Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

सिंगल लेडीज़ - Single Ladies (Rochak, Jonita, Sukh-E Muzical Doctorz, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: रोचक कोहली, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, जोनिता गांधी

सिंगल लेडीज़ सॉन्ग
कुड़ियां दा गाणा
कल्ली कल्ली कुड़ियाँ दा गाणा
हो नॉटी नॉटी कुड़ियाँ दा गाना
हो कल्ली कल्ली
सिंगल लेडीज़ सॉन्ग

खाओ पियो ऐश करो
पार्टी कोई क्रैश करो
एक नाइट की फाइट है बेबी
स्वाइप करो हुक अप करो

सिंगल लेडीज़ सॉन्ग

कुड़ियों थोड़ा जी लो आज
सारी उमर लो पी लो आज
खतम हुई तो वाइन शॉप से
जा के खुद पिक अप करो
आज पजामा पार्टी है
नीयत थोड़ी नॉटी है
गर्ल गैंग इकट्ठा कर के
सार्वजनिक ब्रेक अप करो
सार्वजनिक ब्रेक अप करो

हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा
दारू पी के सारी रात टप्पणा
मेरा जी करे नि अज्ज रुकणा
छल्ले धुएँ के उड़ाना
और गाना सिंगल लेडीज़ सॉन्ग
सिंगल लेडीज़ सॉन्ग...

कभी-कभी मुझे तुझ पे प्यार आता है
तू ख्वाबों में हो के, जो तैयार आता है
मैं गाती हूँ गाना, तू गिटार बजाता है
पास बुलाता है, फिर साथ में गाता है
कुड़ियाँ दा गाणा...

भाड़ में जाए जो भी तेरे
सह नई सकता टैंट्रम
तू मोहल्ले की मडोना
आज ना करियो तू शरम
मार लिपिस्टिक तू यारा
महंगे वाला मस्कारा
सख़्त-सख़्त लौंडे भी
तेरे आगे हो जायें नरम
हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>