Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3545 articles
Browse latest View live

मधुबन खुशबू देता है - Madhuban Khushboo Deta Hai (Yesudas, Anuradha, Hemlata)

$
0
0
Movie/Album: साजन बिन सुहागन (1978)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: येसुदास, अनुराधा पौडवाल, हेमलता

मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन खुशबू देता है...

सूरज न बन पाए तो, बन के दीपक जलता चल
फूल मिले या अँगारे, सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन खुशबू देता है...

चलती है लहरा के पवन, के साँस सभी की चलती रहे
लोगों ने त्याग दिये जीवन, के प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को, अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन खुशबू देता है...

भरे नैना - Bhare Naina (Nandini, Vishal, Shekhar, Ra.One)

$
0
0
Movie/Album: रा.वन (2011)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जलोनवी
Performed By: नंदिनी श्रीकर, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी

क्यूँ ना बोले मोसे मोहन
क्यूँ है रूठे-रूठे मोहन यूँ
कैसे मनाऊँ, हाय कैसे मनाऊँ
उन बिन कटे ना रैना
उन बिन आवे ना इक पल चैना
उन बिन जीयूँ तो कैसे मैं जीयूँ हाय
बहे नैना भरे मोरे नैना, झरे मोरे नैना
मोहे नैना सुने नहीं कहना, बहे मोरे नैना

When you go when you leave then you take a little piece of me with you
There's a hole in my soul coz you take a little piece of me with you

नैनों के द्वारे, आने के वादे
बाँधे ऐसे बोलो काहे
चौखट पे दिल की, आहट रखी है
ताकों पे हैं तोरे साए
उन बिन उन्हें मनाये
उन बिन कभी जो उनको रिझाये
उन बिन छले हैं मोरा ये जिया हाय
बहे नैना भरे मोरे नैना...

कोमल बड़ी है, साँसन की डोरी
रूठे से भी टूट जाये
बावन तरह से, जी को मनाया
खोजे अजहूँ तोरी राहें
उन बिन उन्हें मैं पाऊँ
उन बिन उन्हें मैं गरवा लगाऊँ
उन बिन उन्हीं में मोरा जी लगे हाय
बहे नैना भरे मोरे नैना...

तस्वीर तेरी दिल मेरा - Tasveer Teri Dil Mera (Talat Mehmood, Devar Bhabhi)

$
0
0
Movie/Album: देवर भाभी (1965)
Music By:कमल दासगुप्ता
Lyrics By: फैय्याज़ हाशमी
Performed By: तलत महमूद

तसवीर तेरी दिल मेरा बहला न सकेगी
ये तेरी तरह मुझसे तो शर्मा न सकेगी
तसवीर तेरी दिल मेरा...

मैं बात करूँगा तो ये खामोश रहेगी
सीने से लगा लूँगा तो ये कुछ न कहेगी
आराम वो क्या देगी जो तड़पा न सकेगी
तसवीर तेरी दिल मेरा...

ये आँखें हैं ठहरी हुई चंचल वो निगाहें
ये हाथ हैं सहमे हुए और मस्त वो बाहें
परछाई तो इंसान के काम आ न सकेगी
तसवीर तेरी दिल मेरा...

इन होंठों को फ़ैय्याज़ मैं कुछ दे न सकूँगा
इस ज़ुल्फ़ को मैं हाथ में भी ले न सकूँगा
उलझी हुई रातों को ये सुलझा न सकेगी
तसवीर तेरी दिल मेरा...

तेरे नाम - Tere Naam (Udit Narayan, Alka Yagnik)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते हैं तुमसे
इश्क है तू हमारा सनम

तेरे इश्क ने साथिया, मेरा हाल क्या कर दिया

उदित नारायण
गुलशन भी तो अब वीराना लगता है, हर आपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों मे खोये रहते हैं, लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं
तेरे बिना नामुमकिन है, ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम

लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
इश्क का धागा टूटे ना
तेरे इश्क ने साथिया, मेरा हाल क्या कर दिया

नैनों से बहते अश्कों के धारों में, हमने तुझको देखा चाँद-सितारों में
विरहा की अग्नि में पल-पल तपती है, अब तो साँसें तेरी माला जपती है
तेरे लिए इस दुनिया का, हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया है...

अलका याग्निक
नींदों में आँखों में प्यासे ख्वाबों में, तू ही तू है यारा महकी साँसों में
हर बेचैनी रह-रह के ये कहती है, हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है
तेरे बिना नामुमकिन है, ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम...

