Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

बड़े हैं दिल के काले - Bade Hain Dil Ke Kaale (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dil Deke Dekho)

$
0
0
Movie/Album: दिल देके देखो (1959)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

बड़े हैं दिल के काले
हाँ यही नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो
बुरा नहीं दिल मेरा
ना हो यकीं आज़मा ले
मेरी जान वाह वाह वाह

जैसे भले हो सब है खबर
शेर-ओ-शरारत की ये नज़र
आँखों में आँखें डाल के हम
हो गये अब तो जान-ए-जिगर
हाँ यहीं तो थे अभी आप किधर गये
समझो हमें हम जान से गुज़र गये
जीते जी मर गये, वाह जी वाह
मरना मेरी ज़िन्दगी है दीवाना हूँ प्यार का
तुम भी एक दिन आज़माँ के देखो तो ज़रा
बड़े हैं दिल के काले...

रोक भी लो अब अपनी ज़ुबान
वरना क़यामत होगी यहाँ
हम भी क़यामत से नहीं कम
जाओगे बचके दूर कहाँ
हाँ हमको बड़े बड़े ढूँढ के हारे
ढूँढ ही लाएंगे दिल के सहारे
आप किसी के भी हैं, वाह जी वाह
खुल जायेगा हाल तुम पे दिल-ए-बेक़रार का
नैनों से नैना मिला के देखो तो ज़रा
बड़े हैं दिल के काले...

बंजारे - Banjarey (Yo Yo Honey Singh, Fugly)

$
0
0
Movie/Album: फ़गली (2014)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह
Performed By: यो यो हनी सिंह

घूमे घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

बिन पूछे घर से भागे
थोड़े सोये थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम
रब ही जाने जो होगा आगे
सच बोलो तो मुंह की खाते
झूठी दुनिया झूठे सारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...

बेफिक्रे चार मलंगी
छोड़ के आये साथी संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे
हो गयी साली जेब की तंगी
चलती बाज़ी नाच नचाये
अब तो हमको रब ही बचाये
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...

हो गयी जब हालत कड़की
याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला
कसर मिटा दी ज़िन्दगी भर की
हो रुक गये आंसू, बन गये पत्थर
जीना नहीं है अब मर-मर कर
Don't know which way to go
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे...

धुआँ धुआँ - Dhuaan Dhuaan (Arijit Singh, Pawni Pandey, Fugly)

$
0
0
Movie/Album: फ़गली (2014)
Music By: प्रशांत वाध्यर
Lyrics By: अर्शिया नाहिद
Performed By: अरिजीत सिंह, पावनी पाण्डे

धुआँ धुआँ सी है ज़िंदगी
धुंधला सा है ख्वाब कहीं
खो गयी जाने कहाँ वो खुशी
दिखती नहीं है रोशनी
कैसे दिन थे और कैसी थी वो रातें
जब करते थे हम सपनों से ही बातें
गुम हो गयी है वो हँसी..

ना किनारा, ना सहारा
जाने कहाँ मैं जा रहा
चलते चलते राह पर क्यूं
रुक सी गयी है ज़िन्दगी
धुआँ धुआँ सी...

यारी का ऐसा असर था
ना कोई फिकर, ना डर था
ज़िंदादिली से जीते थे हम
अब वक़्त हमसे खफा है
जीने की अब ना वजह है
ये कैसा तूफान आ गया
छुप छुप के रोने मैं लगा
धुआँ धुआँ सी...

चोरी-चोरी जो तुमसे मिली - Chori Chori Jo Tumse Mili (Lata Mangeshkar, Mukesh, Parasmani)

$
0
0
Movie/Album: पारसमणि (1963)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: फ़ारूक़ कैसर
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

चोरी-चोरी जो तुमसे मिली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे
गली गली ये बात चली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे

तेरा ख्याल मेरे दिल में जब से आया है
क़दम स.म्भलते नहीं और नशा सा छाया है
क़रार खो के ही दिल ने क़रार पाया है
धीरे धीरे ये बात बढ़ी तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे...

कितनी ज़ालिम ये मुलाक़ात हुई
जिससे डरते थे वही बात हुई
बढ़ गई प्यास तमन्नाओं की
इस तरह प्यार की बरसात हुई
क़सम तुम्हारी मेरे दिल की बात कह डाली
छोड़ो छोड़ो ये दिल्लगी कि लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे...

