Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

ओ रे छोरी - O Re Chhori (Alka, Udit, Vasundhara, Lagaan)

$
0
0
Movie/Album: लगान (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण, वसुंधरा दास

ओ रे छोरी, मान भी ले बात मोरी
मैंने प्यार तुझी से है किया, हो
तेरे बिन मैं जिया तो क्या जिया
तेरे नेने में ये जो काजल है
सपनों का बादल है
मन तेरे ही कारण पागल है
ओ गोरिया, हो हो हो हो हो...

ओ रे छोरे, दिल से निकले, बोल मोरे
मैंने प्यार तुझी से है किया, हो
मैंने तुझको ही माना है पिया
तूने थामा आज ये आँचल है
मन में एक हलचल है
मैं ना भूलूँगी ये वो पल है
साँवरिया, हो हो हो हो हो...

My heart it speaks a thousand words, I feel eternal bliss
The roses pout their scarlet mouths, like offering a kiss
No drop of rain, no glowing flame has ever been so pure
If being in love can feel like this, then I'm in love for sure

मोरे मन में थी जो बात छुपी, आई है ज़बान पर
मोरे दिल में कहीं एक तीर जो था आया है कमान पर
सुन सुन ले सजन रहे जनम जनम
हम प्रेम नगर के बासी
थामे थामे हाथ, रहे साथ साथ
कभी दूरी हो ना ज़रा सी
चलूँ मैं संग संग तेरी राह में
बस तेरी चाह में, हो हो हो..
ओ रे छोरे.. ओ री छोरी...

Oh I'm in love, I am in love, yes I'm in love

कोई पूछे तो मैं बोलूँ क्या
के मुझको हुआ है क्या
मोरे अंग अंग में है सुगंध
जो तूने है छू लिया
तन महका महका, रंग दहका दहका
मुझे तु गुलाब सी लागे
जो है ये निखार और ये श्रृंगार
तो क्यूँ न कामना जागे
तेरा उजला उजला जो रूप है
यौवन की धूप है, हो हो हो...
ओ री छोरी...
Oh I'm in love
ओ रे छोरे
Oh I'm in love
दिल से निकले
Yes I'm in love
बोल मोरे
मैंने प्यार तुझी से है किया...

तु किसी रेल सी गुज़रती है - Tu Kisi Rail Si Guzarti Hai (Swanand Kirkire, Masaan)

$
0
0
Movie/Album: मसान (2015)
Music By: इंडियन ओशन
Lyrics By: वरुण ग्रोवर (प्रेरित: दुष्यंत कुमार)
Performed By: स्वानंद किरकिरे

तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
तू भले रत्ती भर ना सुनती हो
मैं तेरा नाम बुदबुदाता हूँ
किसी लम्बे सफर की रातों में
तुझे अलाव सा जलाता हूँ

काठ के ताले हैं, आँख पे डाले हैं
उनमें इशारों की चाबियाँ लगा
रात जो बाकी है, शाम से ताकी है
नीयत में थोड़ी खराबियाँ लगा
मैं हूँ पानी के बुलबुले जैसा
तुझे सोचूँ तो फूट जाता हूँ
तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ

मन कस्तूरी रे - Mann Kasturi Re (Amit Kilam, Masaan)

$
0
0
Movie/Album: मसान (2015)
Music By: इंडियन ओशन
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: अमित किलाम

पाट ना पाया मीठा पानी
ओर-छोर की दूरी रे
मन कस्तूरी रे, जग दस्तूरी रे
बात हुई ना पूरी रे
खोजे अपनी गंध ना पावे
चादर का पैबंद ना पावे
बिखरे-बिखरे छंद सा टहले
दोहों में ये बंध ना पावे
नाचे हो के फिरकी लट्टू
खोजे अपनी धूरी रे
मन कस्तूरी रे

उमर की गिनती हाथ न आई
पुरखों ने ये बात बताई
उल्टा कर के देख सके तो
अम्बर भी है गहरी खाई
रेखाओं के पार नज़र को
जिसने फेंका अन्धे मन से
सतरंगी बाज़ार का खोला
दरवाज़ा फिर बिना जतन के
फिर तो झूमा बावल हो के
फिर तो झूमा बावल हो के
सर पे डाल फितूरी रे
मन कस्तूरी रे...

