Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

हीलें टूट गई - Heelein Toot Gayi (Badshah, Aastha Gill, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल

छोटी-छोटी बातों पर
मैं रोती नहीं वैसे
बट कल ही की थी शॉपिंग
मैंने खर्चे थे पैसे
हाँ छोटी छोटी बातों पर...
बीट हुई जब ड्रॉप
तो बेबी नाची मैं ऐसे
के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी

बस दो ही काम तेरे
तू जब से आई जलंधर से
या तो क्लब में या फिर
निकले ना तू मॉल के अंदर से
हो तेरा इंस्टाग्राम है फ़ेमस
तेरा स्वैगर अप टू डेट
बेबी तू करती है चिल
बाकी कुड़ियाँ करदी हेट

हो बाकी कुड़ियाँ हो गयी झल्ली
तुझसे सड़-सड़ के
डीजे से अपना गाना लगवाती लड़-लड़ के
हो चेक इट बेबी
नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के
क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी
क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी

तू फेंकता लंबी-लंबी है
यही आदत तेरी गंदी है
इक जोड़ी हीलें दिलवा दे
दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था रानी बना दूँगा
इक बारी हाँ करदे
ले जाऊँगा मैं तुझको
तेरे घर से भगा कर के
एक रेड बॉटम का जोड़ा तो
दिलवा दो जा कर के
के हीलें टूट गयी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>