दूरी है मजबूरी है तन्हाई है, तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है
अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में, जीना-मरना है अब तेरी बाहों में
तेरे लिए इस दुनिया का, हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया है...

Sad
मर के भी न वादा अपना तोड़ेंगे, इक दूजे का साथ कभी न छोड़ेंगे
अपना तो सदियों जन्मों का नाता है, जान से जान को कौन जुदा कर पाता है
तेरे सिवा इस दरिया का नहीं कोई किनारा सनम
तेरे नाम हमने किया है...

तेरे खुशबू में बसे ख़त - Tere Khushboo Mein Base Khat (Jagjit Singh, Arth)

$
0
0
Movie/Album: अर्थ (1983)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राजिंदरनाथ रहबर
Performed By: जगजीत सिंह

तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त, मैं जलाता कैसे
प्यार में डूबे हुये ख़त, मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे ख़त, मैं जलाता कैसे

जिनको दुनिया की निगाहों से छुपाये रखा
जिनको इक उम्र कलेजे से लगाये रखा
दीन जिनको, जिन्हें ईमान बनाये रखा
तेरे खुशबू में बसे ख़त...

जिनका हर लफ़्ज़ मुझे याद था पानी की तरह
याद थे मुझको जो पैग़ाम-ए-ज़ुबानी की तरह
मुझको प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह
तेरे खुशबू में बसे ख़त...

तूने दुनिया की निगाहों से जो बचकर लिखे
साल-हा-साल मेरे नाम बराबर लिखे
कभी दिन में तो कभी रात को उठ कर लिखे
तेरे खुशबू में बसे ख़त...

तेरे ख़त आज मैं गंगा में बहा आया हूँ
आग बहते हुये पानी में लगा आया हूँ
तेरे खुशबू में बसे ख़त...

मेरी आँखों ने चुना है - Meri Aankhon Ne Chuna Hai (Jagjit Singh, Alka Yagnik, Tarkeeb)

$
0
0
Movie/Album: तरकीब (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह, अलका याग्निक

चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनूं
कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा

मेरी निगाह ने, ये कैसा ख्वाब देखा है
ज़मीं पे चलता हुआ, माहताब देखा है

मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है...

नींद भी देखी, ख्वाब भी देखा
चूड़ी, बिंदिया, दर्पण, खुशबू
कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है...

रंग भी देखा, रूप भी देखा
रस्ता, मंज़िल, साहिल, महफ़िल
कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है...

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
बना दीजिए इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिये ज़िन्दगी में
जिसे मिल गई है मुहब्बत तुम्हारी

सिन्धु माँ - Sindhu Maa (A.R.Rehman, Sanah Moidutty, Mohenjo Daro)

$
0
0
Movie/Album: मोहेन्जो दारो (2016)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ए.आर.रहमान, सनाह मोइदुत्ती

तू है सिन्धु माँ
यूँ ही बहती रहना
दुःख जो हो हमको तो
तुझसे ही तो कहना है सुन माँ

सुन ले ये पुकार तू भी सुन ले
तेरे मन के नगर में बजा है
अनोखा दननन दननन दननन दनका
तू तेरे लिए में है
मेरे लिए तू हैं
संग रहे हम दोनों
संगिनी मेरा तन भी मन भी
धन भी, जीवन भी
तेरे लिए, बस तेरे लिए
मेरी धरती, मेरा गगन, तेरे लिए है
तू है, तेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है...
तू है, के जग में रंग जैसे
रुत में है तरंग जैसे
तू है तो, तू है तो

गगन-गगन लहर-लहर बहे ये चांदनी
ओ धरा पे जागी ज्योति है तेरी
हो नयन-नयन घुली हुई है कामना कोई
नहीं, नहीं कोई तुझसा है ही नहीं
तू है तेरा ये...

चलते-चलते किसी डगर में
जैसे अचानक मोड़ आता है
यूँ ही कोई एक ही पल में
सब कुछ पीछे छोड़ आता है
चन कजकारा, मेरा मन बंजारा, तू मेरे
प्रेम भरी धुन मेरे, मन की जो सुन, झूमे रे
पास आ के भी क्यूँ मौन है तू
ये तो कह दे मेरी कौन है तू
बोलते हैं नयन, मौन हूँ मैं
अपने नैनों से सुन, कौन हूँ मैं
तू है मेरा ये...