उसकी गली में फिर मुझे - Uski Gali Mein Phir Mujhe (Chandan Dass, Deewangee)

$
0
0
Movie/Album: दीवानगी (1992)
Music By: ललित सेन
Lyrics By: शाहिद कबीर
Performed By: चन्दन दास

उसकी गली में फिर मुझे एक बार ले चलो
मजबूर करके मुझे मेरे यार ले चलो

शायद ये मेरा वहम हो, मेरा ख्याल हो
मुमकिन है मेरे बाद उसे, मेरा मलाल हो
पछता रहा हो अब मुझे, दर से उठा के वो
बैठा हो मेरी राह में, आँखें बिछा के वो
उसने भी तो किया था मुझे प्यार ले चलो, ले चलो
उसकी गली में फ़िर मुझे...

दिवाना कह के लोगों ने हर बात टाल दी
दुनिया ने मेरे पाँव में ज़ंजीर डाल दी
चाहो जो तुम तो मेरा मुक़द्दर संवार लो
यारों ये मेरे पाँव की बेड़ी उतार दो
उसने किया है मिलने का इक़रार, ले चलो, ले चलो
उसकी गली में फ़िर मुझे...

मैं न हिन्दू न मुसलमान - Main Na Hindu Na Musalmaan (Jagjit Singh, Mirage)

$
0
0
Movie/Album: माईरेज (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: शाहिद कबीर
Performed By: जगजीत सिंह

मैं न हिन्दू न मुसलमान, मुझे जीने दो
दोस्ती है मेरा इमान, मुझे जीने दो
मैं न हिन्दू न मुसलमां

कोई एहसां न करो मुझपे तो एहसां होगा
सिर्फ़ इतना करो एहसान, मुझे जीने दो
मैं न हिन्दू न मुसलमां

सब के दूख-दर्द को बस अपना समझ कर जीना
बस यही है मेरा अरमान, मुझे जीने दो
मैं न हिंदू न मुसलमां

लोग होते हैं जो हैरान मेरे जीने से
लोग होते रहें हैरान, मुझे जीने दो
मैं न हिंदू न मुसलमां...

आज हम बिछड़े हैं तो कितने - Aaj Hum Bichhde Hain To Kitne (Jagjit Singh, Love is Blind)

$
0
0
Movie/Album: लव इज ब्लाइंड (1997)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: शाहिद कबीर
Performed By: जगजीत सिंह

आज हम बिछड़े हैं तो कितने रंगीले हो गए
मेरी आँखें सुर्ख़, तेरे हाथ पीले हो गए

कब की पत्थर हो चुकी थी, मुंतज़िर आँखें मगर
छू के जब देखा तो मेरे हाथ गीले हो गए
आज हम बिछड़े हैं तो...

जाने क्या एहसास साज़-ए-हुस्न के तारों में है
जिनको छूते ही मेरे नग़मे रसीले हो गए
आज हम बिछड़े हैं तो...

अब कोई उम्मीद है 'शाहिद', न कोई आरज़ू
आसरे टूटे तो जीने के वसीले हो गए
आज हम बिछड़े हैं तो...

भीगे होंठ तेरे - Bheege Honth Tere (Kunal Ganjawala, Murder)

$
0
0
Movie/Album: मर्डर (2004)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: कुनाल गांजावाला

भीगे होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा
लगे अब्र सा, मुझे तन तेरा
जम के बरसा दे, मुझ पर घटायें
तू ही मेरी प्यास, तू ही मेरा जाम
कभी मेरे साथ, कोई रात गुज़ार
तुझे सुबह तक मैं करूँ प्यार
वो ओ ओहो...

साँसें आँच तेरी, तन आग तेरा
छीने नींद मेरी, लूटे चैन मेरा
काला जादू करे, लंबे बाल तेरे
आखें झील तेरी, डोरे लाल तेरे
कभी मेरे साथ...

आँखें कह रही, जो ना हम कहें
उसे सुन ले तू, जो ना लब कहें
तू ना सोए आज, मैं ना सोऊँ आज
तुझे देखूँ आज, तुझ में खोऊँ आज
कभी मेरे साथ...

दिल को हज़ार बार - Dil Ko Hazaar Baar (Alisha Chinoy, Murder)

$
0
0
Movie/Album: मर्डर (2004)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: अलीशा चिनॉय

दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झौंका झौंका झौंका
धोखा है प्यार यार, प्यार है धोखा

ढूँढेगा कोई बहाना
ढूँढेगा कोई निशाना
दिल का बाज़ार है यहाँ तो
दिल को दिलों से बचाना
दिल को हज़ार बार...

बचना इस आशिक से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
आँखों में भर दे अँधेरा
तुम ऐसी रौशनी से बचाना
दिल को हज़ार बार...

जियें क्यूँ - Jiyein Kyun (Papon, Dum Maaro Dum)

$
0
0
Movie/Album: दम मारो दम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: पैपॉन

न आये हो, न आओगे, न फ़ोन पे बुलाओगे
न शाम की करारी चाय, लबों से यूँ पिलाओगे
न आये हो, न आओगे, न दिन ढले सताओगे
न रात की नशीली बाय से, नींद में जगाओगे
गए तुम गए हो क्यूँ, रात बाकी है
गए तुम गए हो क्यूँ, साथ बाकी है
गए तुम गए, हम थम गए, हर बात बाकी है
गए क्यूँ, तो जियें क्यूँ

न आये हो, न आओगे, न दूरियाँ दिखाओगे
न थाम के वो जोश में, यूँ होश से उड़ाओगे
न आये हो, न आओगे, न झूठ से सुनाओगे
न रूठ के सिरहाने में, रिमोट को छुपाओगे
गए तुम गए हो क्यूँ...

आँख भी थम गयी, ना थकी
रात भी न बंटी, ना कटी
रात भी छेड़ती, मारती
नींद भी लुट गयी, छीन गई
रात भी ना सही, ना रही
रात भी लाज़मी, ज़ाल्मी
गए तुम गए हो क्यूँ...
न आये हो...

प्रेम रतन धन पायो - Prem Ratan Dhan Payo (Palak Muchhal)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: पलक मुछाल

सुख दुःख झूठे, धन भी झूठा
झूठी मोह माया
सच्चा मन का वो कोना जहाँ
प्रेम रतन पाया, प्रेम रतन पाया

सैय्याँ तू कमाल का, बातें भी कमाल की
लागा रंग जो तेरा, हुई मैं कमाल की
पायो रे पायो रे पायो रे...
प्रेम रतन धन पायो पायो
प्रेम रतन धन पायो पायो
रुत मिलन की लायो
प्रेम रतन
प्रेम रतन धन पायो मैंने
प्रेम रतन धन पायो

क्या मैं दिखा दूँ, या मैं छुपा लूँ
जो धन है मन में
ये भी ना जानूँ, बजने लगी क्यों
सरगम सी तन में
खुशियाँ है आँगन में
चेहरे पे आये मेरी रंगतें गुलाल की
लागा रंग जो तेरा, हुई मैं कमाल की
पायो रे पायो रे पायो रे...
प्रेम रतन धन पायो पायो
प्रेम रतन धन पायो पायो
मन गगन पर छायो
प्रेम रतन
प्रेम रतन धन पायो मैंने
प्रेम रतन धन पायो

मुझको थे घेरे जितने अँधेरे
हो गए दूर सभी
सब सपनों की, सब रिश्तों की
पा ली है कीमत भी
प्रेम को मैं समझी
किसी ने ना की मेरी, तूने जो संभाल की
लागा रंग जो तेरा, हुई मैं कमाल की
पायो रे पायो रे पायो रे...
प्रेम रतन धन पायो पायो
प्रेम रतन धन पायो पायो
आज मन भर आयो
प्रेम रतन
प्रेम रतन धन पायो मैंने
प्रेम रतन धन पायो

प्रेम लीला - Prem Leela (Vinit Singh, Aman Trikha, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: विनीत सिंह, अमन त्रिखा

होने दे आज हल्ला
देखे गली मोहल्ला
चाहत के माथे चन्दन का टिका
है राम-सीता इसमें
शर्म-ओ-हया की रस्में
जिनमें मोहब्बतों का तरीका
सीखेगी छोरी और सीखेगा छबीला
राम-सिया की देखो निराली
प्रेम लीला, प्रेम लीला...

