Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

वफ़ा जो ना की - Wafa Jo Na Ki (Hemlata, Muqaddar ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: हेमलता

मंज़ूर नहीं मेरी मुहब्बत तो क्या हुआ
ऐ दोस्त दुश्मनी निभाने के लिए आ
माना तेरे करम के तो काबिल नहीं रहे
आ मेरे दिल पे ज़ुल्म ही ढाने के लिए आ

वफ़ा जो न की तो जफ़ा भी न कीजे
सितम जानेमन इस तरह भी न कीजे
के मरने की तमन्ना में कहीं जी ना जाएँ
वफ़ा...

नहीं इश्क हमसे नहीं न सही
हमें इश्क तुमसे है हम क्या करें
है मर-मर के जीने की आदत हमें
तुम्हारी बला से जियें या मरें
भला, भला न किया तो बुरा भी न कीजे
सितम जानेमन...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>