हँसता हुआ नूरानी चेहरा - Hansta Hua Noorani Chehra (Lata Mangeshkar, Parasmani)

$
0
0
Movie/Album: पारसमणि (1963)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: फ़ारूक़ कैसर
Performed By: लता मंगेशकर, कमल बारोट

हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे
दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा
हँसता हुआ नूरानी...

पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से
फिर ये सितम हमपे कि देखना गरूर से
ओ दीवाने, ओ दीवाने
तू क्या जाने, तू क्या जाने
दिल कि बेक़रारियाँ हैं क्या
हँसता हुआ नूरानी...

जी भर के तड़पाले जी भर के प्यार कर
सब कुछ गंवारा है थोड़ा सा प्यार कर
तू ही दिल में, तू ही दिल में
दिल मुश्किल में, दिल मुश्किल में
अब न दिल कि मुश्किलें बढ़ा
हँसता हुआ नूरानी...

रौशन तुम्हीं से दुनिया - Roshan Tumhin Se Duniya (Md.Rafi, Parasmani)

$
0
0
Movie/Album: पारसमणि (1963)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मो.रफ़ी

रौशन तुम्हीं से दुनिया, रौनक़ तुम्हीं जहाँ की
फूलों में पलने वाली, रानी हो गुलसिताँ की
सलामत रहो, सलामत रहो

नाज़ुक हो नाज़ से भी, तुम प्यार से भी प्यारी
तुम हुस्न से हसीं हो, क्या बात है तुम्हारी
आँखों में दो जहां है, मालिक हो दो जहां की
सलामत रहो, सलामत रहो

दिल चाहे टूट जाये, मेरे दिल से यूँ ही खेलो
जीती रहो यूँ ही तुम, मेरी भी उम्र ले लो
किस दिन दुआ न माँगी, हमने तुम्हारी जाँ की
सलामत रहो, सलामत रहो

यादों की बारात - Yaadon Ki Baaraat (Rafi, Kishore, Lata, Yaadon Ki Baaraat)

$
0
0
Movie/Album: यादों की बारात (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By:  मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे, दिल के द्वारे
हो छेड़ो तराने मिलन के प्यारे प्यारे, संग हमारे

बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
यूँ भी जाओगे आखिर कहाँ, होके हमारे
यादों की बारात...

आगे भी होगा जो उसका करम
ये दिन तो मनाएंगे हर साल हम
अपने आँगन नाचे गायेंगे चंदा सितारे
यादों की बारात...

ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा - Aisa Mauka Fir Kahan Milega (Md.Rafi, An Evening In Paris)

$
0
0
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीं शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
An Evening in Paris

देखो ये परियों की टोली
मीठी मीठी जिनकी बोली
क्या क्या दिल पर रंग जमाए
जलवों की ये आँख मिचौली
अजी ऐसा मौका...

हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएंगे हुस्न वाले
अजी ऐसा मौका...

अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो
अजी ऐसा मौका...

अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो - Akele Akele Kahan Ja Rahe Ho (Md.Rafi, An Evening In Paris)

$
0
0
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पेरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो
हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो
अकेले अकेले कहाँ...

कोई मिट रहा है, तुम्हें कुछ पता है
तुम्हारा हुआ है, तुम्हें कुछ पता है
ये क्या माज़रा है, तुम्हें कुछ पता है
अकेले अकेले कहाँ...

तड़पता ना छोड़ो, मेरी जान हो तुम
ये मुखड़ा ना मोड़ो, मेरी जान हो तुम
मेरा दिल ना तोड़ो, मेरी जान हो तुम
अकेले अकेले कहाँ...

कोई रोक लेगा, तो फिर क्या करोगे
कदम थाम लेगा, तो फिर क्या करोगे
खुशामद करेगा, तो फिर क्या करोगे
अकेले अकेले कहाँ...

दीवाने का नाम तो पूछो - Deewane Ka Naam To Poocho (Md.Rafi, An Evening In Paris)

$
0
0
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

दीवाने का नाम तो पूछो
प्यार से देखो, काम तो पूछो
चाहे फिर न मिलना
दीवाने का नाम...

गुस्सा छोड़ो, बात तो मानो
इस बन्दे को अपना जानो
दूर से धोखा हो सकता था
पास हूँ अब तो अब पहचानो
दीवाने का नाम तो पूछो...

हट गया आखिर भरम का साया
अब समझा मैं, अब याद आया
ख़्वाब में तुमको, अक़्सर देखा
आज मुजस्सिम सामने आया
दीवान का नाम तो पूछो...

