Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

आखरी कदम तक - Aakhri Kadam Tak (Sonu Nigam, Khuda Haafiz)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: सोनू निगम

नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक

दुआ से असर तक
ये सारे सफर तक
फरिश्तों के रौशन शहर तक
आँसू से जशन तक
जन्मों से जनम तक
सेहरे को सजा के कफन तक

तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक

ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आँसू ना दर्द पले
है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ

ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक
डोली में बिठा के दफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>