)
Music By: अजित सिंह
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: आशा भोंसले, अजित सिंह

अजित सिंह

वो बीते दिन याद हैं, वो पल छिन याद हैं
गुज़ारे तेरे संग जो, लगाके तुझे अंग जो
वो मुस्काना तेरा, वो शरमाना तेरा
दिसम्बर का समां, वो भीगी-भीगी सर्दियाँ
वो मौसम क्या हुआ, ना जाने कहाँ खो गया
बस यादें बाकी...

वो बातें सब याद हैं, वो रातें सब याद हैं
बिताई तेरे संग जो, लगा के तुझे अंग जो
मुझसे लिपटना तेरा, पलकें झुकाना तेरा
अभी है दिल में मेरे होठों की वो नर्मियां
आग लगा के तुम ना जाने कहाँ खो गए
बस यादें बाकी...

आशा भोंसले
वो बीते दिन याद हैं, वो पल छिन याद हैं
गुज़ारे तेरे संग जो, लगा के तुझे अंग जो
बाहों में तेरी सिमटना वो मेरा
ज़ुल्फों में मेरी लिपटना वो तेरा
समय सब ले गया, बस यादें दे गया
क्यों टूटे सपनें

वो गुज़री ज़िन्दगी, तेरी-मेरी ख़ुशी
मोहब्बत का जहां, वो चाहत का समां
सरकती चिलमनें, दहकती धड़कनें
वो नगमें साथ-साथ, जो हमने थे बुने
वो थक के सो गये, हवा में खो गये
क्यों टूटे सपनें

वो बीते दिन याद हैं, वो पल छिन याद हैं
गुज़ारे तेरे संग जो, लगा के तुझे अंग जो
दूरी भी नहीं, मगर हम दूर हैं
यादों से बंधे हम मजबूर हैं
क्या खोया क्या मिला, करें अब क्या गिला
क्यों टूटे सपनें

मेरे दिलदार का बाँकपन - Mere Dildaar Ka Baankpan (Kishore, Rafi, Deedar-E-Yaar)

$
0
0
Movie/Album: दीदार-ए-यार (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी

मेरे दिलदार का बाँकपन
अल्लाह अल्लाह
चाँदनी से तराशा बदन
अल्लाह अल्लाह

देखकर जिसको हूरें भी सजदा करें
वो मेरी नाज़नीं, वो मेरी नाज़नीं, गुलबदन
अल्लाह अल्लाह

उस हसीं-महज़बीं की फबन अल्लाह अल्लाह
फूल से होंठ, रेशम सा तन, अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का...

वो कनखियों से उनका हमें देखना
जबसे उसे देखा है, दीवानों सी हालत है
बेताब है हर धड़कन, बेचैन तबियत है
वो सर से कदम तक इक महकी हुई जन्नत है
छूने से बदन मसके, इस दर्जा नज़ाकत है
गुफ़्तार करिश्मा है, रफ़्तार क़यामत है
दुनिया में वजूद उसका, क़ुदरत की इनायत है
वो जिसपे करम कर दे, वो साहिब-ए-क़िस्मत है
वो कनखियों से उनका हमें देखना
तीर तिरछे, हो तीर तिरछे चलाने का फ़न
अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का...

सादगी में छुपा शोख़ियों का समा
जिस हुस्न के जलवों पर दिल हमने लुटाया है
वो हुस्न ज़मीनों पर तक़दीर से आया है
क़ुदरत ने बदन उसका, फ़ुर्सत से बनाया है
सौ तरह के रंगों से, हर अंग सजाया है
घनघोर घटाओं को ज़ुल्फ़ों में बसाया है
बिजली के तबस्सुम को नज़रों में घुलाया है
महके हुए फूलों को साँसों में रचाया है
सादगी में छुपा शोख़ियों का समा
शोख़ियों में, शोख़ियों में वो शर्मीलापन
अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का...

गालों में गुलाबीपन
आँखों में शराबीपन
गर्दन का वो ख़म हाय
होंठों का वो नम हाय
डाली-सी कमर तौबा
बरछी-सी नज़र तौबा
तरशी हुई बाँहें हैं
मख़मूर निगाहें हैं
ज़ालिम है हया उसकी
क़ातिल है अदा उसकी
मस्ती से भरी है वो
इक सब्ज़-परी है वो
चांदी के खिलौने-सी
फूलों के बिछौने-सी
ग़ालिब की ग़ज़ल जैसी
मुमताज़महल जैसी
कर के दीदार-ए-यार आज दिल झूम उठा
नूर से भर गए, हाँ नूर से भर गए जान-ओ-तन
अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का...

ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं - Zamaane Se Kuch Log Darte Nahin (Yesudas, Zara Si Zindagi)

$
0
0
Movie: ज़रा सी ज़िन्दगी (1983)
Music By: लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
Lyrics By:आनंद बक्षी
Performed By: येसुदास

जिसे मौत आई सुकूँ मिल गया
के मुरझा गया फूल तो खिल गया
तड़पते वही हैं जो मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
किसी की भी परवाह करते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं

कहें और क्या, हम तो हैरान हैं
ख़ुदा जाने कैसे, ये इन्सान है
कभी टूट कर जो बिखरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...

निगाहों में मौसम है, बरसात का
बने कुछ बने, बहाना मुलाकात का
जुदाई में अब दिन गुजरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...

कई ज़िन्दगी से हैं हारे हुए
कई ज़िन्दगी के हैं मारे हुए
सभी मौत आने से मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...

कसम से कसम से - Kasam Se Kasam Se (Abhijeet, Kavita Krishnamurthy, Sanam)

$
0
0
Movie/ Album: सनम (1997)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, कविता कृष्णमूर्ति

कसम से, कसम से
कसम खा के, कह दो कसम से
कभी अब ना रूठोगे अपने सनम से
कसम से...

ऐसे कैसे भला, मुस्कुराता रहूँ
तुम शरारत करो, मैं मनाता रहूँ
कसम से...

मुझसे अनजाने में, हो गई ये ख़ता
इतने भोले हो तुम, ना मुझे था पता
कसम से कसम से...
कसम खा के मैं बोलूँ कसम से
कभी अब न रूठूँगा अपने सनम से

आज मेरे मन में सखी - Aaj Mere Mann Mein Sakhi (Lata Mangeshkar, Aan)

$
0
0
Movie/ Album: आन (1952)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकिल बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

आज मेरे मन में सखी
बाँसुरी बजाए कोई
आज मेरे मन में
आज मेरे मन में सखी
बाँसुरी बजाए कोई
प्यार भरे गीत सखी
बार-बार गाए कोई
बाँसुरी बजाए...
बाँसुरी बजाए सखी गाए सखी रे
कोई छैलवा हो
कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो

रंग मेरी जवानी का लिए
झूमता घर आया है सावन
हो सखी , हो रे सखी आया है सावन
मेरे नैनों में है साजन
इन ऊदी घटाओं में, हवाओं में
सखी नाचे मेरा मन
हो आँगन में, सावन मन-भावन हो जी
दिल के हिण्डोले पे मोहे झूले न झुलाए कोई
प्यार भरे गीत सखी...

कहता है इशारों में कोई
आ मोहे अम्बुआ के तले मिल
भला वो कौन है घायल
मैं नाम ना लूँ आज लगे लाज
सखी धड़के मेरा दिल
हो सखी धड़के मेरा दिल
हो आँगन में, सावन मन-भावन हो जी
तारों पे जीवन के मधुर रागिनी सुनाए कोई
प्यार भरे गीत सखी...

चंदनिया छुप जाना रे (लोरी लोरी) - Chandaniya Chhup Jana Re (Shreya Ghoshal, Rowdy Rathore)

$
0
0
Movie/Album: राऊडी राठौड़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर अनजान
Performed By: श्रेया घोषाल

लोरी-लोरी-लोरी
चंदनिया छुप जाना रे
छण भर को लुक जाना रे
निंदिया आँखों में आये
बिटिया मेरी सो जाये
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

कर्धनिया छुम-छुम बाजे
पलकन में सपना साजे
धीमे-धीमे, हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

मेरा पहला पहला प्यार - Mera Pehla Pehla Pyar (K.K., Mera Pehla Pehla Pyar)

$
0
0
Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By: विपिन मिश्रा
Lyrics By: किरण कोटरियाल, असलम
Performed By: के.के.

ना जाने कब ये हुआ
ना किसी को ख़बर
ना खुद को पता है
खोये-खोये रहते हम यहाँ हैं
सिलसिलों का सिलसिला है हुआ शुरू
अब जो निकले भी जाँ
अब से हैं हम राही चाहतों के
ये जैसे पहला नशा
वो पहली नज़र, पहला गुमाँ
क्यूँ लगे मोहब्बत ही जहां है
दोस्तों की दोस्ती, यारों की यारी
कम लगने लगी
बहके हैं हम, बहका ये समां है
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये
मेरा पहला-पहला प्यार है...

