Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

मैं तो चंदा सी गोरी- Main To Chanda Si Gori (Shamshad Begum, Sawan Aya Re)

$
0
0
Movie/Album: सावन आया रे (1949)
Music By: खेमचंद प्रकाश
Lyrics By: गुलशन जलालाबादी
Performed By: शमशाद बेगम

मैं तो चंदा सी हो, मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नजर लगाइयो न
मैं तो दूर से आँख मिलाऊँ
देखो जी कोई पास बुलाइयो न
हो मैं तो चंदा...

मैं पर्वत की छोरी, ओ बाबू बच के रहियो
देख के मेरा रूप कहीं तुम रस्ता भूल न जइयो
हाँ हाँ रस्ता भूल न जइयो
हो जी रस्ता भूल न जइयो
मैं तो चंदा सी गोरी...

मैं तो दिल को उड़ा ले जाऊँ
फिर मिलूँ तो आँख चुराऊँ
कोई प्यार दिखाने आये
तो ये कह कर तड़पाऊँ
मैं तो हाथ लगे कुम्ह्लाऊँ
देखो जी कोई हाथ लगइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...

मैं अनोखी नैनीताल की दुनिया आँख बिछाये
मेरा भोला भाला मुखड़ा जो देखे लुट जाए
हाँ हाँ जो देखे लुट जाए
हो जी जो देखे लुट जाए
मैं तो चंदा सी गोरी...

कोई चुप चुप करे इशारे, मेरी गलियों में आ के पुकारे
मैं तो ये कहके छुप जाऊँ, मत ऐसे हमे बुला रे
कोई कर देगा बदनाम
हो हो जी कोई कर देगा बदनाम
देखो जी मेरी गलियों में अइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...

ले लो गुब्बारे - Le Lo Gubbare (C.Ramchandra, Amar Deep)

$
0
0
Movie/Album: अमर दीप (1958)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: सी.रामचंद्र

ले लो, अरे ले लो
ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे
ले लो, ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे
ले लो, ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे

सुकड़े तो पतले अरे फूले तो मोटे
दर्शन भारी नाम हैं छोटे
कलियों से हलके ले लो
फूलों से प्यारे ले लो
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे
ले लो, ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे

नीले, अरे पीले, हैं नीले पीले हरे गुलाबी
झूमें हवा में जैसे शराबी
डोले तलब में डोले, साकी के द्वारे डोले
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे
ले लो, ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे

बाबा भी खेले और बेबी भी खेले
जोड़ी सलामत ओ बाबू ले ले
चमके तुम्हारे वाह वाह
उल्फत के तारे वाह वाह
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे
ले लो, ले लो, ले लो, ले लो गुब्बारे

दिन खुशियों के - Din Khushiyo Ke (Lata Mangeshkar, Rajdhani)

$
0
0
Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: लता मंगेशकर

दिन खुशियों के लुट गए ओ साजना
छूट गया तेरा साथ रे
आई जुदाई की रात रे

मेरे लिए तूने दुनिया लुटाई
तुझको मिला क्या दर्द-ए-जुदाई
बार-बार अँखियों में घूमे मोरे साजना
पहले मिलन की रात रे
छूट गया तेरा...

मेरे जहां से तेरे जहां तक
तेरे जहां तक ऊँची दीवारे
सैयां है आसमां तक, है आसमां तक
कैसे हटाऊँ इन्हें कैसे तेरे पास आऊँ
कैसे कहूँ मैं दिल की बात रे
आई जुदाई की रात रे
दिन खुशियों के लुट...

पहली मुलाक़ात में दीवाना दिल - Pahli Mulaqat Mein Deewana Dil (Lata Mangeshkar, Rajdhani)

$
0
0
Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: लता मंगेशकर

पहली मुलाक़ात में दीवाना दिल हो गया
हो गया दीवाना, मस्ताना दिल हो गया
पहली मुलाक़ात में दीवाना...

हो जी हो अच्छी नहीं हमसे ये जोरा-जोरी बालमा
दुनिया में देखी नहीं ऐसी चोरी जालमा
दिल था हमारा, ये तुम्हारा कैसे हो गया
पहली मुलाक़ात में दीवाना...

