Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

ज़िन्दगी महक जाती है - Zindagi Mahak Jaati Hai (Lata Mangeshkar, Yesudas, Hatya)

$
0
0
Movie/Album: हत्या (1988)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर, येसुदास

ज़िन्दगी महक जाती है, हर नज़र बहक जाती है
ना जाने किस बगिया का फूल है तू मेरे प्यारे
आ रा रु...

तुझे पास पा के मुझको, याद आया कोई अपना
मेरी आँखों में बसा था, तेरे जैसा कोई सपना
मेरे अंधियारे मन में, चमकाए तूने तारे
आ रा रु...

जमीं पे रहूँ या फ़लक पर
तेरे आस-पास हूँ मैं
दुआओं का साया बनकर
तेरे साथ-साथ हूँ मैं

सारे जग में ना समाये, आँखों में है प्यार इतना
तन्हाँ हूँ मैं भी उतना, तन्हाँ है तू जितना
तेरा मेरा दर्द का रिश्ता, देता है दिल को सहारे
आ रा रु...
ज़िन्दगी महक जाती है...

इश्क़ मुबारक - Ishq Mubarak (Arijit Singh, Tum Bin 2)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन 2 (2016)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह

तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवाएँ बहाये मुझे
पाँव तले मेरे ज़मीन चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक

ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे
आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो मुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ
मेरे दिल मुबारक...

जहाँ पहले-पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है जिस शहर से
जा के लौटा ना मैं कभी
लापता-सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक...

मुखड़ा चाँद का टुकड़ा - Mukhda Chand Ka Tukda (Alka Yagnik, Kudrat Ka Kanoon)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत का कानून (1987)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: फारूक कैसर
Performed By: अलका याग्निक

हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का...

गालों पे मेरे जो तिल का निशान है
आशिकों की चाहत है, शायरों की जान है
मेरे होठों का रंग गुलाबी
मेरी चाल है यारों शराबी
जब चलती हूँ मैं बलखा के
दिल संभले ना किसी के संभाले
हो मुखड़ा चाँद का...

देखा ना होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ
मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ
मेरे सर से जो चुनरी सरके
तो दीवानों का दिल धड़के
जब कभी देखूँ यहाँ मुस्का के
खुले बंद दिलों के ताले
हो मुखड़ा चाँद का...

तुझे इतना प्यार करें - Tujhe Itna Pyaar Karen (Shabbir Kumar, Lata Mangeshkar, Kudrat Ka Kanoon)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत का कानून (1987)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: समीर
Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर

तुझे इतना प्यार करें
तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना
हम तुझे उतना प्यार करें
तुझे इतना प्यार करें...

जब हम अपनी आँखें खोलें
तेरा चेहरा सामने आये
जब हम पलकें बंद करें
ख़्वाबों में तू मुस्काये
दुनिया की हर एक शै में
तेरा दीदार करें
तुझे इतना प्यार करें...

हर मौसम हमको तेरी
यादों का मौसम लगता है
तुझको जितना प्यार करें
उतना ही कम लगता है
ये प्यार ना होगा कम
आ जा इकरार करें
तुझे इतना प्यार करें...

फूलों और बहारों से
हम डोली तेरी सजायेंगे
याद तेरी जब आयेगी
दिल को कैसे समझायेंगे
ममता से दुआओं से
आ दामन तेरा भरें
तुझे कितना प्यार करें...

चाहता दिल तुमको कितना - Chahta Dil Tumko Kitna (Aditya Narayan, Suzanne D'Mello, Shaapit)

$
0
0
Movie/Album : शापित (2010)
Music By: चिरन्तन भट्ट
Lyrics By: समीर
Performed By: आदित्य नारायण, सुज़ैन डी मेलौ

चाहता दिल तुमको कितना तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल तुम नहीं जानते
ऐसा एहसास धड़कन में कभी पहले ना जागा था
चाहता दिल तुमको कितना...

तुमसे मिली इस तरह से नज़र
मैं होश में भी रहा बेखबर
छा गया छा गया अजनबी सा नशा
चाहता दिल तुमको कितना...

इस ज़िन्दगी का सबब मान लूँ
सजदा करू तुमको रब मान लूँ
कह रहा, कह रहा साँसों का सिलसिला
चाहता दिल तुमको कितना...