जाने जाँ - Jaane Jaan (Sadhna Sargam, Udit Narayan, Anari)

$
0
0
Movie/Album: अनाड़ी (1993)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: साधना सरगम, उदित नारायण

साधना सरगम
जाने जाँ, जाने जाँ
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
जाने जाँ, जाने जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
खून जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जाँ...

तेरे लिए गम सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना
खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा
कहता है मेरा जिया, मेरा तनमन पिया, है तेरा, है तेरा
माने या माने कोई, जाने या न जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा
बाँध के जिसे तोड़े, ऐसा नहीं है ये बंधन
तेरे नाम लिख डाला, मैंने तो ये मेरा जीवन
बिन तेरे न जी पाऊँ, घुट-घुट के न मर जाऊँ
जाने जाँ...

सारी ज़िन्दगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ, प्यार की, प्यार की
कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी, यार की, यार की
रस्में जहां की सब, कसमें जहां की सब, तोड़ दूँ, तोड़ दूँ
तेरे लिए साथी मेरे, हँस के मैं सारा जग, छोड़ दूँ, छोड़ दूँ
ज़ुल्मों की सलाखों में, मुझको नहीं है अब रहना
दर्द ये बिछड़ने का, मुझको नहीं है अब सहना
कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है
जाने जाँ...

उदित नारायण
जाने जाँ, जाने जाँ
बिन तेरे क्या जीना
सूने हैं नज़ारे
दिल तुझको पुकारे
मेरी तो ख़ुशी तेरी, है ये ज़िन्दगी तेरी
जाने जाँ, जाने जाँ...

ऐसे कैसे होंगे पूरे, मेरे सपने अधूरे, साथिया, साथिया
जान भी दे दूँ तुझे, तेरे लिए जीना मुझे, ओ प्रिया, ओ प्रिया
तन्हाँ अकेले कहीं, मैं न तुझे जाने दूँगा, प्रियतमा, प्रियतमा
कसमें निभाऊँगा मैं, तुझपे लुटाऊँगा मैं, दो जहां, दो जहां
ना कोई अड़चन है, ना है कोई भी अब मुश्किल
कह रही है ये राहें, नज़दीक है मेरी मंज़िल
दुनिया से न हारेंगे, किस्मत को सँवारेंगे
जाने जाँ...

सदियों पुरानी है ये, अपनी कहानी है ये, दिलरुबा, दिलरुबा
गीतों की ज़ुबानी है तू, साँसों की रवानी है तू, ओ जिया, ओ जिया
नगमें लुटाता रहूँ, तेरे लिए गाता रहूँ, उम्र भर, उम्र भर
वादे कभी न तोडूँ ना मैं, संग तेरा छोडूँ ना मैं, हमसफ़र, हमसफ़र
ले के तेरे सब आँसू, तुझको सनम हँसी दे दूँ
भर के अपनी बाहों में, मैं दर्द तेरे सब ले लूँ
तू मेरी खुदाई है, नस-नस में समाई है
जाने जाँ...

किसी से प्यार हो जाए - Kisi Se Pyar Ho Jaaye (Jubin Nautiyal, Kaabil)

$
0
0
Movie/Album: काबिल (2017)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: जुबिन नौटियाल

ज़रा-ज़रा नींद भी अजनबी सी हो गयी
ज़रा-ज़रा चैन से दुश्मनी सी हो गयी
तुम मिले खो गया है खुद का ही पता
क्या करूँ क्या नहीं, कुछ बस में ना रहा
समझूँ कैसे कोई ही समझाए
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाये
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये

ऊँची-ऊँची दीवारों सी, इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जाना, ना कुछ मेरे बस में
तुम मिले खो गया...

जैसे पर्बत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को, दुनिया भर की कसमें
तुम मिले खो गया...

बारिश - Baarish (Ash King, Shasha, Half Girlfriend)

$
0
0
Movie/Album: हाफ गर्लफ्रेंड (2017)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: अराफात महमूद, तनिष्क बागची
Performed By: ऐश किंग, शाशा तिरुपती

चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ, तू अब है इस तरह
ख़्वाबों को भी जगह ना मिले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें, तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश, ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से, मेरी ये कहानी

कभी तुझमें उतरूँ, तो साँसों से गुज़रूँ
तो आये, दिल को राहत
मैं हूँ बेठिकाना, पनाह मुझको पाना
है तुझमें, दे इजाज़त
ना कोई दरमियाँ, हम दोनों है यहाँ
फिर क्यों है तू बता फासले
ये मौसम की बारिश...