हो जी हो आँख मिली तीर चले और कोई भा गया
ये भी मुझे याद नहीं कैसे दिल आ गया
इतना ही याद है कि खोने वाला खो गया
पहली मुलाक़ात में दीवाना...

हो जी हो अपना भी फैसला तू हमको सुनाये जा
जाने वाले बालमा इतना बताये जा
कोई था शिकारी, वो शिकार कैसे हो गया
पहली मुलाक़ात में दीवाना...

ना ना करते प्यार - Na Na Karte Pyaar (Alka Yagnik, Udit Narayan, Dhadkan)

$
0
0
Movie/Album: धड़कन (2000)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

आई एम इन लव, आई एम इन लव, आई एम इन लव
ना ना करते प्यार हाय मैं
कर गई, कर गई, कर गई
ओ तूने किया क्या यार हाय मैं
मर गई, मर गई, मर गई
ना ना करते प्यार ओय मैं
कर गया, कर गया, कर गया
ओ तूने किया ऐतबार ओय मैं
मर गया, मर गया, मर गया
ना ना करते प्यार...

महकी हवाएँ, ये बहकी फ़िजाएँ
ये पागल समां कुछ कहे
हम हैं अकेले, आ बाहों में ले ले
के जागे हैं अरमाँ नए
तू सीने से लग जा मेरे
मैं तुझको छुपा लूँ कहीं
ये धड़कन मेरी कह रही
के अब दूर जाना नहीं
सुन के तेरी ये बात, अँख मेरी
भर गई, भर गई, भर गई
हो तूने किया क्या यार...

मैं तुम्हें चाहूँ, तुम्हीं को सराहूँ
तुम्हारी ही पूजा करूँ
दिल तो हमेशा, ये माँगे दुआएँ
के बाहों में तेरी मरूँ
ज़मीं आसमां कह रहे
तू भेरे लिए है बनी
है किस्मत से हमको मिली
मोहब्बत की ये रौशनी
हो गई तुझ पे फिदा, मैं सूली
चढ़ गई, चढ़ गई, चढ़ गई
हो तूने किया क्या यार...

तुम दिल की धड़कन में - Tum Dil Ki Dhadkan Mein (Abhijeet, Alka, Kumar, Dhadkan)

$
0
0
Movie/Album: धड़कन (2000)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक, कुमार सानू

तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में...

दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वो पास आए
चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
बाहों में आ जाओ...

दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दिल को कितना चैन मिला
सबने इतना सताया है
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में...

कुमार सानू
देर न कर दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ ओ तू बेखबर
रूठ ना मुझसे जान-ए-जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढे तुझको
आ मिल जा तू मुझको
बाहों में आ जाओ...

कुछ ना कहो, (अब) चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
लौटाया है मीत मेरा
अँखियों से नदियाँ बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन
पूछो ना तेरे बिन
बाहों में आ जाओ...

प्रभु आयी पुजारन - Prabhu Aayi Pujaran (Geeta Dutt, Sailaab)

$
0
0
Movie/Album: सैलाब (1956)
Music By: मुकुल रॉय
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: गीता दत्त

ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
नहीं देरी करो मोरी बैयाँ धरो
प्रभु आयी पुजारन तुम्हारे अँगना
नहीं देरी करो...

ओ ओ सबको बिसारे
आयी हूँ तज के दुनिया तुम्हरे द्वारे
दे दो सहारा मोहे जग के सहारे
नहीं देरी करो...

ओ हाय मैं अभागन
इतना ना समझी झूठा सपना है जीवन
सपनो में भूली रही मैं तुमको भगवन
नहीं देरी करो...

आ आ दीपक जला दो
पग पग में ठोकर खाऊँ, रहिया दिखा दो
सोयें पड़े हैं मन के नैना जगा दो
नहीं देरी करो...

दिल ने ये कहा है - Dil Ne Yeh Kaha Hai (Udit, Kumar, Alka, Sonu, Dhadkan)

$
0
0
Movie/Album: धड़कन (2000)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, सोनू निगम

उदित, कुमार, अलका
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
मेरी जान मेरे दिलबर...