पलकों में तुम मेरी नींदों में तुम
मेरे ख्वाबों में तुम बस तुम
यादों में तुम मेरे वादों में तुम
मेरी आती जाती साँसों में हो तुम
चाहता दिल तुमको कितना...

कभी ना कभी तो मिलोगे - Kabhi Na Kabhi To Miloge (Aditya Narayan, Suzanne D'Mello, Shaapit)

$
0
0
Movie/Album: शापित (2010)
Music By: चिरन्तन भट्ट
Lyrics By: समीर
Performed By: आदित्य नारायण, सुज़ैन डी'मेलो

कभी ना कभी तो मिलोगे
कहीं पे हमको यकीं है
तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल

होगा जहाँ पे अंधेरे का सवेरा
होगा वहीं पे हमारा भी बसेरा
मंज़िल वहीं है जहाँ है तुम्हारा निशाँ
जीना है मर जाना है, कुछ ऐसा कर जाना है
ज़िन्दा रहे प्यार की दास्ताँ, दास्ताँ
तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी...

दिल पे खयालों की बरफ जमी है
भीगा है आलम निगाहों में नमी है
किस भूल की जाने हमको मिली है सजा
सब जख्म गहरे से हैं, लम्हात ठहरे से हैं
थम जाएगा दर्द का सिलसिला, सिलसिला
तेरी जिंदगी मेरी जिंदगी...

ओ बेखबर - O Bekhabar (Shreya Ghoshal, Action Replayy)

$
0
0
Movie/Album: ऐक्शन रिप्ले (2010)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ओ बेखबर ओ बेकदर
बेताबियों को ना बढ़ा
आ देख ले है प्यार का
कैसा नशा मुझपे चढ़ा

ओ बेखबर ओ बेकदर
बेताबियाँ बेचैनियाँ है जवाँ
मेरी नज़र ढूंढें तुझे तू कहाँ
आ तुझको मैं आँखों का काजल बना लूँ
ओ बेखबर ओ बेकदर
चाहूँगी मैं यूँ ही तुझे बेपनाह
आ तुझको खुशी सा लबों पे सजा लूँ
ओ बेखबर ओ बेकदर...

रूप हूँ तेरी धूप हूँ, तू सूरज है मन का मेरे
या घनी मैं हूँ रौशनी
अब चलती हूँ, ढलती हूँ तुझको ही थामे
इक पहर, तू कहे ठहर तो जाऊँ न दर से तेरे
हर घड़ी मुश्किलों भरी क्यूँ लगती है
जो भी बदलती है बिन तेरे
तू मिले तो सिलसिले हो वो शुरू
जो है खुदा की रज़ा
तेरे बिना है ज़िंदगी बेमज़ा
तू मिल जाए तो मैं जहां से छूपा लूँ
ओ बेखबर ओ बेकदर...

प्यार भी यूँ कभी-कभी, कर देता परेशानियाँ
हर जगह वो ही वो लगे
वो आशिक़ अनाड़ी जो दिल दे के लेता जा
पास भी हो वो दूर भी
ये क्यूँ हो वो बतलाए ना
दिल डरे, मिन्नतें करे
अब उसको ये बोलो के आए तो जाए ना
दे वजह गर हो पता
क्या है यही दिल की ख़ता की सज़ा
खुद में ही मैं, होती हूँ क्यूँ लापता
मैं जानूँ ना इस दिल को कैसे संभालूँ
ओ बेखबर ओ बेकदर...

तेरे बिना जिया न जाए - Tere Bina Jiya Na Jaye (Najam Sheraz, Shaapit)

$
0
0
Movie/Album: शापित (2010)
Music By: नजम शेराज़
Lyrics By: नजम शेराज़
Performed By: नजम शेराज़

तेरे बिना जिया ना जाए
सोचा ना जाए तेरे बिना
तेरे बिना

दिल दे के जाना, जाँ दे के जाना
कुरबत क्या है, मुहब्बत क्या है
दुनिया की दौलत, मिल भी जाए तो
तू ना मिला तो, कुछ ना मिला
मेरी वफ़ा को ना आज़माना
ये ना भूल जाना
कि मैं हूँ तेरा, तेरा अपना
तेरे बिना जिया...

