Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

आपका चेहरा माशा अल्लाह - Aapka Chehra Masha Allah (Rafi, Asha, Rootha Na Karo)

$
0
0
Movie/Album: रूठा ना करो (1970)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

आपका चेहरा माशा अल्लाह
ज़ुल्फ़ का पहरा सुभान अल्लाह
आप की बातें वल्लाह वल्लाह
इतनी मोहब्बत अल्लाह अल्लाह

ज़ुल्फ़ का सावन, गाल की बिजली
दोनों का दिवाना हूँ
मेरा हक है ओ शहज़ादी
चाहत का परवाना हूँ
आपका चेहरा माशा अल्लाह...

प्यार का सागर इतना गहरा
दो दिल जिसमें डूब चुके हैं
दुनिया वाले भेद ना जाने
डूब के हम तो पार हुए हैं
आप का चेहरा माशा अल्लाह...

इन बाहों के हार तो डालो
अपने गले से मुझे लगा लो
ऐसा नशा है बहकी जाऊँ
आज मुझे तुम खुद ही संभालो
आप का चेहरा माशा अल्लाह...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>