तुम जो कह दो तो, चाँद-तारों को, तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को, इन घटाओं को, मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में, कैसा एहसास है
पास दरिया है, दूर सहरा है, फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहां ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं...

मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में, रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला, मेरी जाँ मुझे, क्यूँ सताते हो तुम
तेरी बाहों से, तेरी राहों से, यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है, मेरा वादा है, लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं...

कैसे आँखें चार कर लूँ
कैसे ऐतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे
इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूँ
कैसे तुझसे प्यार कर लूँ

सोनू, अलका
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं (है दिल)
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
मेरी जान मेरे दिलबर...

मेरे होठों पे, तेरे होठों की, प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी, तन में तेरे भी, आग जलने लगी
सर्द मौसम है, गर्म आलम है, दिल में तूफ़ान है
बेकरारी है, क्या खुमारी है, कितने अरमान हैं
मेरी जान कह रही है, मुझपे जाँ निसार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं...

रात आधी है, बात आधी है, बहके-बहके कदम
एक दूजे को, ले के बाहों में, आ लिपट जाएँ हम
हो कैसी मस्ती है, कितनी मदहोशी, होश खोने लगा
तूने देखा जो ऐसी नज़रों से, कुछ तो होने लगा
अब तो यही तमन्ना, चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेक़रार है दिल...

बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है - Badi Rangeeli Zindagi Hai (Geeta Dutt, Shrimati 420)

$
0
0
Movie/Album: श्रीमती 420 (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: गीता दत्त

बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है, हँसी है, दिल्लगी है
मज़ा ये जीते जी है, तू मुस्कुराये जा
बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है...

दुनिया से छोड़ दे आँख चुराना
सब कुछ यहीं है भूल ना जाना
नजरें मिलाये जा, धोखे भी खाए जा
दिल का खजाना हँसकर लुटाये जा
हो बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है...

नादां है तुझको ये भी पता
हँसती बहारें कहती हैं क्या
खुद मुस्कुराये जा, सबको हँसाये जा
हर एक कली का दिल गुदगुदाए जा
हो बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है...

अक्सर इस दुनिया में - Aksar Is Duniya Mein (Alka Yagnik, Dhadkan)

$
0
0
Movie/Album: धड़कन (2000)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं
अंजानी राहों में मिल के खो जाते हैं
लेकिन हमेशा वो याद आते हैं
अक्सर इस दुनिया में...

आँखों से बात होती है
धड़कन भी साथ होती है
कोई ना समझे ये इश्क की ज़ुबां
धीरे-धीरे से वो, दिल में बस जाते हैं
चोरी-चोरी से वो, दिल को चुराते हैं
फिर एक दिन वो बिछड़ जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में...

ये दिल जो प्यार माँगे है
सच्चा दिलदार माँगे है
जाने मोहब्बत मिले किसे कहाँ
जब ऐसी रातों में, दीवाने मिलते हैं
नज़रें टकराती हैं, फिर दिल धड़कते हैं
चाहत के अफ़साने बन जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में...

मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र - Meri Zindagi Ke Humsafar (Geeta Dutt, Shrimati 420)

$
0
0
Movie/Album: श्रीमती 420 (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जान निसार अख्तर
Performed By: गीता दत्त

मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र, फेंकना यहाँ भी इक नज़र
तेरा मेरा राज़ क्या, इस कदर भी नाज़ क्या
थोड़ा-थोड़ा प्यार कर ले, कल की कुछ नहीं खबर
मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र...

गम नहीं मुझे ये दिल गया, तुझसा दिलरुबा तो मिल गया
तू मेरा करार है, तुझपे सब निसार है
मीठी-मीठी ये आदायें, तीखी-तीखी ये नज़र
मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र...

जो कहा किसी ने सुन लिया, अब तो मैंने तुझको चुन लिया
आज तू करीब है, हर खुशी नसीब है
तू जो मेरे साथ है तो क्या मुझे किसी का डर
मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र...

मुझपे इक नज़र तो डाल दे, दिल की हसरतें निकाल दे
हँस के मेरा नाम ले, हाथ मेरा थाम ले
दिल खुशी से झूम जाए, कुछ तो ऐसी बात कर
मेरी ज़िन्दगी के हमसफ़र...

ये दुनिया तेरे दिल की - Ye Duniya Tere Dil Ki (Md.Rafi, Shrimati 420)

$
0
0
Movie/Album: श्रीमती 420 (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ये दुनिया तेरे दिल की तस्वीर बाबा
तेरे हाथ है तेरी तकदीर बाबा
ये दुनिया तेरे दिल...

सितम करने वाले, सितम न फलेगा
जो तू दिल जलाये, तेरा दिल जलेगा
न टूटेगी ये गम की ज़ंजीर बाबा
तेरे हाथ है...

ये पलको पे आँसू, ये होंठो पे आहें
खुद अपने किये की मिली है सज़ायें
लगे हैं कलेजे पे सौ तीर बाबा
तेरे हाथ है...

लंबूजी लंबूजी - Lambuji Lambuji (Shabbir Kumar, Shailendra Singh, Coolie)

$
0
0
Movie/Album: कुली (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, शैलेन्द्र सिंह

लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी
लंबूजी लंबूजी, हाँ बोलो टिंगूजी
मेरे रस्ते में टांग ना अड़ाना
इस कन्या को हाथ ना लगाना
ए टिंगूजी टिंगूजी, बोलो लंबूजी
टिंगूजी टिंगूजी, हाँ बोलो लंबूजी
मेरे रस्ते में...

हाँ देखा इसे मैंने तुमसे पहले
ढूँढा इसे मैंने तुमसे पहले
पर ले रही है ये नाम मेरा
छोड़ो जी ये है इनाम मेरा, इनाम मेरा
लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी
मेरे गुस्से को ना नींद से जगाना
इस कन्या को...

मेड्रास से मैं आया हूँ बॉम्बे
रस्ते में हो गये तुम कितने लंबे
लंबी उड़ान कद कितना छोटा
इस खेल में क्या छोटा क्या मोटा, क्या छोटा क्या मोटा
लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी
लंबे कद का ना रोब तू जमाना
इस कन्या को...

लाया नहीं इसको भगाकर
ये फ़ैसला करेगा इसका फादर
कर डाले ना ये किस्सा बराबर
दोनों का याने हिस्सा बराबर
लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी
लड़की है ये नहीं कोई खज़ाना
इस कन्या को...

गोरे नहीं हम काले - Gore Nahi Hum Kaale (Laxmikant Kudalkar, Asha Bhosle, Desh Premee)

$
0
0
Movie/Album: देश प्रेमी (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लक्ष्मीकांत कुडालकर, आशा भोंसले

गोरे नहीं हम काले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
गोरे नहीं हम काले सही...

क्या है कहाँ है हमें सब खबर है ये मान लो
सबपे हमारी बराबर नज़र है ये जान लो
मस्ती में हम मतवाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...

तौबा हमारी मोहब्बत हमारी जवानियाँ
आँखें हमारी सुनाए हज़ारों कहानियाँ
होठों पे चुप्पी के ताले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...

धोखा करिश्मा तमाशा यहाँ का रिवाज है
बाहर शहर में सड़क पर अँधेरों का राज है
अंदर ये दिलकश उजाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...

मेरे देश प्रेमियों - Mere Desh Premiyon (Md.Rafi, Desh Premee)

$
0
0
Movie/Album: देश प्रेमी (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

नफ़रत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंको
ज़िद के पीछे मत दौड़ो, तुम प्रेम के पंछी हो
देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों
मेरे देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों

देखो ये धरती हम सबकी माता है
सोचो आपस में क्या अपना नाता है
हम आपस में लड़ बैठे तो, देश को कौन संभालेगा
कोई बाहर वाला अपने घर से हमें निकलेगा
दीवानों होश करो
मेरे देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो...