मिलना हमारा इस ज़िन्दगी में
सपना नहीं, हकीकत है ये
तुम जो नहीं तो, कुछ भी नहीं है
ये जान लो, ये मान लो
मेरी वफ़ा को...

मैं तो हूँ सबका - Main To Hoon Sabka (Kirti Kumar, Hatya)

$
0
0
Movie/Album: हत्या (1988)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कीर्ति कुमार

पहले तुमसे प्यार था
अब मुझे प्यार से प्यार
तुम ही नहीं मेरी बाहों में
अब सारा संसार

मैं तो हूँ सबका मेरा ना कोई
मेरे लिये कोई आँख ना रोई
मैं तो हूँ सबका...

ताज अगर मैं बनवा सकता
दिल ना किसी ने तोड़ा होता
मेरी ही मुमताज़ ने मुझको
यूँ ना अकेला छोड़ा होता
मैं तो हूँ सबका...

बड़े-बड़े ये महलों वाले
दिल के तो छोटे ही निकले
बहुत चमकने वाले सिक्के
परखा तो खोटे ही निकले
मैं तो हूँ सबका...

ऊपर वाले ने बन्दों से
कैसा ये इन्साफ किया है
रहना था पलकों पे जिनको
काँटों पे उनको छोड़ दिया है
मैं तो हूँ सबका...

ज़ोर का झटका - Zor Ka Jhatka (Richa Sharma, Daler Mehandi, Action Replayy)

$
0
0
Movie/Album: ऐक्शन रिप्ले (2010)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: रिचा शर्मा, दलेर मेहंदी

ज़ोर का झटका हाय जोरों से लगा, हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सज़ा, हाँ सज़ा
ये है उदासी जान की प्यासी
शादी से अच्छा तुम ले लो फाँसी
लाखों दुखों की होती है ये वजह, हाँ वजह
ज़ोर का झटका...

जिसकी शादी पर जाना, उसको इतना समझाना
ना कर शादी, ये बरबादी, फिर ना पछताना
हाँ मौका है पगले, शादी से बच ले
समझा ले दिल क्यूँ ये शादी को मचले
शादी के मंडप से तू खुद को भगा, हाँ भगा
ज़ोर का झटका...

सबसे पहले शादी थी, यारो जहां में जिसने की
उसको ढूंढो, पकड़ो पीटो, गलती उसने की
वो था सौदाई, बन के कसाई
उसने तो सबकी लुटिया डूबाई
पानी मिले ना मारो ऐसी जगह, हाँ जगह
ज़ोर का झटका...

अजनबी हवायें - Ajnabi Hawayein (Shreya Ghoshal, Shaapit)

$
0
0
Movie/Album: शापित (2010)
Music By: चिरन्तन भट्ट
Lyrics By: समीर
Performed By: श्रेया घोषाल

अजनबी हवायें बेकरार आहें
दे रही सदायें, आजा आजा
मंज़िलों की राहें, चाहतों की बाहें
फिर तुझे बुलाएँ, आजा आजा
तू आजा, तू आजा, रगों में समा जा
पुकारे तन्हाँ दिल तू आजा
अजनबी हवायें...

काटे से भी कटे ना दूरियों के पल
तेरी जुस्तजू है मेरी बेबसी का हल
होगा होगा हमारे ख्वाबों का मिलन
कह रही है तेरे-मेरे जख्मों की जलन
इश्क पे हैं यकीं डर मुझे कुछ नहीं
तू आजा तू आजा...

ढूंढें तुझे अब तो तन्हाईयाँ मेरी
पीछे-पीछे मैं आगे परछाईयाँ तेरी
ऐसे कैसे टूटेगी यादों की कड़ी
साँसों से बंधी है तेरी साँसों की लड़ी
ज़िन्दगी ये मेरी है अमानत तेरी
तू आजा तू आजा...

तुम अकेले तो कभी - Tum Akele To Kabhi (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Aao Pyaar Karen)

$
0
0
Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

तुम अकेले तो कभी बाग़ में जाया ना करो
आजकल फूल भी दिलवाले हुआ करते हैं
कोई क़दमों से लिपट बैठा
तो फिर, तो फिर क्या होगा

तुम अकेले तो कभी बाग़ में जाया ना करो
आजकल कलियाँ बड़ी शोख़ हुआ करती हैं
कोई शोख़ी पे उतर आयी
तो फिर, तो फिर क्या होगा
तुम अकेले तो कभी...

