Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

नैना बंजारे - Naina Banjare (Arijit Singh, Pataakha)

$
0
0
Movie/Album: पटाखा (2018)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

भिड़े रे भिड़े नैना
नैना बंजारे
लूट गए चैना दो दो बंजारे
भिड़े रे भिड़े नैना...

नीली नीली एक नदिया
अँखियों के दो बजरे
घाट से भिड़ी नैया
बिखर गए गजरे
डूबे रे डूबे मितवा
बीच मजधारे
भिड़े रे भिड़े नैना...

किसको देख लियो
घूम गयी आँखें
अपनी खबर कोई ना
सबकी खबर राखे
खबर राखे
गिरी रे गिरी बबुवा
बीच बजारे
भिड़े रे भिड़े नैना...

हैलो हैलो - Hello Hello (Rekha Bhardwaj, Pataakha)

$
0
0
Movie/Album: पटाखा (2018)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज

आधी रात, बजा के घंटी
कान में बोला, हैलो हैलो हैलो
(डिंग डाँग, डिंग डाँग
डिंग डाँग, डिंग डाँग)
आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर, हाय
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...

अल्लाह जाने, मेरी छत पे
क्यूँ इतना कम सिग्नल है
पैदल है या, ऊँट पे निकला
या माइकल का साइकिल है
अल्लाह जाने मेरी छत पे...
के आजा दिल दौड़े सौ मीटर, हाय रे
हो आजा दिल दौड़े सौ मीटर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...

ओ परदेसी, दिल का पंछी
फड़ फड़ फड़ फड़ करता है
होंठ लगा के, कान पे अक्सर
बड़ बड़ बड़ बड़ करता है
ओ परदेसी दिल का पंछी...
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर, हाय हाय
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर
कह दे हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...

तू ही अहम - Tu Hi Aham (Ronkini Gupta, Sui Dhaaga)

$
0
0
Movie/Album: सुई धागा - मेड इन इंडिया (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: रोन्किनी गुप्ता

तू ही अहम, तू ही वहम
तू ही अहम, तू ही वहम
तुझसे जुड़ा रास्ता
हम हैं पाखी भटके हुए
तू साँझ का रास्ता
घाट तू ही पानी, तू ही प्यास है
तू ही चुप्पी, तू अरदास है
घाट तू ही...

हमको तू ना माने, हम मानेंगे तुझको
घोर अंधेरे में भी, पहचानेंगे तुझको
परबत तोड़ धरम का, हम पायेंगे तुझको
तू रंग भी, बेरंग भी
तू रंग भी, बेरंग भी
शंका तू ही आस्था
हम हैं पाखी भटके हुए...

तन ये भोग का आदी, मन ये कीट पतंगा
झूठ के दीवे नाचे, झूठा बने ये मलंगा
मुक्ति जो ये चाहे, तू मारे मोह अड़ंगा
तू ही सदा, से दूर था
तू ही सदा, से दूर था
तू ही सदा पास था
हम हैं पाखी भटके हुए...

सब बढ़िया है - Sab Badhiya Hai (Sukhwinder Singh, Salman Ali, Sui Dhaaga)

$
0
0
Movie/Album: सुई धागा - मेड इन इंडिया (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनु मलिक, वरुण ग्रोवर
Performed By: सुखविंदर सिंह, सलमान अली, कुणाल गांजावाला

कुछ भी करवा लो काम
मौजी है मेरा नाम
ममता है मेरे साथ में
ममता है मेरी जान
हो, कुछ भी करवा लो काम...

जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो
लाइफ फिर भी ता ता थैया है
सब बढ़िया है, सब बढ़िया है
सब बढ़िया है, सब बढ़िया है
सब बढ़िया है...

हिंदुस्तानी मूड में है
उड़ा दे सबकी निंदिया
एटीट्यूड अपना टोटल मेड इन इंडिया
एटीट्यूड अपना टोटल मेड इन इंडिया
जिंदगी में प्रॉब्लम...

आँखों में होप वाले तारे उतार के
बैठे हैं धरती पे अम्बर पसार के
दिल में वो फूटे हैं दाने अनार के
हम भी निकल लिए सेंट भाई मार के
जिंदगी में प्रॉब्लम...

खटर पटर - Khatar Patar (Papon, Sui Dhaaga)

$
0
0
Movie/Album: सुई धागा : मेड इन इंडिया (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: पैपॉन

खटर पटर ज़िन्दगी ने राग है सुनाया
बटन खुले काज से तो बक्सवा लगाया
किस्मत फ़टी चादर तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा
खटर पटर ज़िन्दगी ने...