लंकापति बावरे, तांका-झांकी क्यों करे
अपने कुटील भाव तू, जानकी से रख परे
ना दे ये करम कर तू, कुछ लाज शरम कर तू
रावण तू कर यहाँ से रवानी
गुस्से में काहे को होता लाल पीला
राम-सिया की ये है निराली
प्रेम लीला, प्रेम लीला...

जैसे राधा श्याम से, सीता मिलीं राम से
सबको अपना प्यार यूँ मिल जाए आराम से
सुन छोटू और पप्पू, राजू, गोपाल, गप्पू
तुमको भी मिले सपनों की रानी
मीना हो, रज्जो हो या हो वो शीला
हे देखो रे देखो रे देखो रे देखो रे
प्रेम लीला, प्रेम लीला...

जलते दीये - Jalte Diye (Harshdeep Kaur, Shabab Sabri, Anweshaa, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: हर्षदीप कौर, शबाब सबरी, अन्वेषा

आज अगर मिलन की रात होती
जाने क्या बात होती
तो क्या बात होती

सुनते हैं जब प्यार हो तो
दीये जल उठते हैं
तन में, मन में और नयन में
दीये जल उठते हैं
आजा पिया आजा, आजा पिया आजा हो
आजा पिया आजा, तेरे ही तेरे ही लिए
जलते दीये
बितानी तेरे साये में, साये में, ज़िन्दगानी

कभी-कभी ऐसे दीयों से लग है जाती आग भी
धुले-धुले से आंचलों पे लग है जाते दाग भी
हैं वीरानों में बदलते देखे मन के बाग़ भी
सपनों में श्रृंगार हो तो दीये जल उठते हैं
ख्वाहिशों के और शर्म के दीये जल उठते हैं
आजा पिया आजा...

मेरा नहीं है वो दीया जो जल रहा है मेरे लिए
मेरी तरफ क्यूँ ये उजाले आये हैं इनको रोकिये
यूँ बेगानी रौशनी में, कब तलक कोई जिए
साँसों में झनकार हो तो दीये जल उठते हैं
झान्झारों में, कंगनों में, दीये जल उठते हैं
आजा पिया...

आज उनसे मिलना है - Aaj Unse Milna Hai (Shaan, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: शान

नाचन लाग्यो रे बैरागी मन
अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन

आज उनसे मिलना है हमें
चल उनके लिए कुछ लेते चलें
और उनको दुआएं देते चलें
थोड़ी गुंजिया-वुंजिया लेते चलें
थोड़ी बर्फी-वर्फी लेते चलें
आज उनसे मिलना है हमें...

महलों की रानी है, सुंदर सयानी है
वो खानदानी है जान-ए-दिल
क्या-क्या खरीदें हम, क्या ना खरीदें हम
क्या दे निशानी ये है मुश्किल
थोड़ी मठरी-वठरी लेते चलें
थोड़ी चकली-चूड़ा लेते चलें
कुछ तीखा-वीखा लेते चलें
कुछ खट्टा-मीठा लेते चलें
आज उनसे मिलना है हमें...

उनसे मिलेंगे तो हम क्या कहेंगे
ये सोचा न समझा न जाना है
शायद कहें ऐसे उनका हमेशा से
सर आँखों पर ही ठिकाना है
थोड़े काजू-किशमिश लेते चलें
सब थोड़ा-थोड़ा लेते चलें
चलो उनके लिए कुछ लेते चलें
और उनको दुआएं देते चलें
आज उनसे मिलना है हमें...

नाचन लाग्यो रे बैरागी मन
अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन
नाचन लाग्यो रे बैरागी मन...