तुम कभी ज़ुल्फ़ को चेहरे पे गिराया ना करो
बाज़ दिल वाले भी कमज़ोर हुआ करते हैं
कोई नागिन जो समझ बैठा
तो फिर, तो फिर क्या होगा

महफ़िल-ए-हुस्न की चिलमन को उठाया ना करो
बिजलियाँ काली घटाओं में छुपी होती हैं
कोई चुपके से चमक जाए
तो फिर, तो फिर क्या होगा
तुम अकेले तो कभी...

तुम कभी आँख में काजल भी लगाया ना करो
इनहीं आँखों के दरीचों में तो हम बसते हैं
साथ काजल के जो बह निकले
तो फिर, तो फिर क्या होगा

हुस्न वालों के मुक़ाबिल कभी आया ना करो
शरबती आँखों के डोरों में नशा होता है
बिन पिए ही जो बहक जाओ
तो फिर, तो फिर क्या होगा
तुम अकेले तो कभी...

देखो अंगड़ाई को भी बाहें उठाया ना करो
आजतक चाँद के दामन को न पहुँचा कोई
चाँद घबरा के जो गिर जाए
तो फिर, तो फिर क्या होगा

तुम ख्यालों के ये तस्वीरें बनाया ना करो
रेत पर दूर से पानी का गुमाँ होता है
उम्र भर प्यास न बुझ पाई
तो फिर, तो फिर क्या होगा
तुम अकेले तो कभी...

तुम तो आईने से भी आँखें मिलाया ना करो
आजकल ऐसी हसीं चीज़ देखी ना होगी
अपनी सूरत पर जो मर बैठे
तो फिर, तो फिर क्या होगा

तुम तो आईने से भी आँखें मिलाया ना करो
दिल न देने पे बहुत नाज़ किया करते हो
अपनी सूरत पे बिगड़ बैठे
तो फिर, तो फिर क्या होगा
तुम अकेले तो कभी...

बेकरार - Bekarar (Lucky Ali, Paathshaala)

$
0
0
Movie/Album: पाठशाला (2010)
Music By: हानिफ़ शेख़
Lyrics By: हानिफ़ शेख़
Performed By: लकी अली

बेक़रार, बेक़रार, बेक़रार
सूनी-सूनी राहों पे है तेरा ही इन्तेज़ार
जली-बुझी साँसों में अब तेरा ही है ख़़ुमार
न जाने मैंने क्या खोया, क्या पाया
कुछ भी ना समझे यहाँ
भूला के सारी बातों को जी आया
फिर भी ना आये करार
बेक़रार, बेक़रार...

बातों ने, बातों ने है, मुझको घेरा अभी
तू मिल जाए यही बस सोचूँ मैं हर घड़ी
क्यूँ तरसाए मुझे आखिरी है मेरी ये कदा
बेक़रार, बेक़रार...

तुम चैन हो करार हो - Tum Chain Ho Karaar Ho (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Vinit Singh, Milenge Milenge)

$
0
0
Movie/Album: मिलेंगे मिलेंगे (2010)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अलका यागनिक, सुज़ैन डी'मेलो, विनीत सिंह

मुझसे सनम तुम इतनी मोहब्बत करो
के सारा ज़माना जल जाए
लव मी द वे
नो वन्स एवर लव्ड ऐनीवन

तुम चैन हो करार हो, मेरा इश्क हो, मेरा प्यार हो
बरसों किया जिसका मैंने, तुम वही इंतज़ार हो
तुम चैन हो, करार हो...

मुझसे सनम तुम इतनी मोहब्बत करो
के सारा जमाना जल जाए
अरमां बड़े इस दिल में ठहरे हुए
ये दिल तुम्हें कैसे समझाए
मेरा ख्वाब हो, मेरी याद हो
तुम मेरा ऐतबार हो
तुम चैन हो, करार हो...

हर फासला मेरे दर्द को करता बयां
तुम इन धड़कनों में हो हर घड़ी
कहने लगी खामोशियाँ, ऐ जान-जाँ
है मुझको उम्मीदें तुमसे बड़ी
महका गयी जो मेरी ज़िन्दगी
तुम यारा वही बहार हो
तुम चैन हो, करार हो...

