Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन

रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया
मुझको तेरा महबूब बनाया
कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ
तारीफ तेरी मुश्किल
हो रब ने..

कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी
लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी
तुझको जो पाया तब से पगलाया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल

दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे
पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे
दिल तेरा तेरा...

गर तुझसे हाए
गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना
कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना
फिर भी सताए हाए
जान ले जाए हाए
नज़रें तेरी कातिल
हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी
चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी
तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए
मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल
दिल तेरा तेरा...

मन हुआ मनचला
जैसे पानी का हो कोई बुलबुला
ख़्वाबों में तेरे रह गया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल
दिल तेरा तेरा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>