जब तुम चाहो - Jab Tum Chaaho (Palak Muchhal, Mohammed Irfan, Darshan Raval, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: पलक मुछाल, मोहम्मद इरफ़ान, दर्शन रावल

जब तुम चाहो, पास आते हो
जब तुम चाहो, दूर जाते हो
चलती हमेशा मर्जी तुम्हारी
कहते हो फिर भी प्यार करते हो

माना मैंने गलतियां की
थोड़ी थोड़ी सख्तियाँ की
इश्क़ में थोड़ी सी मस्तियाँ की

जब तुम चाहो, शिकवे गीले हो
जब तुम चाहो, दिल ये मिले हो
चलती हमेशा मर्जी तुम्हारी
जाओ बड़े आये, प्यार करते हो

दिल की बातें बोलते नहीं
राज़ अपने तुम खोलते नहीं
अपने मन की तुम, करते हो सदा
मेरा मन तुम टटोलते नहीं
सच है तेरी ये सब शिकायतें
तोड़ दूंगा ये रिवायतें
भूल मेरी भूल जाना
मुझको आया ना रिझाना
मगर चाहता हूँ अब मनाना
जब तुम चाहो, हँस के बुलाओ
जब तुम चाहो, लड़ते ही जाओ
चलती हमेशा मर्जी तुम्हारी
बड़ी बड़ी बातें, प्यार करते हो

सीखनी हैं प्यार की बारीकियां सभी
हो समय अगर तो सिखा दीजिये अभी
कैसे किसी को रिझाते बात बात में
दूर कैसे होती किसी की नाराज़गी
भोले बन के करते हो गुस्ताखियाँ
छोड़ दो ये सब चालाकियां
बात में बहलाओ ना यूँ
बात को बढ़ाओ ना यूँ
मानूंगी ना मैं, मनाओ ना यूँ
जब तुम चाहो शाम सजी हो
जब तुम चाहो, रात ढली हो
अब तुम चाहो, जो भी सजा दो
बस थोड़ा सा, हँस के दिखा दो

हालो रे - Halo Re (Aman Trikha, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: अमन त्रिखा

हालो रे, हालो रे, हालो रे, हालो रे
राधा के अंगना
हालो रे, हालो रे, हालो रे, हालो रे
है राधा को रंगना
छुई-मुई राधा रानी कान्हा से शर्माए
नख शिख आधे-आधे पिया को दिखलाए
तन-मन काँपे राधा सिहर-सिहर जाए
हालो रे, हालो रे, हालो रे...

राधा तोरा रंग धूप सा, किसना के मन को भावे रे
कैसे कोई होरी के दिन, धूप को रंग लगावे रे
लुक छिप जाए कहाँ, रुक जा रे भोली
मिलकर आज दर खेलेंगे होली
बस इक बार लागे शगुन का टिका
हालो रे, हालो रे, हालो रे, हालो रे...

राधा तू है मोरी बांसुरी, तोहरे बिन कान्हा आधा रे
तोसे अरज रहना, अधरों से लग के ज़्यादा रे
एक पल रूठ गयी सुन कर ये राधा
इस बार कान्हा को प्यार आया ज़्यादा
जब मन प्रेम रंगा सकल रंग फीका
हालो रे, हालो रे, हालो रे, हालो रे...

तोड़ तड़ईया - Tod Tadaiyya (Neeti Mohan, Neeraj Sridhar, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: नीति मोहन, नीरज श्रीधर

चल आजा ओ कुड़िये, ओ चंचल सी चिड़िये
बनी तू लड़ाईया रे
बड़ा ही करारा पड़ा नखरे वाला
है तेरा रवैया रे
हो जाए, हो जाए, हो जाए
आजा आजा तोड़ तडैय्या रे
हो जाए आजा-आजा तोड़ तडैय्या रे

हाय हो जाने दे ता-ता-थईया
लड़ जाने दो प्रेम ततईया
जोर लगा के हैया हैया रे
हो जाए, हो जाए, हो जाए
आजा राजा तोड़ तडैय्या रे
हो जाए आजा राजा तोड़ तडैय्या रे

नैना नशीले जादू, डाले रे, डाले रे, डाले रे
इनपे लगा दो ज़रा, ताले रे, ताले रे, ताले रे
नैनों से डरते हो, यूँ मर्द बनते हो
पकड़ोगे कैसे कलैय्या रे
हो जाए, हो जाए...

