Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

मैंने तुझे कभी कुछ - Maine Tujhe Kabhi Kuch (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Yeh Vaada Raha)

$
0
0
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मैंने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैंने तुझे कभी कुछ...

दूल्हा बनूँगा मैं बाजा बजेगा
दुल्हन बनेगी तू मंडप सजेगा
फिर तू मेरी माँग यूँ भरेगा
जो भी कहा वो किया...

फूलों की सेज पे दो दिल मिलेंगे
महकेगी ज़िन्दगी सपने खिलेंगे
हर दौर में अपना प्यार हँसेगा
जो भी कहा वो किया...

अपना तो मेल है सदियों पुराना
जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना
मैं हूँ तेरी तू भी मेरा रहेगा
जो भी कहा वो किया...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>