Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

थोड़ी देर - Thodi Der (Shreya Ghoshal, Farhan Saeed, Half Girlfriend)

$
0
0
Movie/Album: हाफ़ गर्लफ्रेंड (2017)
Music By: फ़रहान सईद
Lyrics By: कुमार
Performed by: श्रेया घोषाल, फ़रहान सईद

दिल चरखे की इक तू डोरी
सूफ़ी इसका रंग हाए
इसमें जो तेरा ख्वाब पिरोया
नींदें बनी पतंग
दिल भरता नहीं, आँखें रजती नहीं
चाहे कितना भी देखती जाऊँ
वक़्त जाये मैं रोक ना पाऊँ
तू थोड़ी देर और ठहर जा सोणेया
तू थोड़ी देर और ठहर जा
तू थोड़ी देर और ठहर जा ज़ालिमा
तू थोड़ी देर और ठहर जा

दिन तेरे बिन अब जी ना पाए
साँसे ना लेती रात
इश्क करे मेरे होठों से
बस इक तेरी बात
तेरी दूरी ना सहूँ, दूर खुद से रहूँ
तेरे पहलू में ही रह जाऊँ
तू ही समझ ले जो मैं चाहूँ
तू थोड़ी देर...

नइयो लगना, नइयो लगना
तेरे बिन दिल मेरा
दिल मिन्नतें करे, ना तू जा न परे
तेरे जाने से जी ना पाऊँ
तू थोड़ी देर...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>