होंठों की लाली फीकी, हुई रे, हुई रे, हुई रे
पानी चुभे है जैसे, सुई रे, सुई रे, सुई रे
हमने भी अब थोड़ी शर्म-ओ-हया छोड़ी
उल्टा घुमा देंगे पैय्यां रे
हो जाए, हो जाए...

बचपन कहाँ - Bachpan Kahan (Himesh Reshammiya, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: हिमेश रेशमिया

सपनों का वो आँगन कहाँ
दर्पण बता बचपन कहाँ
सीधा सरल था जीवन जहाँ दर्पण बता बचपन कहाँ
सपनों का वो...

भाई से यारी, बहनों से मस्ती
उड़ती पतंगों जैसा था मन
जितने थे रिश्ते, सारे थे मन के
उनमें न उलझन, ना थी जलन
होती ना थी अनबन जहाँ
दर्पण बता...

खाने की चिंता, सोने की फिक्रें
होती भी थी तो, होती थी कम
खुशियाँ जुड़ी थी खिलौनों से अपनी
ख़बर ही ना थी क्या होता है ग़म
पावन थे सब बंधन जहाँ
दर्पण बता...

आज उनसे कहना है - Aaj Unse Kehna Hai (Shaan, Palak Muchhal, Aishwarya Majumdar, Prem Ratan Dhan Payo)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: पलक मुछाल, शान, ऐश्वर्या मजुमदार

नाचन लाग्यो रे बैरागी मन
अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन

है साथ आये वो, मन में समाये वो
उनके जो भाये, वो हम लेंगे
है जान से प्यारे, साजन जी हमारे
उनके लिए कुछ भी कर देंगे

थोड़ा मीठा-तीखा लेते चलें
जो उनको पसंद हो लेते चलें
थोड़ी गुंजिया-वुंजिया लेते चलें
थोड़ी बर्फी-वर्फी लेते चलें
आज उनसे कहना है हमें
आज उनसे कहना है हमें

प्रेम रतन धन पायो...

गेरुआ - Gerua (Arijit Singh, Antara Mitra, Dilwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, अन्तरा मित्रा

धूप से निकल के, छाँव से फिसल के
हम मिले जहाँ पर, लम्हा थम गया
आसमां पिघल के, शीशे में ढल के
जम गया तो तेरा, चेहरा बन गया
दुनिया भुला के, तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
हाँ निकली है दिल से ये दुआ
हो रंग दे तू मोहे गेरुआ

हो तुमसे शुरू तुमपे फ़ना
है सुफियान ये दास्तां
मैं कारवां, मंज़िल हो तुम
जाता जहाँ को हर रास्ता
तुमसे जुड़ा जो, दिल ज़रा संभल के
दर्द का वो सारा, कोहरा छन गया
दुनिया भुला के, तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
हो राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ

हो वीरान था, दिल का जहां
जिस दिन से तू दाखिल हुआ
इक जिस्म से, इक जान का
दर्ज़ा मुझे हासिल हुआ
हाँ फीके हैं सारे, नाते जहां के
तेरे साथ रिश्ता गहरा बन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ...

जनम जनम - Janam Janam (Arijit Singh, Antara Mitra, Dilwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, अन्तरा मित्रा

जनम जनम जनम, साथ चलना यूँ ही
कसम तुम्हें कसम, आ के मिलना यहीं
एक जां है भले, दो बदन हों जुदा
मेरी हो के हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा
मेरी सुबह हो तुम्हीं, और तुम ही शाम हो
तुम दर्द हो, तुम ही आराम हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी हो के हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा...

तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहां
तू रहे जिधर, मेरी जन्नत वहीँ
जल रही अगन है जो ये दो तरफ़ा
ना बुझे कहीं मेरी मन्नत यहीं
तू मेरी आरज़ू, मैं तेरी आशिकी
तू मेरी शायरी, मैं तेरी मौसिकी
तलब तलब तलब, बस तेरी है मुझे
नसों में तू नशा बन के घुलना यूँ ही
मेरी मुहब्बत का करना हक़ ये अदा
मेरी हो के हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा...
मेरी सुबह हो तुम्हीं...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images