Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

दिल दे दिया - Dil De Diya (Kamaal Khan, Payal Dev, Radhe)

$
0
0

Movie/Album: राधे (2021)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: कमाल खान, पायल देव

है समाँ प्यार का
आ ज़रा हमसे आ के मिल
हो गए हम फिदा
माँगते हैं हम तुमसे दिल

इसने भी दिल माँगा, उसने भी दिल माँगा
इसने भी दिल माँगा, उसने भी दिल माँगा
मैंने इनकार किया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया
तुझे दिल दे दिया

मैंने इकरार किया
जा मैंने प्यार किया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया

ऑफर कई आए, पर हमने ठुकराए
सोचा रहेंगे कंवारे
क्यूँ न कोई भाया, अब ये समझ आया
इस दिल पे हक था तेरा रे
सच बोलूँ खुदा कसम
लुट गए लुट गए सनम
तेरी गली आए जब से हम
आना जाना तेरी गली रोज़ाना
टूटे ना ये याराना
इसने भी दिल माँगा...

लोगों के कहने से, हमको क्या लेना है
परवाह करें क्यूँ किसी की
बदनाम होते हैं, हम तुम तो हो जाएँ
डर के मोहब्बत नहीं की
सच बोलूँ खुदा कसम...


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>