मीठे पानी में ये ज़हर ना तुम घोलो
जब भी कुछ बोलो ये सोच के तुम बोलो
भर जाता है गहरा घाव, जो बनता है गोली से
पर वो घाव नहीं भरता, जो बना हो कड़वी बोली से
तो मीठे बोल कहो
मेरे देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो...

तोड़ो दीवारें ये चार दिशाओं की
रोको मत राहें इन मस्त हवाओं की
पूरब पच्छिम उत्तर दक्खन वालों मेरा मतलब है
इस माटी से पूछो क्या भाषा क्या इसका मज़हब है
फिर मुझसे बात करो
मेरे देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो...

कैसे जीते हैं भला - Kaise Jeete Hain Bhalaa (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Shatrughna Sinha, Dost)

$
0
0
Movie/Album: दोस्त (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, शत्रुघ्न सिन्हा

कैसे जीते हैं भला
हम से सीखो ये अदा
ऐसे क्यूँ ज़िंदा हैं लोग
जैसे शर्मिंदा हैं लोग

दिल पे सहकर सितम के तीर भी
पहनकर पाँव में ज़ंजीर भी
रक्स किया जाता है
आ, बता दें ये तुझे
कैसे जिया जाता है
दिल पे सहकर...

डर से ख़ामोश है जो
कैसा बे-पीर है वो
हाँ वो इंसान नहीं
एक तस्वीर है वो
तो बाख्ता-ए-खुदा जिससे डरता है अपन
और इस ग़रीबी में बड़ी मौज करता है अपन
परेशाँ लाख सही, गुल नहीं ख़ाक सही
ज़िन्दगी है लाजवाब, ये वो बेवा है जनाब
खूबसूरत है जो दुल्हन से भी
दोस्त तो दोस्त है, दुश्मन से भी
प्यार किया जाता है
आ, बता दें...

चीज़ इस ग़म से बड़ी
इस ज़माने में नहीं
जो मज़ा रोने में है
मुस्कुराने में नहीं
इसीलिए तो भई रूखी-सूखी जो मिले पेट भरने के लिए
और काफी दो गज है जमीं जीने-मरने के लिए
कैसे नादान हैं वो, ग़म से अनजान हैं वो
रंज ना होता अगर, क्या ख़ुशी की थी कदर
दर्द ख़ुद है मसीहा दोस्तों
दर्द से भी दवा का, दोस्तों
काम लिया जाता है (साबास दोस्त)
आ, बता दें...

चैन, महलों की नहीं रंगरलियों में
मुझे दे दो थोड़ी सी जगह
अपनी गलियों में मुझे
झूमकर नाचने दो
आज मस्ती में ज़रा
ले चलो साथ मुझे
अपने बस्ती में ज़रा
बना हो सोने का भी, पिंजरा है, पिंजरा जी
पैसा किस काम का है, धोखा बस नाम का है
रोक ले जो लबों पे गीत को
अपने हाथों से ऐसी रीत को
तोड़ दिया जाता है
मैंने भी सीख लिया, कैसे जिया जाता है
आ, बता दें...

ये ज़ुल्फ़ों की बिखरी - Yeh Zulfon Ki Bikhri (Asha Bhosle, Do Aur Do Paanch)

$
0
0
Movie/Album: दो और दो पाँच (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: आशा भोंसले

ये ज़ुल्फ़ों की बिखरी घटा क्या कहती है
ज़रा सुन मेरा दिल दीवाना क्या बोले रे
ये आँचल की महकी हवा क्या कहती है
निगाहों का यूँ मुस्कुराना क्या बोले रे

आते जाते मुझको देखे, ना करे प्यार की बात कोई
तेरा दिल भी कहता होगा, हो दिलरुबा साथ कोई
ये होठों पे रुकती सदा क्या कहती है
ये साँसों का गुमसुम तराना क्या बोले रे

ऐसे तन्हाँ तुझको पा के, दिल में कोई प्यास जागे
दिल पे क़ाबू ना रह जाए, पल भर तेरे पास आ के
ये लहराती बलखाती बाहें क्या कहती हैं
ये कदमों का यूँ डगमगाना क्या बोले रे
ये ज़ुल्फ़ों की बिखरी घटा...

