Movie/Album: आस पास (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
हमको भी ग़म ने मारा, तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने...
ये ग़म कभी ख़ुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुये ये दिल में मेहमान बन के आया
घर से इसे निकालो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...
दिन को तड़पते हैं, वो रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो, जो ग़म से भागते हैं
हँस कर गले लगा लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...
हर आरज़ू है छोटी, ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के, देखो ख़ुशी खड़ी है
आवाज़ दो बुला लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
हमको भी ग़म ने मारा, तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने...
ये ग़म कभी ख़ुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुये ये दिल में मेहमान बन के आया
घर से इसे निकालो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...
दिन को तड़पते हैं, वो रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो, जो ग़म से भागते हैं
हँस कर गले लगा लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...
हर आरज़ू है छोटी, ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के, देखो ख़ुशी खड़ी है
आवाज़ दो बुला लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...