बर्बाद दिन ने जो फेंकी यहाँ
हमने वो कतरन उठाई है
(खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर)
कतरन का पोला सा तकिया बना
उसपे ही नींदें चढ़ाई है
(खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर)
जितने शटर हमपे गिरते गए
उतने चतुर हम भी बनते गए
हो के तू बाँका, छोटा सा टाँका
दुनिया के मुँह पे लगा
हाँ किलो के भाव हमने हौसला है पाया
रात लम्बी नापने को इंच-टेप लाया
गहलस हुई तंग तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा...

बातों को कड़वी ना दिल पे लिया
धक्का मिला तो नमस्ते दिया
(खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर)
रेशम की या साड़ी सूती की हो
सबको तसल्ली से पीको किया
(खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर)
सपने जो रखे हैं सँभाल के
गीले ना हो जाएँ तिरपाल में
दुनिया के नाटक को
आँखों के फाटक से
चलता तू कर दे ज़रा
आत्मा को एक एक पुर्ज़े में मिलाया
देख लो मशीन को भी आदमी बनाया
जेबें जो उधड़ी हैं तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा...

ओ भाई रे - Oh Bhai Re (Shadab Faridi, Altamash Faridi, Andhadhun)

$
0
0
Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी

दिल जिगर क्या चीज़ है
दो किडनी ए-वन पीस है
दुश्मनी तो मुफ़्त है
बस दोस्ती की फीस है
दोस्ती की फीस है
ओ भाई रे
दिल है कि गहरी खाई रे
ओ भाई रे...

नैना भरम की कमाते हैं
कम्बख्त दिल को खिलाते हैं
दिल का भी दिल कहाँ भरता है
देखे बिना ही जा मरता है
एक मिले तो अढ़ाई रे
बन्दे से प्यासी परछाई रे
ओ भाई रे...

लैला लैला - Laila Laila (Amit Trivedi, Andhadhun)

$
0
0
Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: अमित त्रिवेदी

ओये लैला लैला लैला मेरी जान
क्या है तेरा नाम
देखूँ मैं तुझको आँख मूंद के
छैला छैला करता है सलाम
क्या है तेरा नाम
देखूँ मैं तुझको आँख मूंद के
अंधाधुन बेचारा, बेचारा दिल आज से
चल मंडे रात से
मेरे दिल के, दिल के
दिल के भी दिल में है तू
हाँ मेरे दिल के, दिल के...

सुरों का नशा सा
सुरों का नशा क्यूँ चढ़ने लगा
क ख ग घ ख को
सा रे गा मा पा, दिल पढ़ने लगा
क ख घ म प
ता था धा नि सा
ये क्या होने लगा
ओये लैला लैला लैला...

इश्क़ समंदर - Ishq Samunder (Anand Raj Anand, Sunidhi Chauhan, Kaante)

$
0
0
Movie/Album: कांटे (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: आनंद राज आनंद, सुनिधि चौहान

इश्क़ जब हद से पार हो जाये
ज़िन्दगी बेक़रार हो जाये
इश्क़ इतना भी ना जताओ के
हुस्न सर पे सवार हो जाये

इश्क समंदर, इश्क समंदर

मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएं तुझको
दीदार बिना दिलबर के, कुछ सूझ रहा ना मुझको
उसे दिल की बात बता देगा, मेरी आँखों का मंज़र
हो इश्क़ समंदर दिल दे अंदर
इश्क़ समंदर दिल दे
मेरा यार मिला दे...

कोई बेवफा नहीं होता, दिल का बुरा नहीं होता
किस्मत से दीवानों का, हर वक्त भला नहीं होता
सीना छलनी हो जाता है, जब चले वक़त का खंजर
इश्क़ समंदर दिल दे...

बेवफा से भी प्यार होता है
यार कुछ भी हो यार होता है

तुझसे ही प्यार है करना, तेरा इंतज़ार है करना
मेरे लिए तो जीना, तेरे इश्क़ में हैं मरना
कितना और कब तक भागेगा
दौलत के लिए सिकंदर
इश्क़ समंदर दिल दे...