ये पैरिस की शाम सुहानी
प्यार की नगरी, रूप की रानी
बन के रहेगा कोई अफ़साना
छिड़ के रहेगी कोई कहानी
दीवाने का नाम तो पूछो...

रात के हमसफ़र - Raat Ke Humsafar (Md.Rafi, Asha Bhosle, An Evening In Paris)

$
0
0
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पेरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

रात के हमसफ़र, थक के घर को चले
झूमती आ रही है सुबह प्यार की
देख कर सामने, रूप की रोशनी
फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की

सोने वालों को हँसकर जगाना भी है
रात के जागतों को सुलाना भी है
दिल की है जागने की सदा साथ ही
लोरियां गा रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

रात ने प्यार के जाम भर कर दिए
आँखों आँखों से जो मैंने तुमने पिए
होश तो अब तलक जाके लौटे नहीं
और क्या ला रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

क्या क्या वादे हुए किसने खाई कसम
इस नयी राह पर हमने रखे कदम
छुप सका प्यार कब हम छुपाएँ तो क्या
सब समझ पा रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

आसमान से आया फ़रिश्ता - Aasmaan Se Aaya Farishta (Md.Rafi, An Evening In Paris)

$
0
0
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, शर्मीला टैगोर

आसमान से आया फ़रिश्ता
प्यार का सबक सिखलाने
दिल में है तसवीर यार की
लाया हूँ वो दिखलाने
कहो प्यार है तुम से (जा जा)
ओ जाना कहो प्यार है तुम से (जा जा जा)

सीखो, ज़रा सीखो, अंदाज़ प्यार का हमसे तुम
कर लो, अजी कर लो, इक़रार प्यार का हमसे तुम
आसमान से आया फ़रिश्ता...

दिलबर तेरी ख़ातिर, मैं चाँद छोड़ कर आया हूँ
देने नज़राना, मैं अपने प्यार को लाया हूँ
आसमान से आया फ़रिश्ता...

साया हूँ मैं तेरा, तेरे साथ-साथ ही आऊँगा
आशिक़ हूँ मैं तेरा, बाहों से बाँध ले जाऊँगा
आसमान से आया फ़रिश्ता...

सुनो ना संगमरमर - Suno Na Sangemarmar (Arijit Singh, Youngistaan)

$
0
0
Movie/Album: यंगिस्तान (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

सुनो ना संगमरमर की ये मीनारें
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा
ताज तुम्हारा
सुनो ना संगमरमर...

बिन तेरे मद्धम-मद्धम
भी चल रही थी धड़कन
जबसे मिले तुम हमें
आँचल से तेरे बंधे
दिल उड़ रहा है
सुनो ना आसमानों की ये सितारे
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे

ये देखो सपने मेरे, नींदों से होके तेरे
रातों से कहते हैं लो, हम तो सवेरे हैं वो
सच हो गए जो
सुनो ना दो जहानों के ये नज़ारे
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
आज से दिल पे...
सुनो ना संगेमरमर...

तेरा नाम दूं - Tera Naam Doon (Atif Aslam, Shalmali Kholgade, Entertainment)

$
0
0
Movie/Album: एंटरटेनमेंट (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पान्चाल
Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े

कोई जागे सोये मुझमें
मेरी रातें और मेरे दिन सारे खोये उसमें

कोई इतना अपना लागे
मेरा नादाँ ये दिल जैसे धड़के उसमें

मुझे जो, हुआ है, इसकी ना दवा है
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी नज़र का है असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
मैं कह दूँ सभी को कि तेरा ही है ये असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ...

कोई दस्तक देके दिल पे
मिलने को आता है, मुझमें रह जाता है
कोई क़िस्मत जैसा लागे
खुशियाँ इन हाथों पे, लिखता ही जाता है

ये कैसी खता है, जिसकी ना सज़ा है
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी दुआ का है असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ...

ज़री वाले कागज़ों में लिपटा हुआ
कितने हसीन रंगों में रंगा हुआ
ये क्या तोहफा खुदा ने मुझे है दे दिया
लबों से राज़ ये फिसल ना जाए ना
पिघलने लगा है इसके लिये मेरा सबर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ...