मेरे वजूद - Mere Wajood (Adnan Sami, Page 3)

$
0
0
Movie/Album: Page 3 (2005)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: अजय झिंगरन
Performed By: अदनान सामी

मेरे वजूद में तू काश यूँ उतर जाए
मैं देखूँ आइना और तू मुझे नज़र आये
मेरे वजूद में...

तुझको ही सोचूँ जब भी मैं सोचूँ
तुझको को ही पूजूँ तुझको ही चाहूँ
होंंठों पे छाए तू नगमा बन के
जब भी कभी कुछ भी गुनगुनाऊँ
तेरी ही बाहों में बस ज़िन्दगी गुज़र जाए
मेरे वजूद में...

न जाने तुझमें कैसी कशिश है
तुझसे कभी दिल भरता नहीं है
छोड़ के तुझको पल भर कभी भी
जाने को मन कहीं करता नहीं है
ऐ काश वक़्त अभी बस यहीं ठहर जाए
मेरे वजूद में...

सपनों का शहर हो - Sapno ka Shehar Ho (Alka Yagnik, Sehar)

$
0
0
Movie/ Album: सहर (2005)
Music By: डैनियल बी. जॉर्ज
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे, नीलांजना किशोर
Performed By: अलका याग्निक

सपनों का शहर हो
खुशियों भरा सफ़र हो
कोई डर ना हो
कब आएगी सहर वो

कैसे कटेगी ग़म की काली लंबी रात
बुझे नहीं मन में जलती आशा की वो बात
सपनों का शहर हो...

थकी-थकी आँखों का रुपहला ये ख़्वाब
ख़त्म तो होगी कभी इनकी तलाश
सपनों का शहर हो...

मुझे तेरी आँखों की - Mujhe Teri Aankhon Ki (Tulsi Kumar, Hanif Shaikh, Paathshaala)

$
0
0
Movie/Album: पाठशाला (2010)
Music By: हानिफ़ शेख़
Lyrics By: हानिफ़ शेख़
Performed By: तुलसी कुमार, हानिफ़ शेख़

मुझे तेरी आँखों की गहराई में डूबने दे
मुझे तेरी बाहों की जन्नत में खोने दे
तेरे बिना ये जीवन जैसे सूना सपना
तेरे बिना तुझको हर पल ढूंढे ये दिल मेरा
मुझे तेरी आँखों की...

न न नहीं जाना प्यार क्या
नहीं जाना होता है ये इन्तेज़ार क्या
तेरी आँखों ने सब कुछ कहा
क्यूँ ना कहे तेरी ज़ुबां
माना माना मैंने प्यार है
कैसे छाया देखो मुझपे खुमार है
मेरे संग जमीं और आसमां
फिर क्यूँ है खोयी मेरी हर दिशा
मुझे तेरी आँखों की...

तेरी बिना, तेरे बिना हर पल लगे सुना सा
इक तुझसे ही बनता मेरा जहां प्यारा प्यारा
दे दो ना मुझको वो हर ख़ुशी
हाँ कहता है मुझसे ये दिल मेरा
मुझे तेरी आँखों की...

हर ज़र्रे में हर जगह में महसूस करती हूँ मैं
इक तुझको ही, हाँ तुझको ही महफूज़ रखती हूँ मैं
ख्यालो में दिल में मेरी साँसों में
गुनगुनाती हूँ तुझको हर बात में
मुझे तेरी आँखों की...

तरकीबें - Tarkeebein (Benny Dayal, Salim Merchant, Band Baaja Baaraat)

$
0
0
Movie/Album: बैंड बाजा बारात (2010)
Music By: सलीम-सुलैमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेन्नी दयाल, सलीम मर्चेन्ट

तरकीबें तरकीबें तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने हैं, अतरंगी तरकीबें

सर पे मालिश के जैसे है मनसूबे हर दिल के
उलझे बालों से लेकिन रास्ते है मंज़िल के
जेबों में रख ले यारा, कंघी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

हम कल से कल निपटेंगे, जो होगा देख लेंगे
हम टस से मस ना होंगे जो होगा देख लेंगे
ठण्डे पड़े जो हौंसले सेक लेंगे
हो हो चढ़ते सूरज को छू के सेक लेंगे
हो टेंशन-वेंशन क्या है बस माथे पे बल होते है
बेपरवाह मुस्कानों से ही मसले हल होते है
आज़मा ले आज़मा ले, चंगी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

