Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

फैन बन गयी - Fann Ban Gayi (Kailash Kher, Sunidhi Chauhan, Tere Naal Love Ho Gaya)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पुरी
Performed By: कैलाश खेर, सुनिधि चौहान

ये जो च्युंगम चबावे तू
दिल का किंगडम चलावे तू
ये जो गॉगल लगावे तू
मन्ने घणो लुभावे तू
कि तेरे सिवा सारे जग की मैं
भैन बन गई ओए
के मैं तो तेरी फैण बन गई हाय

कैसे मैं भाया तन्ने इतना बता दे मन्ने
बावरी लागे से मुझको
अरे मोम की बाती लालटेन बन गई
कि मैं तो तेरी फैण बन गई हाय

छलके-छलके रस का कुंवा, जो भी आवे पी जावे
कोई पिलायें डाल रिकार्डो, डूबी होश की लुटिया रे
रूप थारो रंग थारो सेंकड़ा मा एक
गश खा के गिरे छोरे अंग अंग दे
अरे देशी दारू शैम्पेन बण गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...

होंठों पे हरियाली छाये हौले से जो तू मुस्काये
सोने में मिल जाये सुहागा, सोणा यार जो इतराये
अस्सी गली की घाघरे में घूमे मन का घेर
ज़रा पलट के देख ले तू, हम भी दिल की शेर
ये तो पल में वन टू से टेण बन गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...

पिया ओ रे पिया - Piya O Re Piya (Shreya Ghoshal, Atif Aslam, Tere Naal Love Ho Gaya)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पुरी
Performed By: आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल

मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
दिल तो होया मजबूर वे
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ

छू लिया तूने लब से आँखों को
मन्नतें पूरी तुमसे ही
तू मिले जहाँ, मेरा जहां है वहाँ
रौनकें सारी तुमसे ही
छू लिया तूने...
पिया ओ रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
पिया ओ रे पिया...

इन दूरियों ने नज़दीकियों से
सौदा कोई कर लिया
हो झुक के निगाहों ने दिल से इश्क़ का
वादा कोई कर लिया
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
सौ सौ तारों से भर के ये दामन
ले चल कहीं मुझे दूर
पिया ओ रे पिया...

कोई कमी सी थी जीने में
जाना ये हमने कहाँ
ऐसे मिले हो जैसे हम पे
हो मेहेरबाँ ये ख़ुदा
मैं वारी जावाँ मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
रब दी मर्ज़ी है अपना ये मिलना
बरसा है हम पे उसका नूर
पिया ओ रे पिया...

तू ज़रूरी - Tu Zaroori (Sunidhi Chauhan, Sharib Sabri, Zid)

$
0
0
Movie/Album: ज़िद्द (2014)
Music By: शारिब-तोषी
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: सुनिधी चौहान, शारिब सबरी

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा
तन्हाँ मैं हो गई यारा
हूँ परेशान सी मैं
अब ये कहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
तू ज़रूरी सा है...

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा
तन्हाँ मैं हो गया यारा
हूँ परेशान सा मैं
अब ये कहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
तू ज़रूरी सा है...

धड़के आँखों में दिल मेरा, जब करीब आऊँ तेरे
देखूँ मैं जब भी आईना, हाँ तू ही रूबरू रहे मेरे
इश्क की मौज में आ
आजा बहने के लिए
तू ज़रूरी सा है...

माँगू ना कोई आसमां, दो सितारों का जहां
बन जा तू मेरा हमसफ़र, ना मुझे चाहिए कोई मकाँ
दिल ही काफ़ी है तेरा
मेरे रहने के लिए
तू ज़रूरी सा है...

मिलेया मिलेया - Mileya Mileya (Rekha Bhardwaj, Jigar Saraiya, Priya Andrews, Happy Ending)

$
0
0
Movie/Album: हैप्पी एंडिंग (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: रेखा भारद्वाज, जिगर सरैया, प्रिया एंड्रूस

कहते हैं हर एक दिल में छुपा कहीं प्यार है
बस पहचाने जो कोई
ना जाने किस पल कहाँ कैसे खोता करार है
नैणा लग जाए जो कहीं
नज़दीकियों का पता, है दूरियाँ दे गईं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मेरी सुणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
जे मैं जाणेया जाणेया तुझे, फिर ते मैं भूलेया सभी

देर से ही तो सही
हाए दिल को किसी पे है यकीं
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
तू बस जा मुझमें मेरा बन के ही
मिलेया मिलेया मुझे...