हवा भी मिली थी हमें
झोंकों में पूछ रही थी
प्यार ये अगर नहीं तो फिर क्या है
ऐ आसमां तू भी आजकल
संग चलता है
साथ ले के चाँद तारे
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है...

शीशा हो या दिल हो - Sheesha Ho Ya Dil Ho (Lata Mangeshkar, Aasha)

$
0
0
Movie/Album: आशा (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर

शीशा हो या दिल हो
आख़िर, टूट जाता है
लब तक आते-आते, हाथों से
साग़र छूट जाता है
शीशा हो या दिल...

बाक़ी अब अरमान नहीं, कुछ मिलना आसान नहीं
दुनिया की मजबूरी है, फिर तक़दीर ज़रूरी है
ये दो दुश्मन हैं ऐसे, दोनों राज़ी हों कैसे
एक को मनाओ तो दूजा, रूठ जाता है
शीशा हो या दिल...

बैठे थे किनारे पे, मौजों के इशारे पे
हम खेलें तूफ़ानों से, इस दिल के अरमानों से
हमको ये मालूम न था, कोई साथ नहीं देता
माँझी छोड़ जाता है साहिल, छूट जाता है
शीशा हो या दिल...

दुनिया एक तमाशा है, आशा और निराशा है
थोड़े फूल हैं काँटे हैं, जो तक़दीर ने बाँटे हैं
अपना-अपना हिस्सा है, अपना-अपना किस्सा है
कोई लुट जाता है कोई, लूट जाता है
शीशा हो या दिल...

पिंगा - Pinga (Shreya Ghoshal, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: श्रेया घोषाल

पिंगाग पोरी, पिंगाग पोरी
पिंगाग पोरी पिंगा
मला पिंगयानि माला
भो लवली रात, घा लवली पोरी पिंगा

लटपट-लटपट कमर दामिनी
अधर रागिनी हो
निर्धर आई कैसे सजी-धजी देखो
मेरे पिया की साँवरी जिया से बावरी
मेरे अंगना में देखो आज खिला है चाँद
के बाजे धुन झम-झम झमाक झा
तो नाचे मन छम-छम छमाक छा
लटपट-लटपट कमर दामिनी...

मेरे जिया में उतारी
तूने पैनी पिया की कटारी
हाँ तू जाने ये दुनियादारी
मैं तो हूँ बस मोहब्बत की मारी
जो पीर मेरी है, सो पीर मेरी
अरे दोनों की मांग लागे
सूनी आधी-आधी ना
के बाजे धुन...

उस राह पर - Us Rah Par (Ali Hamza, Ali Zafar, Coke Studio S10E7)

$
0
0
Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 10 एपिसोड 7 (2017)
Music By: जफर ज़ैदी
Lyrics By: शोएब मंसूर
Performed By: अली हमज़ा, अली ज़फर

हम क्यूँ चलें उस राह पर
जिस राह पर सब ही चलें
क्यों न चुने वो रास्ता
जिस पर नहीं कोई गया

दिल उदास नज़रें उदास
दिलबर नहीं गर आसपास
दिन-रात आह भरना
और बेक़रार रहना
ये खेल ही बेकार है
कुछ भी नहीं अंगार है
इस आग में जलें क्यों
पल-पल जिये मरें क्यों
हम क्यों चलें...

बस देखने की बात है
इक इश्क़ क्या, हैं हज़ार इश्क़
लाखों सनम छुपे हैं
और राह देखते हैं
चलो इश्क़ का कहा मान कर
अपना सनम पहचान कर
किसी ऐसे रंग रंग जाएँ
सबसे जुदा नज़र आएँ
हम क्यों चलें...

तुम्हीं हो माता - Tumhi Ho Mata (Lata Mangeshkar, Main Chup Rahungi)

$
0
0
Movie/Album: मैं चुप रहूँगी (1962)
Music By: चित्रगुप्त
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो
तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो
तुम्हीं हो माता...

तुम्हीं हो साथी, तुम्हीं सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे
तुम्हीं हो नैय्या, तुम्हीं खेवैय्या
तुम्हीं हो बंधू...

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टी सदा ही रखना
तुम्हीं हो बंधू...

तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा - Tumhari Nazar Kyun Khafa (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Do Kaliyan)

$
0
0
Movie/Album: दो कलियाँ (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा हो गई
खता बख्श दो गर खता हो गई
हमारा इरादा तो कुछ भी ना था
तुम्हारी खता खुद सज़ा हो गई

सज़ा ही सही आज कुछ तो मिला है
सज़ा में भी इक प्यार का सिलसिला है
मोहब्बत का अब कुछ भी अंजाम हो
मुलाकात की इफ्तिदा हो गई
तुम्हारी नज़र क्यों खफ़ा...

मुलाकात पर इतने मगरूर क्यों हो
हमारी खुशामद पे मजबूर क्यों हो
मनाने की आदत कहाँ पड़ गई
सताने की तालीम क्या हो गई
तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा...

सताते ना हम तो मनाते ही कैसे
तुम्हें अपने नज़दीक लाते ही कैसे
इसी दिन का चाहत को अरमान था
क़ुबूल आज दिल की दुआ हो गई
तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा...

Sad
तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा हो गई
खता बख्श दो गर खता हो गई
हमारा इरादा तो कुछ भी ना था
तुम्हारी खता खुद सज़ा हो गई

सज़ा कुछ भी दो पर खता तो बता दो
मेरी बेगुनाही का कुछ तो सिला दो
मेरे दिल के मालिक मेरे देवता
बस अब ज़ुल्म की इन्तेहा हो गई
हमारा इरादा तो...

दो नैना और एक कहानी - Do Naina Aur Ek Kahani (Aarti Mukherji, Masoom)

$
0
0
Movie/Album: मासूम (1983)
Music By: आर.डी. बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आरती मुख़र्जी

दो नैना और एक कहानी
थोड़ा-सा बादल, थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी

छोटी सी दो, झीलों में वो, बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने, कहती रहती है
कुछ लिख के और कुछ ज़ुबानी
थोड़ा सा बादल...

थोड़ी सी है जानी हुई, थोड़ी सी नयी
जहाँ रुके आँसू वहीं, पूरी हो गयी
है तो नयी फिर भी है पुरानी
थोड़ा सा बादल...

इक ख़त्म हो तो दूसरी, रात आ जाती है
होठों पे फिर भूली हुई, बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी
थोड़ा सा बादल...

ये जो तेरी पायलों की - Ye Jo Teri Payalon Ki (Sadhana Sargam, Abhijeet, Masoom)

$
0
0
Movie/Album: मासूम (1996)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: साधना सरगम, अभिजीत

ये जो तेरी पायलों की छन-छन है
आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है
छन-छन सुने जाये, हाय-हाय करे जाये
पायल है तेरी या उलझन है
ये जो तेरी पायलों की...

बन के दीवाना मेरा पीछा न कर
तेरी-मेरी यारी होनी मुश्किल है
कभी मुझे रोके तू, कभी मुझे टोके तू
आशिक़ नहीं मेरा दुश्मन है
ये जो तेरी पायलों की...

ज़ुल्फ़ से लेकर झांझर तक तू
जन्नत का इक नज़ारा है
लगता है रब ने तुझको ज़मीं पे
मेरे लिए उतारा है
ख़्वाब इतने सुहाने, देख ना ओ दीवाने
तुझपे फ़िदा हो जाऊँ मैं, दिल मेरा न ये माने
यही तो समझ नहीं पाया हूँ मैं
ऐसी भी क्या तेरी-मेरी अनबन है
छन-छन सुने जाये...

दे देंगे तेरी खातिर जाँ भी
सभी यही कहते हैं
नज़र सभी की और कहीं तो
कदम कहीं रहते हैं
ऐसा नहीं मैं आवारा, दिल नहीं मेरा बंजारा
इस कदर भी अकड़ ना, ना समझ बेचारा
इसे समझाना ज़रा मुश्किल है
देर से मानेगी पर मुमकिन है
छन-छन सुने जाये...

रूठ कर हम उन्हें - Rooth Kar Hum Unhein (Roop Kumar Rathod, Sabri Brothers, Gunaah)

$
0
0
Movie/Album: गुनाह (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: रूप कुमार राठोड़, सबरी ब्रदर्स

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले

हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले...

उनके क़दमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले...

उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
जिनसे मिलने में शायद ज़माने लगे
भूल जाने वाले...

जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा नहीं था
याद आने लगे

आपसे प्यार है - Aapse Pyaar Hai (Manohar Shetty, Pritha Majumdar, Humko Ishq Ne Mara)

$
0
0
Movie/Album: हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: मनोहर शेट्टी, पृथा मजुमदार

कब से बेक़रार थे सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है, प्यार है

सुबह-ओ-शाम आपको देखते रहे
सिर्फ आपको सनम चाहते रहे
हम थे बेचैन सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है...