सोती है ये रात - Soti Hai Ye Raat (Kishore Kumar, Anuradha Paudwal, Do Aur Do Paanch)

$
0
0
Movie/Album: दो और दो पांच (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल

सोती है ये रात सोने दो
नींद में जहां को खोने दो
गीत मेरे तुम तो सुनो
तुम कहीं सो मत जाना
सोती है ये रात...

वो चंदा मामा ज़मीं पे लाए सितारों वाली रेल (देखो देखो वो आई)
अभी तो होगा नया तमाशा शुरू करेंगे खेल (चलो चलो शाबाश)
रेल चलेगी छुक छुक छुक, हम बोलेंगे रुक रुक रुक
फिर गाड़ी रुक जाएगी, हम सबको बैठाएगी
उड़कर ऊपर जाएगी, मुड़कर नीचे आएगी
तारों वाली रेल हमें आकाश की सैर कराएगी
सोती है ये रात...

पास तो आओ तुम्हें सुनाऊँ एक मज़े की बात
लौट रहे थे पिकनिक से हम रस्ते में हो गयी रत
कहीं अचानक शोर उठा, मुड़े जो हम तो क्या देखा
देखा कि, भूत भूत भूत
पीछे चलूँगा, खा जाऊँगा, मैं भूखा हूँ, खा जाऊँगा
छुपके कहाँ जाओगे, आज न बच पाओगे

फिर चिंटू ने की चतुराई, जादू की बंसरी बजाई
झूम झूम के ऐसी तान सुनाई, उन भूतों की शामत आई
नाच नाच बेहाल हुए तो हार की देने लगे दुहाई
छोड़ दो हमको, जाने भी दो
क्यों भूखे हो तुम? नहीं भूखे हैं
हमें खाओगे? नहीं खाएँगे
तो फिर भागो भागो भागो
सोती है ये रात...

ये वक़्त हमसे बदल के आँखे कोई सितम न ढाए
पलक लगे तो बस एक पल में शमा बदल ना जाए
देखो इधर चुप ना रहो कुछ तो सुनो कुछ तो कहो
जी करता है आज मैं सारे जग की आँख से नींद उड़ा दूँ
सोती है ये रात...

मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे - Meri Zindagi Ne Mujhpe (Kishore Kumar, Do Aur Do Paanch)

$
0
0
Movie/Album: दो और दो पाँच (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार

मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे, ना मरने दे, मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे...

जो मिला खो गया, क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है, प्यास ही प्यास है
मेरा दिल ही जाने मैंने क्या-क्या ज़हर पिया है
जीने दे, ना मरने दे...

जल के हम फिर बुझे, बुझ के हम फिर जले
ज़िन्दगी खूब है, ये तेरे फ़ैसले
मर-मर के उम्र सारी, यहाँ कौन यूँ जिया है
जीने दे, ना मरने दे...

प्यार में की वफ़ा, तो मिली क्या सज़ा
दोस्ती यार की दे गयी क्या दग़ा
क्या बोलते किसी से होठों को सी लिया है
जीने दे, ना मरने दे...

टूटा जो कभी तारा - Toota Jo Kabhi Taara (Atif Aslam, Sumedha Karmahe, A Flying Jatt)

$
0
0
Movie/Album: अ फ्लाइंग जट्ट (2016)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: आतिफ असलम, सुमेधा करमाहे

किसी शाम की तरह, तेरा रंग है खिला
मैं रात एक तन्हाँ, तू चाँद-सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा, किसी ख़्वाब की तरह
जो अब सामने है तू, हो कैसे यकीं भला
टूटा जो कभी तारा सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूँगा मैं

हाँ मैंने सुनी है परियों की कहानी
वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी, आजा मेरी बाहों में छुपा लूँ
हाँ अपनी इस जमीं को, कर दूँ मैं आसमानी
ज़िन्दगी रोक दूँ मैं, अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके, तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा...

इतनी भी हसीं मैं नहीं ओ यारा वे
मुझसे भी हसीं तो तेरा ये प्यार है
कि तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख़्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें, देखो मेरा ख़ुदा
टूटा जो कभी तारा...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>