नहीं वो सामने - Nahin Wo Saamne (Atif Aslam, Entertainment)

$
0
0
Movie/Album: एंटरटेनमेंट (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पान्चाल
Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े

खामोशी के खत वो मेरे नाम कर गया
कोरे कोरे दिल पे मेरे यादें भर गया
पूछूं मैं खुदा से, ये तूने क्या किया
जो तोहफा दिया था वो क्यूँ है ले लिया
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
हाँ कोई बता दे, रखूँ मैं कैसे अब सबर
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ
नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ

तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले - Tumhen Zindagi Ke Ujaale (Mukesh, Purnima)

$
0
0
Movie/Album: पूर्णिमा (1965)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: मुकेश

तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले मुबारक
अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं
तुम्हें पा के हम ख़ुद से दूर हो गए थे
तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं
तुम्हें ज़िन्दगी के...

तुम्हारी वफ़ा से शिक़ायत नहीं है
निभाना तो कोई रवायत नहीं है
जहाँ तक क़दम आ सके आ गए हैं
अंधेरे हमें आज...
तुम्हें ज़िन्दगी के...

चमन से चले हैं ये इल्ज़ाम लेकर
बहुत जी लिए हम तेरा नाम लेकर
मुरादों की मंज़िल से दूर आ गए हैं
अंधेरे हमें आज...
तुम्हें ज़िन्दगी के...

हमसफ़र मेरे हमसफ़र - Humsafar Mere Humsafar (Mukesh, Lata Mangeshkar, Purnima)

$
0
0
Movie/Album: पूर्णिमा (1965)
Music By: जी.एस.कोहली
Lyrics By: अनजान
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

हमसफ़र मेरे हमसफ़र, पंख तुम परवाज़ हम
ज़िन्दगी का साज़ हो तुम, साज़ की आवाज़ हम
हमसफ़र मेरे हमसफ़र, पंख तुम परवाज़ हम
ज़िन्दगी का गीत हो तुम, गीत का अंदाज़ हम

आँख ने शरमा के कह दी
दिल के शरमाने की बात
एक दीवाने ने सुन ली
दूजे दीवाने की बात
प्यार की तुम इम्तेहां हो
प्यार का आग़ाज़ हम
हमसफर मेरे हमसफर...

ज़िक्र हो जब आसमाँ का
या ज़मीं की बात हो
ख़त्म होती है तुम्हीं पर
अब कहीं की बात हो
हो हसीं तुम, महजबीं तुम
नाज़नीं तुम, नाज़ हम
हमसफर मेरे हमसफर...

दुआ - Duaa (Nandini, Arijit, Shekhar, Shanghai)

$
0
0
Movie/Album: शंघाई (2012)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: नंदिनी श्रीकर, अरिजीत सिंह, शेखर रवजियानी

किसे पूछूं, है ऐसा क्यूं?
बेजुबां सा, ये जहां है
खुशी के पल, कहाँ ढूँढूं?
बेनिशां सा, वक़्त भी यहाँ है

जाने कितने लबों पे गिले हैं
ज़िन्दगी से कई फासले हैं
पसीजते हैं सपने क्यूं आँखों में
लकीरें जब छूते इन हाथों से यूं बेवजह
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूं टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा

सांसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह नज़र में न आये
धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साये
यही बार-बार सोचता हूँ तन्हाँ मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुआँ
जो भेजी थी दुआ...

कोई सागर दिल को - Koi Sagar Dil Ko (Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

$
0
0
Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मो.रफ़ी

कोई सागर दिल को बहलाता नहीं
बेख़ुदी में भी करार आता नहीं
कोई सागर दिल को...

मैं कोई पत्थर नहीं इन्सान हूँ
कैसे कह दूं गम से घबराता नहीं
कोई सागर दिल को...

कल तो सब थे कारवाँ के साथ-साथ
आज कोई राह दिखलाता नहीं
कोई सागर दिल को...

ज़िन्दगी के आईने को तोड़ दो
इसमें अब कुछ भी नज़र आता नहीं
कोई सागर दिल को...

देखा ना हाय रे - Dekha Na Haay Re (Kishore Kumar, Bombay to Goa)

$
0
0
Movie/Album: बॉम्बे टू गोवा (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

देखा न हाय रे, सोचा न हाय रे, रख दी निशाने पे जान
कदमों में तेरे निकले मेरा दम, है बस यही अरमाँ

मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे
मर के भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ
देखा ना हाय रे...

क़ातिल है कौन, कहा नहीं जाये, चुप भी तो रहा नहीं जाये
बुलबुल है कौन, कौन सैय्याद, कुछ तो कहो रे मेरी जाँ
देखा ना हाए रे...

घर से चले खाके क़सम, छोड़ेंगे पीछा ना हम
सर पे कफ़न बांधे हुए, आया दीवाना यहाँ
देखा ना हाए रे...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images