बेख्याल से ज़रा हम ज़रूर थे
आपके करीब थे फिर भी दूर थे
हम थे बेचैन सुनाने, को बताने को
आपसे प्यार है...

हमको इश्क़ ने मारा - Humko Ishq Ne Mara (Title Track)

$
0
0
Movie/Album: हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: मनोहर शेट्टी, पृथा मजुमदार, अजेय त्रिवेदी, चन्द्र भूषण, मेधा परांजपे, चिंतामणि सोहणी, अमृता सामंत

हमको इश्क़ ने मारा
क्या उम्र है, क्या है नशा, हो जाएगी कोई खता
हम तो खुद को रोक न पाए
बेख़ुदी में झूमते जाएँ
हम आशिक़ी क्यूँ ना करें
क्यूँ हम डरें हे हे
दिन है जवानी के मस्ती में झूम लो वाह रे वाह
आओ लबों को लबों से चूम लो दिलरुबा
हमको इश्क़ ने मारा...

आँखों में हैं सपने जवाँ
तुम हो कहाँ ओ जानेजाँ
आओ कर लें मिलके दो बातें
जाने कब हो ऐसी मुलाकातें
कुछ तो सुनो, कुछ तो कहो
चुप न रहो हो हो
कोई खयालों में अब न होश है जानेमन
इसमें हमारा न कोई दोष है जानेमन
हमको इश्क़ ने मारा...

दीवाने तुम, दीवाने हम
नज़रें मिली बहके कदम
दीवानी धड़कन दिल है आवारा
यार हमको इश्क़ ने मारा
नज़दीकियाँ कुछ दूरियाँ
मजबूरियाँ हो हो
सुबह है हसीन जवाँ हर शाम है अब यहाँ
होठों पे दिलबर यार का नाम है जानेजाँ
हमको इश्क़ ने मारा...

हमने कभी सोचा ना था
ऐसा यहाँ हो जायेगा
मिले थे हम-तुम अजनबी बन के
बज उठे क्यूँ साज़ धड़कन के
हम तो तेरे होने लगे
खोने लगे हे हे
सीने पे सर को रख के सो गए दिलरुबा
इक दूजे के दीवाने हो गए दिलरुबा
हमको इश्क़ ने मारा...

हमने तुमको दिल दे दिया - Hamne Tumko Dil De Diya (Alka Yagnik, Babul Supriyo, Gunaah)

$
0
0
Movie/Album: गुनाह (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: अलका याग्निक, बाबुल सुप्रियो

हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
तो ये भी ना सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...

दिल है के मानता नहीं, इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खींचा जा रहा हूँ, जाने ये कैसी डोर है
तुमको है कुछ हो गया, आँहों पे आँहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने, दीवानी बात करते हो
हम तो चलो दीवाने सही
पर अपनी बताओ कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया...

तुमपे यकीन आ गया, ये कैसा ऐतबार है
क्या है ये दिल की बेबसी, या नाम इसका प्यार है
यूँ हीं नहीं बेचैन हूँ, यूँ हीं नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल, मानो वही मैं ख़्वाब हूँ
आँखों ने आँखों में देख कर
ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...

बाबा की रानी हूँ - Baba Ki Rani Hoon (Alka Yagnik, Aapko Pehle Bhi Kahin Dekha Hai)

$
0
0
Movie/Album: आपको पहले भी कहीं देखा है (2003)
Music By: निखिल विनय
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

बाबा की रानी हूँ
आँखों का पानी हूँ
बह जाना है जिसे, दो पल कहानी हूँ
अम्मा की बिटिया हूँ
आंगन की मिटिया हूँ
टुक-टुक निहारे जो, परदेसी चिठ्ठियाँ हूँ

ममता के आंचल में, जो गीत गाये हैं
बाबुल ने छुट-पुट जो, सपने सजाएँ हैं
वो याद आएँगे, गुप-चुप रुलायेंगे
डोली के संग मेरे, जब साथ जायेंगे
बाबा की रानी...

खिल-खिल के हँसना ये, सखियों की बातों पे
अनजाने नामों की, मेहँदी ये हाथों पे
जब रंग लाएगी, रिमझिम घिर आयेगी
आँखें घटाओं-सी बूँदें गिराएँगी
बाबा की रानी...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live