अनदेखी अनजानी सी - Andekhi Anjaani Si (Udit Narayan, Lata Mangeshkar, Mujhse Dosti Karoge)

$
0
0
Movie/Album: मुझसे दोस्ती करोगे (2002)
Music By: राहुल शर्मा
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, लता मंगेशकर

अनदेखी अनजानी-सी
पगली-सी दीवानी-सी
जाने वो कैसी होगी रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठी है दिल में छुप के
जाने वो कैसी होगी रे

अनदेखा अनजाना-सा
पगला-सा, दीवाना-सा
जाने वो कैसा होगा रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठा है दिल में छुप के
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

मेरे खयालों में ना जाने कितनी
तस्वीरें बनने लगीं
बस आसमानों पर दो दिलों की
तकदीरें बनने लगीं
बिन देखे है ऐसी बेचैनी तौबा
ओय रब्बा देखा तो जाने क्या होगा
सपनों में आने वाली
नींदें चुराने वाली
जाने वो कैसी होगी रे
पलकों के ऊपर नीचे
दिल की धड़कन के पीछे
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

ना जाने क्या होगा, क्या ना होगा
पहली मुलाकात में
कैसे छुपाऊँगी चाँद को मैं
उस चांदनी रात में
बस अब तो मैं उसका घूँघट खोलूँगा
चुपके से देखूँगा, कुछ न बोलूँगा
ओये होए होए ये बेचैनी
ओये होए होए ये बेताबी
जाने वो कैसा होगा रे
जिसको ना देखा बरसों
देखूँगा मैं कल परसों
जाने वो कैसी होगी रे
अनदेखी अनजानी...

माहि वे - Maahi Ve (Richa Sharma, Sukhwinder Singh, Kaante)

$
0
0
Movie/Album: कांटे (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: ऋचा शर्मा, सुखविंदर सिंह

माही वे, मोहब्बताँ सचीयाने
मंगदा नसीबा कुछ और है
किस्मत दे मारे, असी की करिए
किस्मत ते किसदा ज़ोर है
माही वे...

इक तरफ इश्क़ है तनहा तनहा
इक तरफ हुस्न है रुसवा रुसवा
दोनों बेबस हुए हैं कुछ ऐसे
करें तो किससे करें हम शिकवा
माही वे, माही वे, शिकैयता सचीयाने
मंगदा नसीबा कुछ और है
माही वे...

दिल ना टूटे ख़ुदा का ये घर है
तेरे सजदे में मेरा ये सर है
मौत से डर नहीं लगता मुझको
सिर्फ तुमसे जुदाई का डर है
माही वे, माही वे, ए नीतां सचीयाने पर
मंगदा नसीबा कुछ और है
माही वे...

नैना दा क्या कसूर - Naina Da Kya Kasoor (Amit Trivedi, Ayushmann Khurrana, Andhadhun)

$
0
0
Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: अमित त्रिवेदी, आयुष्मान खुराना

अरे अभी-अभी प्यारा सा चेहरा दिखा है
जाने क्या कहूँ उसपे क्या लिखा है
गहरा समंदर, दिल डूबा जिसमें
घायल हुआ मैं, उस पल से इसमें
नैणा दा क्या कसूर, वे कसूर वे कसूर
नैणा दा क्या कसूर, वे कसूर वे कसूर
नैणा दा क्या कसूर, वे कसूर वे कसूर
ऐ दिल तू बता रे
नैणा दा क्या कसूर...

दिल को हज़ारों, बाँधे थे धागे
पर पाजी निकला, ये हमसे आगे
हुआ क्या है
हुआ क्या है हमको, हाय
इत पल ये दौड़े, उत पल ये भागे
होनी हो जाये, तब नैना जागे
हुआ ये है
हुआ ये है समझो
दिल दिल के मिलते, साँचे और खाँचे
जो है बनाता, ऊपर से जा के
बत्ती है, ना है धूप, ना कफूर कफूर
नैणा दा क्या कसूर...

आप से मिलकर - Aap Se Milkar (Abhijeet, Aakanksha, Ayushmann, Andhadhun)

$
0
0
Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: अभिजीत श्रीवास्तव, आकांक्षा शर्मा, आयुष्मान खुराना

सदियों की मदहोशियों से
सोया हुआ दिन जगा, आहाँ आहाँ
हलकी सी सरगोशियों से
किस्मत का ताला खुला, आहाँ आहाँ
जो हो रहा था सच्चा लगा
जो हो रहा था सच्चा लगा, हाँ लगा
आपसे मिलकर अच्छा लगा
आपसे मिलकर अच्छा लगा
आपसे मिलकर अच्छा लगा
अच्छा लगा
आपसे मिलकर...