आवारगी से दिल - Aawargi Se Dil (Rasika Shekar, Sangeet Haldipur, Love Games)

$
0
0
Movie/Album: लव गेम्स (2016)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: रसिका शेकर, संगीत हल्दीपुर

आवारगी से दिल भर गया
तेरी गली में रहने लगा
जैसे कभी भी की ना किसी की
तेरी फ़िक्र में रहने लगा
तेरे आँसू पीयूँ मैं, कभी तुझको हँसाऊँ
तुझे दूर से देखूँ, कभी दिल में बसाऊँ
तेरी खातिर जीयूँ मैं, कभी तुझपे लुटाऊँ
ये जान मेरी जां है तू, बस तू
आवारगी से दिल भर गया...

ना तो खुद का था कभी, ना ख़ुदा का मैं
तू मिला तो हो गया खुद-बा-खुद तेरा मैं
होने लगा है खुद पे अब मुझको यकीं
ईमाँ बदल के मेरा, तू बदलना नहीं

तेरे ख़ुदा से माँगूँ मैं क्या
मुझको दुआएँ आती नहीं
तुझसे मोहब्बत कैसे करूँ मैं
मुझको वफायें आती नहीं
तुझे देख के लेकिन ये दिल डगमगाए
मुझे आज़ान देकर तू मुझको जगाये
मुझे मेरी नज़र में तू मुझको उठाये
मेरा ईमाँ मेरी जान है तू, बस तू
है तू, है तू...

ऐ दिल - Aye Dil (Sunidhi Chauhan, Love Games)

$
0
0
Movie/Album: लव गेम्स (2016)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सुनिधि चौहान

जन्नत-जन्नत चिल्लाये दिल
दोज़ख-दोज़ख दिखलाये दिल
डर रहा है टूट जाने से
कर रहा है खुद ही खुद के टुकड़े-टुकड़े तू
ऐ दिल चाहता है क्या संगदिल
चाहता है क्या तंग दिल
जाने न दिल, जाने न दिल...

हाय हाय चिल्लाये दिल
साये-साये दिखलाये दिल
डर रहा है काली रातों से
कर रहा है चाँद के फिर क्यों टुकड़े-टुकड़े तू
ऐ दिल चाहता है...

अश्क है या इश्क़ है मेरा
क्यों आँख से टपक रहा है दिल
खो रहा है या खुद को पा लिया है
क्यों याद चाक कर रहा है दिल
डर रहा है दरिया होने से
कर रहा है खुद ही खुद के कतरे-कतरे तू
ऐ दिल चाहता है...

जबरा फैन - Jabra Fan (Nakash Aziz, Fan)

$
0
0
Movie/Album: फैन (2016)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: नकाश अज़ीज़

फॉलो करूँ ट्विटर पे
टैग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज़ में गूगल को बीट कर दिया
मिरर में तू दिखता है
नींद में तू टिकता है
तेरे मैडनेस ने मुझे ढीठ कर दिया
तू है सोडे की बोतल, मैं बंटा तेरा
मैं तो हैंडल करूँ, हर टंटा तेरा
मेरे दिल के मोबाइल का तू अनलिमिटेड प्लान हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया
ओ तुझे देखते ही दिल में ढन टणैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा...

मैंने तुझपे करी पी.एच.डी
मेरा लक मेरा हक, तू ही ओन्ली वजह
मैं तो सच्ची हो जाऊँ टच्ची
कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा
तेरा यार हाय, मुझको बुखार हाय
जाने सारी कॉलोनी मैं तेरे लिये इन्सेन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा फैन...

स्टाइल तेरा फट्टे हैं, तुझपे खेले सट्टे हैं
तुझसे ही वाई-फाई कनेक्शन जुड़ा
तेरे तक जो आती है, लाइन सारी टापी है
कोई कितना भी रोके, मैं तो न रुका
तूने जो-जो कहा, मैंने डिट्टो किया
कभी जेब में रखा, कभी दिल पे लिया
तेरी आँखों की गर्मी में, सर से, पैर तक, फैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा...