हवाओं से तेरा पता पूछता हूँ
अब तो आजा, तू कहीं से
परिंदो की तरह, ये दिल है सफर में
तू मिला दे, ज़िन्दगी से
बस इतनी इल्तजा, तू आ के इक दफा
जो दिल ने ना कहा, जान ले
ये मौसम की बारिश...

हमसफ़र - Humsafar (Akhil Sachdeva, Badrinath Ki Dulhania)

$
0
0
Movie/Album: बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: अखिल सचदेवा
Performed By: अखिल सचदेवा

तु जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
सुन ज़ालिमा मेरे, सानु कोई डर ना
की समझेगा ज़माना
तू वि सी कमळी
मैं वि सा कमळा
इश्क दा रोग सयाना
इश्क दा रोग सयाना

सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
कि तेरी साँसे चलती जिधर
रहूँगा बस वहीँ उम्र भर
रहूँगा बस वहीँ उम्र भर हाय

जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं
उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में तेरी जो खो जाते हैं
आऊँ ना होश में मैं कभी
बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय
सुन मेरे हमसफ़र...

ज़ालिमा तेरे इश्क च मैं
हो गयीआं कमळी हाय
मैं तो यूँ खड़ा किस सोच में पड़ा था
कैसे जी रहा था मैं दीवाना
चुपके से आके तूने, दिल में समां के तूने
छेड़ दिया कैसा ये फ़साना
ओ मुस्कुराना भी तुझी से सिखा है
दिल लगाने का तू ही तरीका है
ऐतबार भी तुझी से होता है
आऊँ ना होश में...
है नहीं था पता, के तुझे मान लूँगा खुदा
कि तेरी गलियों में इस कदर, आऊँगा हर पहर
सुन मेरे हमसफ़र...

माना के हम यार नहीं - Maana Ke Hum Yaar Nahin (Parineeti Chopra, Meri Pyari Bindu)

$
0
0
Movie/Album: मेरी प्यारी बिंदु (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: परिणीती चोपड़ा

माना के हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
माना कि हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
फिर भी नज़रें ना तुम मिलाना
दिल का ऐतबार नहीं
माना की हम यार नहीं...

रास्ते में जो मिलो तो, हाथ मिलाने रुक जाना
साथ में कोई हो तुम्हारे, दूर से ही तुम मुस्काना
लेकिन मुस्कान हो ऐसी
कि जिसमें इकरार नहीं
नज़रों से ना करना तुम बयां
वो जिससे इनकार नहीं
माना के हम यार नहीं...

फूल जो बंद है पन्नो में तो, उसको धूल बना देना
बात छिड़े जो मेरी कहीं, तुम उसको भूल बता देना
लेकिन वो भूल हो वैसी
जिससे बेजार नहीं
तु जो सोये तो मेरी तरह
इक पल भी करार नहीं
माना कि हम यार नहीं...

जब आती होगी याद मेरी - Jab Aati Hogi Yaad Meri (Rafi, Sulakshna, Phaansi)

$
0
0
Movie/Album: फाँसी (1978)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: मो.रफ़ी, सुलक्ष्णा पंडित

जब आती होगी याद मेरी
तेरा दिल तो मचलता होगा
तू भी तो मुझे मिलने को
दिन रात तड़पता होगा
जब आती होगी याद मेरी...

लिखे तो होंगे खत मुझको, पर डाक में न डाले होंगे
पर डाक में न डाले होंगे
के मुझको दिखाने के लिए
के मुझको दिखाने के लिए, तूने सब वो संभाले होंगे
बरसों न मेरा खत पा के तू ठण्डी आहें तो भरता होगा
जब आती होगी याद मेरी...

ख्यालों में तू मुझको ला के, करता तो होगा दिल जोई
करता तो होगा दिल जोई
ये भी तो कभी सोचता होगा
ये भी तो कभी सोचता होगा, ले जाए न मुझे और कोई
किसी और की होने के डर से, तेरा दिल भी धड़कता होगा
जब आती होगी याद मेरी...