हो टुक टुक लगा कर, सिंगल बना कर
जवानी का ओवर गुज़रता रहा
आप मिले तो, छक्का लगा
आप मिले तो, छक्का लगा, हाँ लगा
आपसे मिलकर...

बातों के शायर, ख्वाबों से कायर
राजा और शहंशाह कितने मिले
आपमें कुछ तो, कच्चा लगा
आपमें कुछ तो, कच्चा लगा, हाँ लगा
आपसे मिलकर...

वो लड़की - Wo Ladki (Arijit Singh, Andhadhun)

$
0
0
Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: अरिजीत सिंह

इक साँवरी सी लड़की बावरी सी
गुस्से में पत्ते सी कांपती सी
जो मेरा ज़िक्र सुने भूल से भी
तरक़ीबों से दिल हो ढाँपती सी
वो लड़की, मिल जाए तो कहना
हाँ वो लड़की, मिल जाए तो कहना
धूप में, पलकों को कस के वो मीचती
चलती हो, ज़िन्दगी के कश कहीं खींचती
वो लड़की मिल जाए...

थोड़ी थोड़ी आँखें नम
बातों में था फिर भी दम
हँसी नहीं थी वो ऐसी
जो बात में यूँ ही उड़ जाए
रात में यूँ ही घुल जाए ना ना ना
वो लड़की मिल जाए...

एक दिन हँसाना - Ek Din Hansaana (Lata Mangeshkar, Benaam)

$
0
0
Movie/Album: बेनाम (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सो जा रे नींद सुहानी

एक दिन हँसाना, एक दिन रुलाना
जीवन की रीत पुरानी
फिर तेरी पलकें, काहे को छलकें
एक दिन हँसाना...
सो जा रे नींद सुहानी

सनन सनन पवन कहे, सो जा मिलेगा
तुझको कोई नया खिलौना
मगन मगन सपन में गुम हो जा मिलेगा
दूजा साथी कोई सलोना
दिन कल का, नया दिन होगा
फिर कैसी ये परेशानी
एक दिन हँसाना...

निकलेंगे अभी बहुत, जिया के अरमान
जीवन सारा अभी पड़ा है
टुकुर टुकुर नयन लिये, न हो रे हैरान
ऊपरवाला बहुत बड़ा है
फिर काहे तू पड़ा जागे
अँखियों में लिये पानी
एक दिन हँसाना...

यारा ओ यारा - Yaara O Yaara (Narendra Chanchal, Benaam)

$
0
0
Movie/Album: बेनाम (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: नरेंद्र चंचल

यारा ओ यारा, इश्क़ ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया

तेरी अदाएँ, तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार
अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है
ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्धार
अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है
मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...

काजल धुल जाए, आँसू से
और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने मिलकर
उस दिलबर जानी से
सूरत मेरी, रूप है उसका
बन गया, बन गया, मेरा काम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...

तेरा मेरा रिश्ता - Tera Mera Rishta (K.K., Shreya Ghoshal, Jalebi)

$
0
0
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: अराफ़ात महमूद
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल

संभालोगे जो तुम ना तो, मैं जाऊँगी/गा कहाँ
तुम्हें भी तो पता होगा, तुम्हारी/रा हूँ मैं ना
ये तेरा मेरा रिश्ता, खुदा ने बनाया है ना
तभी तो मिलाया ज़मीं पे, है ना

मुझे तुझमें पनाह देना, तेरे जैसा बना देना
खो जाऊँ कहीं जो मैं, मुझे ढूँढ तू ला देना
मुझे तुझमें पनाह देना...

आए जो तू, खुदा करे, हो के जुदा जाए ना
ना हो अगर, तू सामने, सुकूँ दिल पाए ना
हम साथ में, बैठे रहें, वक़्त रुक जाए ये
नूर इश्क़ का, आये नज़र, हाँ तेरे मेरे लिए
ये तेरा मेरा रिश्ता...

मैंने तुझे, पाया तो है, क़िस्मतों से अभी
दो क़िस्मतें, मिलती हुईं, खो ना जाएँ कहीं
जी ले ज़रा, इस पल में आ, सारी ये ज़िन्दगी
दो ज़िन्दगी, फिर अजनबी, हो ना जाएँ कहीं
ये तेरा मेरा रिश्ता...