संग हूँ तेरे - Sang Hoon Tere (Nikhil D'Souza, Jannat 2)

$
0
0
Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: निखिल डिसूज़ा

तुझे सोचता हूँ मैं शामों सुबह
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तो क्या
तेरे ही ख़्यालों में डूबा रहा
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तो क्या
बस सारे ग़म में जाना संग हूँ तेरे
हर एक मौसम मैं जाना संग हूँ तेरे
अब इतने इम्तेहाँ भी ना ले मेरे

तू मेरा ठिकाना मेरा आशियाना
ढले शाम जब भी मेरे पास आना
है बाँहों में रहना कहीं अब ना जाना
हूँ महफूज़ इनमे बुरा है ज़माना
बस सारे ग़म में जाना संग हूँ तेरे
हर एक मौसम में जाना संग हूँ तेरे
अब इतने इम्तेहाँ भी ना ले मेरे
संग हूँ तेरे...

रब का शुक्राना - Rab Ka Shukrana (Mohit Chauhan, Jannat 2)

$
0
0
Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मोहित चौहान

तू है अब जो बाँहों में क़रार है
रब का शुक्राना
साँसों में है नशा ख़ुमार है
रब का शुक्राना
तू ही अब मेरा दीन है ईमान है
रब का शुक्राना
मेरा कलमा है तू अज़ान है
रब का शुक्राना

तू मिला तो सब मिला, अब किसी से क्या गिला
तुझमें सिमटूँ आ मैं बिखरुँ तेरी बाँहों में
फ़ना हो जाऊँ मैं
तू ही अब दुनिया मेरी जहान है
रब का शुक्राना
ख़्वाबों की ख़यालों की उड़ान है
रब का शुक्राना
तू ही अब मेरा दीन है ईमान है
रब का शुक्राना...

सब से हो जाऊँ परे, जो इशारा तू करे
अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं
तेरी बाँहों में
जज़्बों का अब तो नया बयान है
रब का शुक्राना
नया रूतबा नयी शान है
रब का शुक्राना
तू ही अब मेरा दीन है ईमान है
रब का शुक्राना...

तुझे सोचता हूँ - Tujhe Sochta Hoon (KK, Jannat 2)

$
0
0
Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: के.के.

तुझे सोचता हूँ मैं शामों सुबह
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तो क्या
तेरे ही ख्यालों में डूबा रहा
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तो क्या
बस सारे ग़म में जाना, संग हूँ तेरे
हर एक मौसम मैं जाना, संग हूँ तेरे
अब इतने इम्तेहाँ भी ना ले मेरे

मेरी धड़कनों में ही तेरी सदा
इस कदर तू मेरे रूह में बस गया
तेरी यादों से कब रहा मैं जुदा
वक़्त से पूछ ले वक़्त मेरा गवाह
बस सारे ग़म में जाना, संग हूँ तेरे
हर एक मौसम में जाना, संग हूँ तेरे
अब इतने इम्तेहाँ भी ना ले मेरे

तू मेरा ठिकाना मेरा आशियाना
ढले शाम जब भी मेरे पास आना
है बाँहों में रहना कहीं अब ना जाना
हूँ महफूज़ इनमे बुरा है ज़माना
बस सारे ग़म में जाना, संग हूँ तेरे
हर एक मौसम में जाना, संग हूँ तेरे
अब इतने इम्तेहाँ भी ना ले मेरे

तेरा दीदार हुआ - Tera Deedar Hua (Rahat Fateh Ali Khan, Jannat 2)

$
0
0
Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान

यूँ तेरा मुस्कुराना और आके चले जाना
किस्मत का है खुल जाना
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ
पहली ही बार हुआ इस दिल को
ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ
जाने क्या यार हुआ इस दिल को
यूँ तेरा मुस्कुराना...

तुझसे मिला तो जागी दुआएँ
और नज़र ने सजदा किया
जन्नत ज़मीं पे आई उतर के
ख़ुशियों ने जैसे चूम सा लिया
हर मंज़र दिलनशीं है, तू ही तू हर कहीं है
तेरी ये अदायें तो हैं सारी क़ातिलाना
तेरा दीदार हुआ...