भर दो झोली मेरी - Bhar Do Jholi Meri (Adnan Sami, Bajrangi Bhaijaan)

$
0
0
Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अदनान सामी

तेरे दरबार में दिल थाम के वो आता है
जिसको तू चाहे, हे नबी तू बुलाता है
तेरे दर पर सर झुकाए मैं भी आया हूँ
जिसकी बिगड़ी हाय नबी चाहे तू बनाता है

भर दो झोली मेरी या मुहम्मद
लौट कर मैं ना जाऊँगा खाली
भर दो झोली मेरी या मुहम्मद
लौट कर मैं ना जाऊँगा खाली

बंद दीदों में भर डाले आँसू
सिल दिए मैंने दर्दों को दिल में
जब तलक तू बना दे ना बिगड़ी
दर से तेरे ना जाए सवाली
भर दो झोली मेरी...
भर दो झोली, आका जी
भर दो झोली, हम सबकी
भर दो झोली, नबी जी
भर दो झोली मेरी सरकार-ए-मदीना
लौट कर मैं ना जाऊँगा खाली

खोजते-खोजते तुझको देखो
क्या से क्या या नबी हो गया हूँ
बेखबर दर-ब-दर फिर रहा हूँ
मैं यहाँ से वहाँ हो गया हूँ
दे दे या नबी मेरे, दिल को दिलासा
आया हूँ दूर से मैं हो के रुआँसा
कर दे करम नबी, मुझ पे भी ज़रा सा
जब तलक तू, जब तलक तू
पनाह दे ना दिल की
दर से तेरे ना जाए सवाली
भर दो झोली मेरी...

जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे
बिन सुने गिन रहा है न तू धड़कनें
आह निकली है तो चाँद तक जायेगी
तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी
ऐ नबी हाँ कभी तो सुबह आएगी
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की
दर से तेरे न जाए सवाली
भर दो झोली मेरी...

दे तरस खा तरस मुझपे आका
अब लगा ले तू मुझको भी दिल से
जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी
दर से तेरे न जाए सवाली
भर दो झोली मेरी...
भर दो झोली, आका जी
भर दो झोली, हम सबकी
भर दो झोली, नबी जी
भर दो झोली मेरी सरकार-ए-मदीना
लौट कर मैं ना जाऊँगा खाली

दम-दम अली-अली दम अली-अली
दम अली-अली दम अली-अली...

कहीं एक मासूम नाज़ुक - Kahin Ek Masoom Nazuk (Md.Rafi, Shankar Hussain)

$
0
0
Movie/Album: शंकर हुसैन (1977)
Music By: खय्याम
Lyrics By: कमाल अमरोही
Performed By: मो.रफ़ी

कहीं एक मासूम नाज़ुक सी लड़की
बहुत खूबसूरत मगर साँवली सी

मुझे अपने ख़्वाबों की बाहों में पाकर
कभी नींद में मुस्कुराती तो होगी
उसी नींद में कसमसा-कसमसाकर
सरहने से तकिये गिराती तो होगी
कहीं एक मासूम नाज़ुक...

वही ख़्वाब दिन के मुंडेरों पे आ के
उसे मन ही मन में लुभाते तो होंगे
कई साज़ सीने की खामोशियों में
मेरी याद में झनझनाते तो होंगे
वो बेसाख्ता धीमे-धीमे सुरों में
मेरी धुन में कुछ गुनगुनाती तो होगी
कहीं एक मासूम नाज़ुक...

चलो खत लिखें जी में आता तो होगा
मगर उंगलियाँ कँपकँपाती तो होंगी
कलम हाथ से छूट जाता तो होगा
उमंगें कलम फिर उठाती तो होंगी
मेरा नाम अपनी किताबों पे लिखकर
वो दाँतों में उँगली दबाती तो होगी
कहीं एक मासूम नाज़ुक...

ज़ुबाँ से कभी उफ़ निकलती तो होगी
बदन धीमे-धीमे सुलगता तो होगा
कहीं के कहीं पाँव पड़ते तो होंगे
ज़मीं पर दुपट्टा लटकता तो होगा
कभी सुबह को शाम कहती तो होगी
कभी रात को दिन बताती तो होगी
कहीं एक मासूम नाज़ुक...

राबता - Raabta (Nikhita Gandhi, Arijit Singh, Title Song)

$
0
0
Movie/Album: राबता (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, इरशाद कामिल
Performed By: निकिता गाँधी, अरिजीत सिंह

तुझसे किया है दिल ने बयाँ
किया निगाहों को जुबां
वादा वफ़ा का किया
तुझसे लिया है खुद को मिला
लिया दुआओं का सिला
जीने का सपना लिया
दिल के मकान में तू मेहमान रहा यहाँ
आँखों की ज़ुबान करे है बयान, कहा अनकहा
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यों है ये, कैसे है ये, तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता

मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हां एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला
तकदीर का जैसे कोई इशारा मिला
तेरा एहसान लगे है जहां में खिला, हाँ खिला
सपनों में मेरे तेरा ही निशान मिला, हाँ मिला
कुछ तो है तुझसे राबता...

