Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

ज़िन्दगी में प्यार करना - Zindagi Mein Pyar Karna (Asha Bhosle, Phool Aur Patthar)

$
0
0
Movie/Album: फूल और पत्थर (1966)
Music By: रवि
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले

ज़िन्दगी में प्यार करना सीख ले
जिसको जीना हो मरना सीख ले

जीने वाले ज़िन्दगी का गम ना कर
आ मोहब्बत ही मोहब्बत है इधर
हमसे दिल में रंग भरना सीख ले
जिसको जीना हो मरना सीख ले
ज़िन्दगी में प्यार करना...

ज़ुल्फ़ कोई तुझपे जब लहराएगी
प्यार की मंज़िल तुझे मिल जाएगी
दिल की राहों से गुज़रना सीख ले
जिसको जीना हो मरना सीख ले
ज़िन्दगी में प्यार करना...

किस लिए खामोश है तू ऐ सनम
हुस्न के रंगीं इशारों की कसम
उस नज़र से बात करना सीख ले
जिसको जीना हो मरना सीख ले
ज़िन्दगी में प्यार करना...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles