Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

कुली न. 1 - Coolie No. 1 (Raj Pandit)

$
0
0
Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: फरहाद सामजी
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: राज पंडित

हे हिया हिया रे

हो दुनिया में आते ही आई जम्प
इन द गोदी ऑफ माय मइया
ओ मेरी मइया
स्कूल जाते ही आई डांस
टू द ट्यून ऑफ ता ता थैया
ओ ता ता थैया
हाँ उड़ती-उड़ती तितलियों में
ढूँढूँ मैं माँ की मुस्कान
हाँ छोटे-छोटे पैर थे मेरे पर
छूना था आसमान

फिर जो ना होना था
वो हो गया रे दइया रे दइया
रे दइया
मनमोहन देसाई की फिल्मों की तरह
बिछड़ गई मेरी मइया

फिर सात औ छियासी का बिल्ला
पहने आए लम्बू भइया
ए तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास, मेरे पास माँ नहीं है
हाँ तो बड़े मियाँ बोले
रोते-रोते हँसना सीखो हा हा
सारी दुनिया का बोझ
उठा के तुम जीना सीखो

उसके बाद जो भी उलझा तो
खड़ी कर दी मैंने उसकी खटिया
चला के लड़िया
लहराते पतंग की तरह
उड़ा राजू भइया

ओये कुली कुली कुली

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>