तेरे बिना मैं तन्हाँ था हर पल
होठों पे हर पल थी तिश्नगी
मक़सद नहीं था सपनें नहीं थे
थी ज़िन्दगी में आवारगी
तू मेरा रहनुमा है, मंज़िल है रास्ता है
हो मेरे लिये तू तो जैसे रब का है नज़राना
तेरा दीदार हुआ...

चड्ढा - Chaddha (Mika Singh, Vicky Donor)

$
0
0
Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: विजय मौर्या
Performed By: मीका सिंह

हो स्पार्क प्लग में कार्बन आया
किस्मत के लग गए पकोड़े
हो शरमे रोडे भल्ले बटरे
सारे गिल्टी फ़ौज में दौड़े
हो दुआ दवाई छोड़ छाड़ के
चेंज हो गया अड्डा
मेल कर सब टेल नगर
साणु मिल गया पोर्टेड चड्ढा
पीछे पै गया साड्डे चड्ढा
पीछे पै गया साड्डे चड्ढा...

हो मॉडर्न जग का चेप है चड्ढा
फटी लकीर का लेप है चड्ढा
हो दुआ दवाई छोड़ छाड़ के
चेंज हो गया अड्डा
मेल कर सब टेल नगर
साणु मिल गया पोर्टेड चड्ढा
पीछे पै गया साड्डे चड्ढा
पीछे पै गया साड्डे चड्ढा...

हो ठै में निकले लाइफ का जुम्मा
पढ़-पढ़ गंजी अकड़ अकड़ धुम्मा
हो जमुना पार से इंदरप्रस्थ
करदी सारी दिल्ली ध्वस्त
हो दुआ दवाई छोड़ छाड़ के
चेंज हो गया अड्डा
मेल कर सब टेल नगर
साणु मिल गया पोर्टेड चड्ढा
पीछे पै गया साड्डे चड्ढा...

तेरे बिना - Tere Bina (Shreya Ghoshal, Rahat Fateh Ali Khan, Tezz)

$
0
0
Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: श्रेया घोषाल, राहत फ़तेह अली ख़ान

तेरे बिना तेरे बिना
दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है हर ख़ुशी
तू ही मेरी है बन्दगी

कैसे कहूँ कहाँ जाऊँ
किसे करूँ सजदा
किसे करूँ सजदा
तेरे बिना तेरे बिना
दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा
कैसे कहूँ कहाँ जाऊँ...

तेरी क़सम तेरी क़सम जाने जाना
तेरे लिये तेरे लिये मैं दीवाना
कैसे जियें कैसे जियें बताना
मौत भी मुझको ना आये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा

माही मेरा माही मेरा सोणा सोणा
रब्बा मेरे रब्बा मेरा है सलोना
तेरे सिवा मेरा कोई ना होणा
याद तेरी कितना सताये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा

Shreya Ghoshal
तेरी क़सम तेरी क़सम जाने जाना
तेरा मेरा तेरा मेरा ये फ़साना
कैसे जियें कैसे जियें बताना
मौत भी मुझको ना आये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...

माही मेरा माही मेरा सोणा सोणा
रब्बा मेरे रब्बा मेरा है सलोना
तेरे सिवा मेरा कोई ना होणा
याद तेरी कितना सताये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...

Sad
कोई वजह, कोई वजह, तो नहीं है
ऐसे जुदा, ऐसे जुदा, तू हुई है
मेरी खता, मेरी खता, तो नहीं है
याद भी तुझको ना
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...

मैं हूँ शब - Main Hoon Shab (Mohit Chauhan, Tezz)

$
0
0
Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मोहित चौहान

मैं हूँ शब तू है सुबह
इश्क़ मैं तू है जहाँ
मैं हूँ लब तू है दुआ
मैं ज़मीं तू आसमाँ
तुम मिले मिल गये दो जहां
दरमियाँ फ़ासला ना रहा
तेरे साये में तेरे साये में
मेरी उम्र कट जाये सनम
तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
मेरी उम्र कट जाये सनम

क्यूँ आज भीगी-भीगी चाँदनी है
चेहरे पे चाँद जैसी रौशनी है
कदमों में बिछ गया है आसमाँ भी
तू रूबरू है कुछ भी ना कमी है
तुम मिले मिल गये...

ख़्वाबों में दोनों डूबे साहिलों के
रस्ते नज़र तो आये मंज़िलों के
हसरत रही ना अब तो कोई बाक़ी
पूरे हुये हैं अरमाँ दो दिलों के
तुम मिले मिल गये...

तेज़ - Tezz (Sunidhi Chauhan, Shaan, Tezz)

$
0
0
Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, शान

आगे-आगे रास्ता बढ़ गया
पीछे-पीछे कतरा बढ़ गया
तेज़-तेज़ नज़रों ने कहा
फ़ना हो गया जो डर गया
रफ़्ता-रफ़्ता यूँ पारा चढ़ता है
डर से डरने का खेल चलता है
एवरीबॉडी ब्लडी
एवरीबॉडी वांट्स टू विन द रेस
तेज़ प्ले तेज़
एवरीबॉडी तेज़
प्ले तेज़, तेज़ तेज़ तेज़...

कहीं जुड़ गया कहीं मुड़ गया
रास्ता टूटा-टूटा सा है
ज़मीं छूट गयी, जहां छूट गया
रिश्ता झूठा-झूठा सा है
रुकना-रुकना ना जाने ज़िन्दगी
रफ़्ता-रफ़्ता यूँ....

किसी की नज़र करेगी असर
बच के रहना मुश्किल तो है
हवा में मगर भरा है ज़हर
ज़र्रा-ज़र्रा शामिल तो है
धुंधला-धुंधला है सारा समाँ
रफ़्ता रफ़्ता यूँ...

दिल काँच सा - Dil Kaanch Sa (Krishna Beura, Hate Story)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी (2012)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: कृष्णा बेउरा, हर्षित सक्सेना

हो यारा इश्क़ रो रहा है पलकों पे
है रूह भीगी हर जगह से
तू बेदर्दी जाने ना

दिल काँच सा दिल काँच सा तोड़ेया
दिल काँच सा दिल काँच सा तोड़ेया
दिल टूटे तो जावे ना जोड़ेया
मेरा दर्द न तू पहचाणे
इनु चोट लगेया जाणे
कि पाया मोल मेरे इश्क़ दा
दिल काँच सा...

ओ इक तुझपे था भरोसा, तू ज़ुबाँ से फ़िर गया
मुझपे तो आसमाँ सा कोई जैसे गिर गया
तेरे क़दमों पे था रखा मैंनें ये जहां
ठुकराया तूने मुझको जाऊँ मैं कहाँ
मेरी समझ ना कुछ भी आवे
मेरी जान चली ना जावे
इक तेरे बाद जीना है सज़ा
दिल काँच सा...

राहों में चलते-चलते बदला क्यूँ रास्ता
इक पल में दे गया तू सदियों का फ़ासला
सपनों का मेरे मंज़र दरारों से भरा
कुछ है जो मेरे हाथों की लकीरों से गिरा
रब वो ही यार मिलावे
जो छड्ड के कदे ना जावे
सजणा दा ऐ बिछौड़ा है बुरा
दिल काँच सा...

माहे जाँ - Mahe Jaan (Harshit Saxena, Hate Story)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी (2012)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: हर्षित सक्सेना

दिल ये बेज़ुबाँ
कहता पास आ मेरी जाँ
मुझको ओढ़ ले तू ख़ुद पे तू ज़रा
मेरे होश में तू दुनिया भूल जा
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ
दिल ये बेज़ुबाँ...

