Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

जय मम्मी दी टाइटल ट्रैक - Jai Mummy Di Title Track (Devenderpal Singh, Nikhita Gandhi, Vivek Hariharan)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: पराग छाबड़ा
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: देवेंदरपाल सिंह, निकिता गाँधी, विवेक हरिहरन

अम्मा अम्मा अम्मा...

ओ अम्मा भी क्या रब ने बनायी है
ये होमियोपैथी की दवाई है
हाँ अम्मी से जी डरे है खुदा
डरे है खुदा
(मम्मियाँ, मम्मियाँ)
माताओं का जयकारा बड़ा
(जयकारा)
ये ड्यूड है बड़ी
है इनकी तड़ी
ये जग है
गर है ये मम्मियाँ

हुण जय मम्मी दी
(जग बोलेया)
हुण जय मम्मी दी
(ज़मीं असमाँ डोलेया)
हुण जय मम्मी दी
(ओ मावां ठंढियाँ छावाँ कह दित्ता)
हुण जय मम्मी दी
(मम्मी जी, मम्मी जी)
(हुण जय जय जय मम्मी दी)
हुण जय मम्मी दी

अम्मा अम्मा अम्मा...

वो शेर जो माँ फरमाये है
जी ग़ालिब को भी पकड़ ना पाए है
रौनकें हैं इन से सदा
रहेंगी सदा
(मम्मियाँ, मम्मियाँ)
सजदे में सर है झुका
(सर है झुका)
हाँ गलती खता, सब इन को पता
है जादू है कैसा इसका, जी बोलो
हुण जय मम्मी दी...

ये जो यारियाँ, कैसी बाज़ियाँ
नाज़ो में पली, ना सुखदारियाँ
बा अदब, पाख ये
दो दिलाँ दा सफर ये
न होंण देरियाँ
तेरी न मेरियाँ
बा इसक बा शिद्दत से
अब बोल बिठा के
जय मम्मी दी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>