बचपन से ज्ञान सुनते हैं, मत समझो लाइफ इज़ इज़ी
इतनी भी क्या है जल्दी, थोड़ा सा टेक इट इज़ी
माना फ्यूचर से उम्मीदें तो लगी हैं
हो क्यूँ ना जीयें जो आज में ज़िन्दगी है
हो मुश्किल के धब्बों को, जम के मेहनत से धो लेंगे
कमजोशी कैसी भैया हम सारे नल खोलेंगे
आज़मा ले आज़मा ले टंकी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

आधा इश्क - Aadha Ishq (Shreya Ghoshal, Band Baaja Baraat)

$
0
0
Movie/Album: बैंड बाजा बारात (2010)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल

नमकीन सी बात है, हर नयी सी बात में
तेरी खुशबू चल रही, है जो मेरे साथ में
हलका हलका रंग बीते कल का
गहरा गहरा कल हो जायेगा, हो जायेगा
आधा इश्क, आधा है, आधा हो जायेगा
कदमो से मीलों का वादा हो जायेगा

बेशुमार रातें, बेहिसाब बातें
पास आते-आते गुम हो जाते हैं
बेख़ुदी में ढल के, बेकली में जल के
सौ हज़ार यादें नम हो जाती हैं
फीका-फीका पल बीते कल का
महका-महका कल हो जायेगा, हो जायेगा
आधा इश्क, आधा है...

इंतज़ार सा है, इम्तेहान सा है
इत्मिनान सा है, क्या है ना जाने
इतरा रही है, इब्तिदा हुई है
इन्तिहाँ हुई है कैसे ना जाने
छलका-छलका पल बीते कल का
ठहरा-ठहरा कल हो जायेगा, हो जायेगा
आधा इश्क, आधा है...

चना जोर गरम - Chana Jor Garam (Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Nitin Mukesh, Kranti)

$
0
0
Movie/Album: क्रांति (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: संतोष आनंद
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, नितिन मुकेश

दुनिया के हों लाख धरम पर अपना एक करम
चना जोर गरम
चना जोर गरम, बाबू मैं लाई मज़ेदार
चना जोर गरम
चना जोर गरम, बाबू मैं लाया मज़ेदार
चना जोर गरम

मेरा चना बना है आला
जिसमें डाला गरम-मसाला
इसको खाएगा दिलवाला
चना जोर गरम...

मेरा चना खा गया गोरा
खा के बन गया तगड़ा घोड़ा
मैंने पकड़ के उसे मरोड़ा
मार के टंगड़ी उसको तोड़ा
चना जोर गरम...

मेरे चने की आँख शराबी, शराबी
इसके देखो गाल गुलाबी, गुलाबी
इसका कोई नहीं जवाबी
जैसे कोई कुड़ी पंजाबी
नाचे छनन-छनन, नाचे छनन-छनन
कोठे चढ़ के तैनू पुकाराँ सुन ले मेरे बलम
चना ज़ोर गरम...

मेरा चना खा गए गोरे, गोरे
जो गिनती में थे थोड़े
फिर भी मारें हमको कोड़े
लाखों कोड़े टूटे फिर भी टूटा न दम-खम
चना ज़ोर गरम...

मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
ये दुश्मन है ख़ुदगर्ज़ी का
सर क़फ़न बाँध के निकला है
दीवाना है ये पगला है
अपनों से नाता जोड़ेगा
ग़ैरों के सर को फोड़ेगा
अपना ये वचन निभाएगा
माटी का कर्ज़ चुकाएगा
मिट जाने को मिट जाएगा
आज़ाद वतन कर जाएगा
न तो चोरी है, न तो डाका है
बस ये तो एक धमाका है
धमाके में आवाज़ भी है
एक सोज़ भी है, एक साज़ भी है
समझो तो बात ये साफ़ भी है
और न समझो तो राज़ भी है
अपनी धरती अपना है गगन
ये मेरा है, मेरा है वतन
इस पर जो आँख उठाएगा
ज़िन्दा दफ़नाया जाएगा
मेरा चना है..
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live


Latest Images