हद से ज़्यादा मोहब्बत होती है जो
कहते हैं के इबादत होती है वो
कुसूर है या कोई ये फितूर है
क्यूँ लगे सब कुछ अँधेरा है, बस यही नूर है
जो भी है मंज़ूर है
कुछ तो है तुझसे राबता...
(सहरा में तू, न जाने क्या पता)

तुम्हारे बिन जी ना लगे - Tumhare Bina Jee Na Lage (Preeti Sagar, Bhumika)

$
0
0
Movie/Album: भूमिका (1977)
Music By: वनराज भाटिया
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: प्रीती सागर

तुम्हारे बिन जी ना लगे घर में
बलम जी तुमसे मिला के अखियाँ
तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में

बदल गई मैं तो एक नज़र में
बलम जी तुमसे मिला के अखियाँ
तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में...

ये तुमने कैसा दिखाया सपना
मैं पीछे सब छोड़ आई अपना
पीछे सब छोड़ आई अपना
खड़ी हूँ रंगो के एक नगर में
बदल गई मैं तो एक नज़र में...

तु घंटी है दिल में प्यारी-प्यारी
है मीठी-मीठी सी बेकरारी
जलन सुहानी सी है जिगर में
बदल गई मैं तो एक नज़र में...

तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में
तुम्हारे बिन जी ना...

धितांग धितांग बोले - Dhitang Dhitang Bole (Lata Mangeshkar, Aawaz)

$
0
0
Movie/Album: आवाज़ (1956)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: लता मंगेशकर

धितांग-धितांग बोले, दिल तेरे लिए डोले
ओ सनम हौले-हौले कैसा जादू किये जाए
धितांग-धितांग बोले...

जाने या ना जाने, तू माने या ना माने
हम तेरे ही दीवाने हैं, तू चाहे या ना चाहे
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़-धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
कभी तड़पाये, कभी तरसाए
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
आये रे आये, आये रे आये

धिनक ना धिन धिना, दो दिन का है जीना
ओ सनम तेरे बिना मोसे रहा नहीं जाए
आँखो के पैमाने, पी ले ओ मस्ताने
जो पीये वो ही जाने, एजी कैसे जिया जाए
आये रे आये...

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa, Half Girlfriend)

$
0
0
Movie/Album: हाफ गर्लफ्रेंड (2017)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति

तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाएँ
चलते-चलते हम खो जाएँ
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...

मेरी जान में हर ख़ामोशी ले
तेरे प्यार के नगमे गाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी...

ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएँ साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे की पैर ज़मीनों को
हँसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढू मैं तुम्हें
कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो
कल मुझको इजाज़त हो ना हो
टूटे दिल के टुकड़े लेकर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...

तुम यूँ मिले हो जबसे मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ लबों से नहीं अब तो
पूरे बदन से हँसती हूँ
मेरे दिन रात सलोने से
सब है तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं, मैं और कहीं
लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बन के हवा आ जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...

हम बंजारों की बात मत पूछो - Hum Banjaron Ki Baat Mat Poocho (Kishore, Lata, Dharam Veer)

$
0
0
Movie/Album: धरम वीर (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

हम बंजारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया तो प्यार किया
जो नफ़रत की तो नफ़रत की
अच्छा ये बात है तो फिर आयेंगे
हम तेरे प्यार को आज़मायेंगे
हम बंजारों की बात...

हम दिल नहीं देते, हम जान देते हैं
हम दिल नहीं लेते, हम जान लेते हैं
ये दुशमनी है, तुम दोस्ती ना समझो
दिल की लगी है, तुम दिल्लगी ना समझो
दिल के मारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...

ये तो हैं बंजारे, ये तुम कहो प्यारे
क्या हो जब तड़प के, दिल, दिल को पुकारे
सर हाथ पे रख के, साथी पुराने आये
जो देखते हों, वो यार को ले जाएँ
सच्चे यारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...

तुम जो कहते हो, हम वो करते हैं
हम जो करते हैं, तुम वो कहते हो
कुछ शर्त रख लो, मांगो जवानी दें दें
काफी नहीं ये, ये ज़िन्दगानी दें दें
तुम दिलदारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
Viewing all 3545 articles
Browse latest View live




Latest Images