तुम से - Tum Se (Jubin Nautiyal, Shilpa Rao, Jalebi)

$
0
0
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: सैमुएल शेट्टी, आकांक्षा नान्द्रेकर
Lyrics By: मनोज कुमार नाथ
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, शिल्पा राव

तेरे नाम से ही रोशन मेरा, है जहां
तेरे साथ से ही रातें मेरी, है सुबह

होंगे जुदा ना हम, तुम से तुम से
और कहें क्या हम, तुम से तुम से
तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहां
तेरे साथ से ही रातें मेरी है सुबह
होंगे जुदा ना हम, तुम से तुम से
और कहें क्या हम

तू दास्ताँ कोई, तू है कोई एक नज़्म सा
सुनता रहूँ तुझे, मैं अब शाम-ओ-सुबह
दिल का सुकूँ तू ही, मरहम हर मर्ज़ का
तुझ बिन कटे नहीं, एक पल भी अब मेरा
तेरे नाम से ही रोशन मेरा...

मेरा सफ़र है तू, तू मेरा कारवाँ
अब हर मंज़िल तू ही, तू ही है रास्ता
ऐसा हुआ असर, ये तेरे इश्क का
दस्तक तेरी सुने, तो धड़के दिल मेरा
तेरे नाम से ही रोशन मेरा...

पहले के जैसा - Pehle Ke Jaisa (K.K., Jalebi)

$
0
0
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: अभिषेक मिश्रा
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: के.के.

पहले के जैसा, कुछ भी नहीं है
दिन रात आँखों, में इक नमी है

पहले के जैसा, कुछ भी नहीं है
दिन रात आँखों, में इक नमी है
पहले के जैसे, मौसम नहीं हैं
बादल तो हैं पर, बारिश नहीं है
किस मोड़ पे आ गए हम बताओ
राहें तो हैं हमसफ़र ही नहीं है

आओ चलें हम फिर से वहाँ पे
जहाँ पे कभी ख़ुशबुओं से मिले थे
शायद वहीं पे, कहीं कुछ बचा हो
जहाँ पे कभी साथ हम तुम चले थे
जिसे खो दिया है, खतम हो गया है
उस प्यार को ज़िंदगी देंगे फिर से

क़िस्मत हमें ले के आयी कहाँ पे
समय चल रहा है, मगर हम रुके हैं
मेरे ख़्वाब सब आख़िरी साँस ले के
गहराइयों में दफ़न हो चुके हैं
न आवाज़ कोई है हम तक पहुँचती
बड़ी दूर ख़ुद से, हम जा चुके हैं
रिश्तों में ख़ामोशियाँ आ गयी हैं
सीने में भी धड़कनों की कमी है
पहले के जैसे, मेरे पास आओ
ज़रूरत है हमको, गले से लगाओ
नहीं रास आते, हैं हमको अंधेरे
चलो छीन लाएँ, फिर वो सवेरे
चलो छीन लाएँ, फिर वो सवेरे

मेरा प्यार तेरा प्यार - Mera Pyar Tera Pyar (Arijit Singh, Jalebi)

$
0
0
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह

मैं जितना तुम्हें देखूँ, मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ, मन ये ना भरे
इन आँखों में, छलकता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
कहीं तुझमें, धड़कता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ...

थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिला-जुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन सुनाई
दे रही है आज कल
हँस के सारे ग़म हमारे
देगा ख़ुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार...

कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धूप खुशबू और हवाएँ
बन के ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे
ये जहां महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार...

पल - Pal (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Jalebi)

$
0
0
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: कुनाल वर्मा, प्रशांत इंगोले
Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल

पल, एक पल, में ही थम सा गया
तू, हाथ में, हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहां जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं, हवाएँ तू
साथिया
हँसूँ मैं जब गाये तू
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू
साथिया

साया मेरा है तेरी शकल
हाल है ऐसा कुछ आजकल
सुबह मैं हूँ तू धूप है
मैं आइनाा हूँ तू रूप है
ये तेरा साथ खूब है
हमसफ़र

तू, इश्क के, सारे रंग दे गया
फिर, खींच के, अपने संग ले गया
कहीं पे खो जाएँ चल
जहाँ रुक जाएँ पल
कभी ना फिर आए कल
साथिया

एक मांगे अगर, सौ ख्वाब दूँ
तू रहे खुश मैं आबाद हूँ
तू सबसे जुदा जुदा सा है
तू अपनी तरह तरह सा है
मुझे लगता नहीं है तू दूसरा
पल, एक पल, में ही...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images