Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

मेरा इंतज़ार करना - Mera Intezaar Karna (Armaan Malik, Khuda Hafiz)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरमान मलिक

फिर चाँदनी रातें वो आएँगी
फिर से मिलेंगे हम सनम
फिर रौशनी खिड़की से आएगी
फिर हम पे होगा कुछ करम

फिर वादों से हो के
इन ख्वाबों को बो के
ये रिश्ता निभाएँगे हम
फिर बरसेगा सावन
महकेगा वो आँगन
कि आएगा मोहब्बत का मौसम

सुबह को जगा के
तू खुद को सजा के
मेरा ही दीदार करना
मेरा इंतज़ार करना
मेरा इंतज़ार करना
ज़रा ऐतबार करना
मेरा इंतज़ार करना

फिर ज़िंदगी खुल के लहराएगी
संग चलेंगे हर कदम
फिर आशिकी आलम महकाएगी
होंगे जुदा ना है कसम

हो अपना बसेरा
जो मेरा वो तेरा
बाँटेंगे हो खुशियाँ या ग़म
एक बेटी खुदा दे
बस तेरी तरहा दे
हम उसको सहलायेंगे हर दम
सुबह को जगा के...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>