नींदें आज कर दे आँखों से जुदा
यूँ ही धड़कनों से रहने दे बँधा
तेरा ही जुनूँ है जाने ऐसा क्यूँ है
जिसको ढूँढता हूँ, तुझमें वो सुकूँ है
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ

तेरा नर्म साया मुझको जो मिला
रातें मखमली दिन रेशम हो गया
प्यासी ख़्वाहिशों को दरिया एक मिला है
दोनों के लबों पे आ के थम गया है
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ

रोकड़ा - Rokda (Akshay Verma, Aditi Singh Sharma, Vicky Donor)

$
0
0
Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: अक्षय वर्मा
Performed By: अक्षय वर्मा, अदिति सिंह शर्मा

फूल ये छोटा सा देखो जब पौधा बन जाता है
ख़्वाहिशों का टोकड़ा भरने का चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा

पौधा ये छोटा सा, देखो जब पेड़ बन जाता है
ज़िन्दगी ऐश में जीने का, चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा

इस लम्हे में यूँ सिमट गया सा है, मेरा आज और कल
हाथ में एक हाथ हो, ये चाहे दिल हर पल
अनकही बातों का अनकहा रंग चढ़ जाता है
अपनों को सिर्फ अपना ही समझने का, चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा

मर जाईयाँ - Mar Jayian (Vishal Dadlani, Sunidhi Chauhan, Bann, Vicky Donor)

$
0
0
Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: स्वानन्द किरकिरे
Performed By: विशाल ददलानी, सुनिधि चौहान, बान

लम्हें वेले लम्हें
वेले पल ये
इधर-उधर टहल रहे
सहमें सहमें दिल भी
कह रहे हैं बिना तेरे
मर जाईयाँ
तेरे बिन मर जाईयाँ
मर जाईयाँ
तेरे बिन मर जाईयाँ रे...

दिल में कोई रग यूँ धड़कती है
के जैसे बिजली सी दौड़े
साँसें तेरी साँसें जलाती हैं, बिना तेरे
मर जाइयाँ
तेरे बिन मर जाइयाँ रे...

गिरहों को सुलझा
तेरे बिन क्या जीना
बता मुझे बता मुझे
आ भी जा, आ भी जा
लम्हें वेले लम्हें
वेले पल ये
इधर उधर टहल रहे हैं
सहमें सहमें दिल भी कह रहे हैं
मर जाइयाँ
तेरे बिन मर जाइयाँ रे...

बान
यादें तेरी बातें
जलाती है ज़िन्दगी
रातें काली रातें
डराती हैं सताती हैं
मर जाइयाँ
तेरे बिन मर जाइयाँ रे...

टूटे-टूटे दिल ने
मेरे दिल में धुआँ
तू बन के रहती है
नोचे और खरोंचे
तेरे वादे तेरी बातें
मर जाईयाँ
तेरे बिन मर जाईयाँ रे...

मेरे लिए जो नहीं
खुद के लिए तो आ
सता मुझे, रुला मुझे
तू जो नहीं है तू
ग़म भी नहीं कोई
आ भी जा, आ भी जा
मर जाईयाँ
तेरे बिन मर जाईयाँ रे...

होंगे थोड़े शिकवे
थोड़ी बहसें थोड़ी सी गर्मी के लम्हें
आ जा, आ के कर ले
उम्मीदों के टुकड़े-टुकड़े
मर जाईयाँ
तेरे बिन मर जाईयाँ रे...

खो जाने दे - Kho Jaane De (Clinton Cerejo, Aditi Singh Sharma, Vicky Donor)

$
0
0
Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: जूही चतुर्वेदी
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, अदिति सिंह शर्मा

बेवजह तो नहीं ये दिल बेक़रार है
तुम पसंद हो हमें ये इक़रार है
बेदिली थी कभी, बेदिली थी कभी
बेदिली थी कभी, अब सुकूँ बेहिसाब है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
होश जाने दे हाँ, है वक़्त प्यार का तुमसे
खो जाने जाने दे, खो जाने दे...

मौसम तो नहीं ये फिर क्यूँ बहार है
तुमपे निसार हम बाकी बेकार है
बेरंग शाम थी, बेरंग शाम थी
बेरंग शाम थी, जश्न अब बेशुमार है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे...

ख़्वाब है कि असली ये ऐसी नज़दीकियाँ
जल्दबाज़ धड़कनें करती अब हैरानियाँ
तुम मिलो तो सही, तुम मिलो तो सही
तुम मिलो तो सही, फिर कहें क्या हाल है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
होश जाने दे, हाँ होश जाने दे
वक़्त प्यार का तुमसे
खो जाने जाने दे...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>