Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

आए हाए - Aaye Haaye (Milind Gaba, Aditi Singh Sharma, Time To Dance)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: कुमार
Performed By: मिलिंद गाबा, अदिति सिंह शर्मा

बेशर्मियों का आज है बहाना
गलतियाँ ये फिर से
हाथ में न आएँ आएँ आएँ
हे, बेशर्मियों का आज है बहाना...

हिचकिचाहटों में लम्हे गँवाना
रोक ले यहीं पे
रातें ये न जाएँ जाएँ जाएँ

नीला सा नशा
आज सीधा तू आँखों से पिलाए
होश से ज़रा दूर
बेहोश होते ही ये जाए

आए हाय आ आए हाये
आए हाय आ आए हाये
आए हाय आ आए हाये
दिल मेरा डूबा डूबा जाए
आए हाय आ आए हाये...

मर्ज़ी की बस दो बातें
कर लो न जाते जाते
मौसम ये फिर नहीं आते
ना ना ना ना करो इन्कार
कहती हैं आज हवाएँ
रातों की नींद चुराएँ
सबह तक घर न जाएँ
सुनो सुनो ना सुनो इक बार

किसी की ना हो आज परवाह
खुद को भी भुलाएँ
होश से ज़रा दूर
बेहोश होते ही ये जाएँ
आए हाय आ आए हाये...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>